करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़:25 अप्रैल 2021
The Ultimate Learner प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स MCQs क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1.विश्व धरोहर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 20 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 10 मई
d. 18 अप्रैल
2.एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में (53 किलोग्राम भारवर्ग) में निम्न में से किस स्टार पहलवान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है?
a. विनेश फोगाट
b. गीता फोगाट
c. साक्षी मलिक
d. रितु फोगाट
3.राष्ट्रीय लोक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 21 अप्रैल
c. 15 मार्च
d. 20 मई
4.किस राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. छत्तीसगढ़
d. महाराष्ट्र
5.प्रियंका मोहिते नेपाल की किस चोटी को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं है?
a. माउंट एवरेस्ट
b. कंचनजंगा
c. माउंट अन्नपूर्णा
d. मकालू एवरेस्ट
6.केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों की बीमा योजना को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
a. दो वर्ष
b. तीन वर्ष
c. एक वर्ष
d. चार वर्ष
7.अंग्रेजी भाषा दिवस (English Language Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 25 जुलाई
c. 15 अप्रैल
d. 23 अप्रैल
8.विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश को COVID-19 महामारी रिकवरी और नौकरियों के लिए 250 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. बांग्लादेश
b. चीन
c. रूस
d. जापान
9.इटली ने हाल ही में किस देश में पहला “मेगा फूड पार्क” लांच किया जिसमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
10.किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस, इसी वर्ष अक्तूबर माह में अपने ‘लूनर 25’ मिशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है?
a. चीन
b. रूस
c. जापान
d. भारत
उत्तर-
1.d. 18 अप्रैल
विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है. इस बार वर्ल्ड हेरिटेज डे 2021 की थीम 'Complex Pasts : Diverse Futures है. विश्व धरोहर दिवस मनाने का महत्व इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि इसका मकसद सांस्कृतिक-ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासतों को संरक्षित करना और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है.
2.a. विनेश फोगाट
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में (53 किलोग्राम भारवर्ग) में स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. विनेश ने फाइनल में ताइपे की मेंग ह्सआन हसिह के खिलाफ 6-0 की बढ़त हासिल करने के बाद उसे पूरी तरह से चित कर दिया. इस प्रतियोगिता में ताइपे की इस खिलाड़ी पर विनेश की यह दूसरी जीत है. विनेश फोगाट एक भारतीय पहलवान हैं. वे हरियाणा के भिवानी ज़िले से आती हैं.
3.b. 21 अप्रैल
प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन उन लोक सेवकों को समर्पित है जो कि देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं, साथ ही नीति निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को उनके द्वारा वर्षभर में किए गए असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है.
4.c. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 अप्रैल, 2021 को COVID-19 के मामलों में वृद्धि के कारण आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) लागू कर दिया है. इस ESMA आदेश के तहत, कोई भी व्यक्ति आवश्यक सेवाओं में काम करने से मना नहीं कर सकता है. यह ESMA आदेश सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों और स्वच्छता श्रमिकों के साथ-साथ राज्य के सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य सभी स्वास्थ्य पेशेवरों पर लागू होता है.
5.c. माउंट अन्नपूर्णा
दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा को फतह कर प्रियंका मोहिते ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आपको बता दें कि माउंट अन्नपूर्णा की चोटी पर पहुंचने वाली प्रियंका मोहिते भारत की पहली महिला बन गई हैं. अन्नपूर्णा पर्वतसमूह उत्तर-मध्य नेपाल के हिमालय में स्थित है जिसमें 8,000 मीटर (26,000 फीट) से अधिक की एक चोटी शामिल है तथा 7,000 मीटर से अधिक तेरह चोटियाँ, और 6,000 मीटर से अधिक सोलह चोटियाँ शामिल है.
6.c. एक वर्ष
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ रहे हेल्थकेयर वर्कर्स को राहत प्रदान की है. सरकार ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए बीमा योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में पहली पंक्ति में खड़े हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए बीमा योजना लॉन्च की थी.
7.d. 23 अप्रैल
23 अप्रैल को हर साल अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 अप्रैल को विलियम शेक्सपियर की जन्म की तिथि और मृत्यु की तिथि दोनों को मनाने के लिए अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में चुना गया था. अंग्रेजी भाषा दिवस लोक सूचना विभाग की 2010 की पहल का नतीजा था, जिसने संगठन की 6 भाषाओं में से प्रत्येक के लिए भाषा दिवस स्थापित करने की मांग की थी.
8.a. बांग्लादेश
बांग्लादेश सरकार ने विश्व बैंक से 250 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, इससे अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने में मदद मिलेगी. इससे COVID-19 महामारी से तेजी से उबरने में भी मदद मिलेगी.
9.a. भारत
इटली ने हाल ही में भारत में पहला “मेगा फूड पार्क” लांच किया जिसमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं. यह देश में शुरू की गई पहली इतालवी-भारतीय खाद्य पार्क परियोजना है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कृषि और उद्योग के बीच इंटरेक्शन विकसित करना है. साथ ही, यह परियोजना क्षेत्र में कुशल प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी.
10.b. रूस
रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस, इसी वर्ष अक्तूबर माह में अपने ‘लूनर 25’ मिशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है. रूस का लूनर लैंडिंग मिशन ‘लूनर 25’ चंद्रमा की सतह के नीचे जमी बर्फ का अध्ययन करेगा, जिसे भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा एक संसाधन के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा.