भूगोल
माओरी जनजातिका निवास कहाँ है? उत्तर – न्यूजीलैण्ड मेंतुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ है? उत्तर – कृष्णा नदी कीछोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है? उत्तर – पारसनाथभारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है? उत्तर – इन्दिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) परियोजनाभाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – गोविन्द सागर के नाम सेकिस ग्रह केा लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है? उत्तर – मंगल (Mars) कोउत्तरी अमेरिका में स्थित ‘माउण्ट मैकिले’ किस पर्वत की चोटी है? उत्तर – रॉकीज कीनीदरलैण्ड में समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – पोल्डर के नाम सेलन्दन किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – टेम्स नदी के तट परभारत की सर्वाधिक गहरी खान कौन सी है? उत्तर – कोलार की खानभारतीय अन्तरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) कहाँ स्थित है? उत्तर – बंगलौर मेंकिस देश के घास के मैदान पम्पास कहलाते हैं? उत्तर – अर्जेन्टीना केदेश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय किस नगर में स्थित है? उत्तर – पुणे मेंमचकुण्ड जलविद्युत परियोजना किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है – उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश काउत्तर प्रदेश हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन सा है? उत्तर – नन्दा देवीभारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौनसा है? उत्तर – महाराष्ट्रब्लैक हिल, ब्लू पर्वत तथा ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है? उत्तर – अमेरिका मेंवृहत ज्वार उस समय आता है, जब? उत्तर – पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी रेखा में होते हैं।दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है? उत्तर – ब्राजीलमंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमाकरने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं? उत्तर – क्षेद्रग्रह (Asteroids)अलमाटी बाँध किस नदी पर है? उत्तर – कृष्णा नदी परजवाहर सागर, राणाप्रताप सागर और गांधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है? उत्तर – चम्बल नदी परजोजिला दर्रा किन-किनको जोड़ता है? उत्तर – लेह और श्रीनगर कोएस्किमों लोगों द्वारा टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ की सहायता से बनाए गए अर्ध गोलाकार आवासों को क्या कहा जाता है? उत्तर – इग्लूनदियों के ज्वारनदमुख में कीचड़ वाले किनाराके के साथ-साथ हल्की-हल्की जैतून रंग की वनस्पति और श्वसन मूल वाले ज्वारीय वन को क्या कहा जाता है? उत्तर – गरान (मैग्रोव)बुम्ब कूप कहाँ पाए जाते है? उत्तर – अवसादी शैल मेंहूवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है? उत्तर – कोलोरेडो‘वेस्ट बैंक’ नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है? उत्तर – जॉर्डनविश्व का सबसे शान्त सीमा रेखा के रूप में मानी जाने वाली 490समानान्तर अक्षांश रेखा किन दो देशों को अलग करती है? उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडाओबरा परियोजना (Obra Project) किस राज्य की ताप विद्युत परियोजना है? उत्तर – उत्तर प्रदेश