Reasoning Practice Set-13

 



प्रश्‍न (1) किसी वृद्ध व्‍यक्ति की तरु संकेत करते हुए कुणाल कहता है, ''उनका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है''। वृद्ध व्‍यक्ति कुणाल से किस प्रकार सम्‍बंधित है।
(A) भाई
(B) चाचा
(C) पिता
(D) दादा
उत्‍तर - पिता।



प्रश्‍न (2) एक संयुक्‍त परिवार में, राहुल आदित्‍य का बेटा है, आदित्‍य की बहन गीतिका का पुत्र वात्‍सल्‍य और पुत्री सुरभि है। नानु वात्‍सल्‍य का मामा है तो राहुल वात्‍सल्‍य का क्‍या लगता है।
(A) भाई
(B) साला
(C) भांजा
(D) ममेरा भाई
उत्‍तर - ममेरा भाई।



प्रश्‍न (3) रीता की ओर इशारा करते हुए निखिल ने कहा, ''मै उनकी माँ के बेटे का इकलौता बेटा हूँ। रीता का निखिल से क्‍या संबंध है।
(A) आंटी
(B) भतीजी
(C) माँ
(D) कजिन
उत्‍तर - आंटी।



प्रश्‍न (4) एक तस्‍वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा,''वह मेरे ससुर के इकलौते पोते की पत्‍नी के ससुर है।'' वह आदमी, उस महिला से कैसे संबंधित है।
(A) पुत्र
(B) पति
(C) कजिन
(D) भतीजा
उत्‍तर - पति।



प्रश्‍न (5) वरूण कहता है, यह लड़की मेरी माता के पोते की पत्‍नी है। वरूण उस लड़की का कौन है।
(A) पिता
(B) दादा
(C) पति
(D) ससुर
उत्‍तर - ससुर।



प्रश्‍न (6) पता लगाइये की आलम नूर जहाँ के कैसे सम्‍बंधित है, यदि वह कहता है।
''नूर जहॉ मेरी माता के पोते की पत्‍नी है।''

(A) पिता
(B) दादा
(C) पति
(D) ससुर
उत्‍तर - ससुर ।



प्रश्‍न (7) राकेश के पिता की बहन के पुत्र की एकमात्र बहन उसकी क्‍या है।
(A) भाभी
(B) बहन
(C) माँ
(D) फुफेरी बहन
उत्‍तर - फुफेरी बहन।



प्रश्‍न (8) एक महिला की ओर इशारा करते हुए, एक लड़की ने कहा, ''वह मेरे पिता के इकलौते पुत्र की दादी की बहु है।'' वह महिला उस लड़की से कैसे सम्‍बधित है।
(A) भाभी
(B) माँ
(C) चाची
(D) सास
उत्‍तर - माँ ।



प्रश्‍न (9) यदि X,Y के पुत्र के पुत्र का भाई है। तो X,Y से किस प्रकार सम्‍बंधित है।
(A) पुत्र
(B) भाई
(C) भतीजा
(D) पोता
उत्‍तर - पोता।



प्रश्‍न (10) A,B की बहन है। C,D का भाई है। D,A की बहन है। B,D से कैसे संबंधित है।
(A) भाई
(B) भाई या बहन
(C) बहन
(D) अपर्याप्‍त डेटा
उत्‍तर - भाई या बहन ।



प्रश्‍न (11) एक महिला की तस्‍वीर की ओर इंगित करते हुए राजीव कहता है, ''उसकी माँ को सिर्फ एक ही नाती है जिसकी माँ मेरी पत्‍नी है।'' तस्‍वीर वाली महिला रजीव से किस प्रकार सम्‍बंधित है।
(A) चचेरी बहन
(B) पत्‍नी
(C) बहन
(D) पुत्री
उत्‍तर - पत्‍नी।



प्रश्‍न (12) कैलाश ने एक वृद्ध व्‍यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, ''उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है''। कैलाश का उस वृद्ध व्‍यक्ति से क्‍या रिश्‍ता है।
(A) भाई
(B) चाचा
(C) पिता
(D) दादा
उत्‍तर - पिता।



प्रश्‍न (13) सीता अशोक की भतीजी है। अशोक की माता लक्ष्‍मी है। कल्‍याणी लक्ष्‍मी की माता है। कल्‍याणी का पति गोपाल है। पार्वती गोपाल की सास है। सीता का गोपाल से क्‍या संबंध है।
(A) पड़पोते की बेटी है
(B) गोपाल सीता का पिता है
(C) सीता गोपाल की पड़पोती है।
(D) नातिन/पोती
उत्‍तर - सीता गोपाल की पड़पोती है।



प्रश्‍न (14) मीरा सचिन की पत्‍नी है। सचिन की बहन शारदा है और वह अर्जुन की पत्‍नी है। अरूण शारदा का बेटा है। अर्जुन मीरा का भाई है। सोनाली अर्जुन की बेटी है। अरूण सोनाली का क्‍या है।
(A) पिता
(B) भाई
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) चाचा
उत्‍तर - भाई।



प्रश्‍न (15) उसे चुनिए जो अन्‍य तीन से भिन्‍न है।
(A) BFJQ
(B) RUZG
(C) GJOV
(D) ILQX
उत्‍तर - BFJQ !



प्रश्‍न (16) छह खिलोने देखने में एक जैसे है लेकिन उनमें से एक का वजन कम है। कम से कम बार तराजू का प्रयोग करके उसका पता करना है। यह बातइये की तराजू का प्रयोग कम से कम कितनी बार करना होगा।
(A) 1 बार
(B) 2 बार
(C) 3 बार
(D) 3 बार से अधिक
उत्‍तर - 2 बार।



प्रश्‍न (17) एक टोकरी में कुछ फूल है और हर मिनट बाद वे दुगने हो जाते है। 30 मिनट बाद टोकरी भर जाती है, तो कितने मिनट बाद टोकरी आधी भरी हुई थी।
(A) 15 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 29 मिनट
(D) 12 मिनट
उत्‍तर - 29 मिनट ।



प्रश्‍न (18) यदि वर्ष का प्रथम दिन (एक अधिवर्ष के अलावा) सोमवार था, तो वर्ष का आखिरी दिन कौन सा था।
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
उत्‍तर - सोमवार।



प्रश्‍न (19) यदि बीते हुए कल से पहले का दिन शुक्रवार था, तो आने वाले कल के दो दिन बाद कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (20) अनिल किसी स्‍थान पर शुक्रवार को पहुंचा। उसे पता चला की वह नियत दिन से तीन दिन पहले आ गया है। यदि वह वहां अगले रविवार को पहुंचता तो वह कितने दिन बाद या पहले पहुंचता।
(A) एक दिन पहले
(B) एक दिन बाद
(C) दो दिन बाद
(D) दो दिन पहले
उत्‍तर - एक दिन पहले।




Previous Post Next Post