प्रश्न (1) एक लडकी एक लडके की ओर इशारा करते हुए कहती है कि वह उसके चाचा के पिता की बेटी का पुत्र है। उस लड़के का उस लड़की से क्या सम्बन्ध है।
(A) फुफेरा भाई
(B) पुत्र
(C) चाचा
(D) भतीजा
उत्तर - फुफेरा भाई।
प्रश्न (2) यदि कमल कहता है कि ''रवि की माँ मेरी माँ की एक मात्र पुत्री है।'' तो कमल का रवि से क्या सम्बन्ध है।
(A) दादा
(B) मामा
(C) पिता
(D) भाई
उत्तर - मामा।
प्रश्न (3) एक फोटो में एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक स्त्री कहती है कि ''इसके भाई का पिता मेरे दादा का एकलौता पुत्र है।'' वह स्त्री उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है।
(A) माता
(B) चाची
(C) बहन
(D) पुत्री
उत्तर - बहन।
प्रश्न (4) अनिल रोहित के बारे में बताते हुए कहता है कि ''उसके पिता की पत्नी के इकलौते भाई का पुत्र है'' रोहित का अनिल से क्या सम्बन्ध है।
(A) ममेरा भाई
(B) पुत्र
(C) चाचा
(D) भाई
उत्तर - ममेरा भाई।
प्रश्न (5) एक व्यक्ति एक फोटो की ओर इशारा करते हए कहता है कि ''ये फोटो में जो महिला है। वह मेरे भाँजे की नानी है।'' उस महिला का उस व्यक्ति की इकलौती बहन से क्या सम्बन्ध है।
(A) कजिन
(B) बहन
(C) माता
(D) सास
उत्तर - माता।
प्रश्न (6) एक फोटो की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है कि ''इस व्यक्ति के पुत्र की बहन मेरी सास है।'' उस महिला के पति का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है।
(A) नातिन
(B) पुत्र
(C) दामाद
(D) भतीजा
उत्तर - नातिन।
प्रश्न (7) एक फोटो की ओर इशारा करते हुए एक महिला प्रमोद से कहती है कि ''मैं इस महिला की इकलौती पुत्री हूँ तथा उसका पुत्र तुम्हारा मामा है''। उस महिला का प्रमोद के पिता से क्या सम्बन्ध है।
(A) भाभी
(B) पत्नी
(C) चाची
(D) माता
उत्तर - पत्नी।
प्रश्न (8) अमित कहता है कि ''यह लड़की मेरी माँ के पौत्र की पत्नी है''। अमित का उस लड़की से क्या सम्बन्ध है।
(A) भाई
(B) दादा
(C) पति
(D) ससुर
उत्तर - ससुर।
प्रश्न (9) राम की ओर इशारा करते हुए श्याम कहता है कि ''मैं इसके पिता के पुत्रीं में से किसी एक पुत्र का इकलौता पुत्र हूँ।
(A) भतीजा
(B) चाचा
(C) पिता या चाचा
(D) पिता
उत्तर - पिता या चाचा।
प्रश्न (10) एक कूट भाषा में LOUD को JQSF लिखा जाता है तो निम्नलिखित में से किस शब्द को उसी कूट भाषा में PKQG लिखा जायेगा।
(A) RISE
(B) ROPE
(C) ROAD
(D) RICE
उत्तर - RISE !
प्रश्न (11) एक निश्चित कूट भाषा में SPIDER को PSDIRE लिखा जाता है उसी कूट भाषा में COMMON को कैसे लिखा जायेगा।
(A) OCOMMO
(B) OCMMNO
(C) OCMOMN
(D) OCMMON
उत्तर - OCMMNO !
प्रश्न (12) एक कूट भाषा में यदि BOMBAY को MYMYMY लिखा जाता है उसी कूट भाषा में TAMILNADU को कैसे लिखा जायेगा।
(A) TIATIATIA
(B) MNUMNUMNU
(C) IATIATIAT
(D) ALDALDALD
उत्तर - MNUMNUMNU !
प्रश्न (13) एक निश्चित कूट भाषा में DECEMBER को ERMBCEDE लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ERMBVENO निम्न में से किसका कोड होगा।
(A) BERNOVEM
(B) NOVEMBER
(C) EMBERNOV
(D) NOVBEREM
उत्तर - NOVEMBER !
प्रश्न (14) एक निश्चित कूट भाषा में MOTHER को ONHURE लिखा जाता है उसी कूट भाषा में ANSWER को कैसे लिखा जायेगा।
(A) NBXSSE
(B) NBWRRF
(C) MAVSPE
(D) NBWTRF
उत्तर - NBWTRF!
प्रश्न (15) एक निश्चित कूट भाषा में OPERATION को NODQBUJPO लिखा जाता है उसी कूट भाषा में INVISIBLE को कैसे लिखा जायेगा।
(A) HMUHTJCMF
(B) HMUHTHAKD
(C) JOWJTHAKD
(D) JOWJTJCMF
उत्तर - HMUHTJCMF !
प्रश्न (16) एक निश्चित कूट भाषा में GRASP को BMVNK लिखा जाता है उसी कूट भाषा में CRANE को कैसे लिखा जायेगा।
(A) FUDQH
(B) HWFSJ
(C) GVERI
(D) XMVIZ
उत्तर - XMVIZ !
प्रश्न (17) एक निश्चित कूट भाषा में SWITCH को TVJSDG लिखा जाता है उसी कूट भाषा में CQFZE को कैसे लिखा जायेगा।
(A) BARED
(B) BRAED
(C) BREAD
(D) BRADE
उत्तर - BREAD !
प्रश्न (18) एक निश्चित कूट भाषा में MIND को KGLB लिखा जाता है तथा ARGUE को YPESC लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में DIAGRAM को कैसे लिखा जायेगा।
(A) BGYEPYK
(B) BGYPYEK
(C) GLPEYKB
(D) LKBGYPK
उत्तर - BGYEPYK !
प्रश्न (19) एक निश्चित कूट भाषा में LUTE को MUTE लिखा जाता है तथा FATE को GATE लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में BLUE को कैसे लिखा जायेगा।
(A) CLUE
(B) GLUE
(C) FLUE
(D) SLUE
उत्तर - CLUE !
प्रश्न (20) एक निश्चित कूट भाषा में GERMINATION को IMGRENNOAIT लिखा जाता है उसी कूट भाषा में ESTABLISHED को कैसे लिखा जायेगा।
(A) BEATSLDEIHS
(B) BAETSLEDIHS
(C) BATESLDEIHS
(D) BAETSLDEIHS
उत्तर - BAETSLDEIHS !