Reasoning Practice Set-4

 



प्रश्‍न (1) 12 घंटे में घड़ी के बजने की संख्‍या।
(A) 12 बार
(B) 100 बार
(C) 78 बार
(D) 23 बार
उत्‍तर - 78 बार ।



प्रश्‍न (2) 21 वीं सदी का प्रथम दिन कौन सा होगा।
(A) बुधवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
उत्‍तर - सोमवार।



प्रश्‍न (3) निम्‍न में से कौन सा बार शताब्‍दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है।
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (4) यदि आगामी परसों रविवार है तो आगामी कल के दिन गत परसों का कौन सा बार होगा।
(A) गुरूवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (5) यदि अरूण उत्‍तर की ओर अभिमुख होकर सिर के बल खड़ा होता है तो उसका बायाँ हाथ किस दिशा की ओर होगा।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण-उत्‍तर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - पूर्व।



प्रश्‍न (6) एक घड़ी में 4:30 बजे है। यदि मिनट की सुई पूर्व की ओर है तो घण्‍टे की सुई किस दिशा में होगी।
(A) पूर्व
(B) उत्‍तर-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - उत्‍तर-पूर्व ।



प्रश्‍न (7) PROPERTY शब्‍द में अक्षरों के ऐसे कितने युग्‍म है जिनके बीच में उतने ही अक्षर है जितने वर्णक्षरों में है।
(A) 0
(B) 4
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - इनमें से कोई नहीं।



प्रश्‍न (8) शब्‍द PATH के अक्षरों को अलग-अलग कितनी तरह क्रमबद्ध किया जा सकता है।
(A) 12
(B) 24
(C) 34
(D) 67
उत्‍तर - 24।



प्रश्‍न (9) यदि NOTE को PQVG लिखा जाता है तो TIME कैसे लिखा जाएगा।
(A) VOKG
(B) VQOG
(C) VKOG
(D) VGKO
उत्‍तर - VKOG!



प्रश्‍न (10) यदि FAITH को KELVI लिखा जाए, तो CLOUD को किस प्रकार लिखा जाएगा।
(A) HEWRP
(B) HPRWE
(C) HPWRE
(D) HPERW
उत्‍तर - HPRWE!



प्रश्‍न (11) यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है, तब MAN को कैसे लिखा जाएगा।
(A) MAPNP
(B) NENP
(C) POLITICS
(D) PMPAPN
उत्‍तर - PMPAPN!



प्रश्‍न (12) यदि TABLE को GZYOV लिखा जाए, तो JUICE को कैसे लिखा जाएगा।
(A) HOFAD
(B) QFRXY
(C) QHZMT
(D) OFJZL
उत्‍तर - QFRXY!



प्रश्‍न (13) एक आदमी ने एक महिला से कहा, ''आपकी माताजी के पति की बहन मेरी बुआ है।'' महिला का उस आदमी से क्‍या संबंध है।
(A) मामी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) मौसी
उत्‍तर - बहन।



प्रश्‍न (14) महेश की माता ने महेश से कहा, ''मेरी माता का बेटा है जिसका पुत्र अच्‍युत का महेश के साथ क्‍या सम्‍बन्‍ध है।''
(A) मौसा
(B) भाई
(C) मामा
(D) ममेरा भाई
उत्‍तर - ममेरा भाई।



प्रश्‍न (15) सुबह के समय राम अपने घर आ रहा था। उसने देखा कि रिपोटर जो उसके सामने से आ रहा है की छाया उसके दायें पड़ रही है तो राम किस दिशा में जा रहा था।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्‍तर-पश्चिम
उत्‍तर - दक्षिण।



प्रश्‍न (16) 11 बजे से 1 बजे के मध्‍य अतिव्‍यापन कब होता है।
(A) ठीक बारह बजे
(B) 11:15
(C) ठीक एक बजे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - ठीक बारह बजे।



प्रश्‍न (17) घड़ी की दोनों सुइयाँ एक दिन में अधिकतम कितनी बार अतिव्‍यापन करेंगी।
(A) 7 बार
(B) 33 बार
(C) 9 बार
(D) 22 बार
उत्‍तर - 22 बार।



प्रश्‍न (18) दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है, घड़ी में सही समय क्‍या है।
(A) 8:45
(B) 3:45
(C) 6:45
(D) 9:08
उत्‍तर - 8:45



प्रश्‍न (19) यदि मास का 5 वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा।
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (20) प्रतिदिन प्रात: गोल गुंबज की परछाई बारा कमान के ऊपर पड़ती है ओर सांय को बारा कमान की परछाई ठीक गोल गुंबज पर पडती है। तो गोल गुंबज बारा कमान से किस दिशा में है।
(A) दक्षिण दिशा में
(B) पूर्व दिशा में
(C) उत्‍तर-पश्चिम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - पूर्व दिशा में।




Previous Post Next Post