SSC MTS Exam Complete Details-Notification, Syllabus, Admit Card, Answer Key & Result

SSC MTS Exam Complete Details-Notification, Syllabus, Admit Card, Answer Key & Result


SSC MTS Full Form

MTS Full Form – “MULTI TASKING STAFF” होता है और MTS Full Form in Hindi – “मल्टी टास्किंग स्टाफ” ही होता है।


SSC MTS क्या है ?

SSC MTS एग्जाम  प्रत्येक वर्ष एसएससी के द्वारा कराया जाता है। यह एग्जाम में प्रत्येक वर्ष लाखो बच्चे अपना भविष्य आजमाते है। इस लेख में मैं आपको SSC MTS के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु। साथ ही , इस वेबसाइट THE ULTIMATE LEARNER  के माध्यम से आप अच्छा तरह से  SSC MTS की तैयारी कर सकते है। 


MTS Ka Kya Kaam Hota Hai

ऊपर आपने जाना SSC MTS in hindi हम आपको नीचे MTS अधिकारी के कामों के बारे में बता रहे है आइये जानते है multi tasking staff in hindi के बारे में।

  • चौकीदारी या वार्ड ड्यूटी करना।
  • बिल्डिंग तथा उसके आस-पास के एरिया की साफ़-सफाई करना।
  • कार्यालय की सफाई करना।
  • फोटो-कॉपी करना तथा फैक्स करना।
  • पार्क, पौधों, कमरों का ध्यान रखना।
  • अगर आपके पास आईटीआई का डिप्लोमा है या उससे सम्बन्धित कोई योग्यता है तो उससे सम्बन्धित काम करना।
  • कमरों और फर्नीचर की सफाई करना।
  • साथ में कार्य कर रहे अधिकारी के द्वार दिए गए कार्यों को करना।


SSC MTS Ki Taiyari Kaise Kare

यदि आप भी SSC MTS Exam 2021 की तैयारी कर रहे है तो निचे बताई गयी mts course और अन्य बातों का जरूर ध्यान रखे।


  • इस Exam में Reasoning से Question पूछे जाते है, एमटीएस परीक्षा में Reasoning Scoring Subject होता है। तो इसके लिए Reasoning के Question पर ज्यादा ध्यान दे। और उसके सवाल ज्यादा से ज्यादा हल करे।
  • गणित विषय पर ज्यादा ध्यान दे गणित के सवालों को हल करे।
  • अच्छी Books से पढाई करे तथा Coaching भी Join कर सकते है।
  • पिछले साल के Question Paper हल करे।
  • Time Limit में सवाल हल करने के लिए रोजाना अभ्यास करे।
  • General Knowledge और Current Affairs के लिए Daily News Paper पढ़े।

  • इसके आलावा आप हमारे वेबसाइट THE ULTIMATE LEARNER से बिलकुल फ्री में तैयारी कर सकते है। हमारे वेबसाइट पर एसएससी मत्स्य के लिए पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र तथा मॉडल पेपर भी मिल जायेंगे। साथ ही , सभी जरूरी चीजों की जानकारी भी समय-समय पर मिलती रहेगी जैसे - प्रवेश पत्र, विज्ञापन(नोटिफिकेशन),आंसर KEY,QUESTIONS पेपर तथा मॉडल पेपर सोलूशन्स के साथ। 

SSC MTS Eligibility 2021

यदि आप एमटीएस भर्ती 2021 में शामिल होना चाहते है तो उसके लिए आप में ये सभी योग्यताएं होना चाहिए तभी आप SSC MTS Recruitment 2021 की परीक्षा में बैठ पाएंगे।




SSC MTS Ke Liye Qualification

SSC MTS एग्जाम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है




MTS Ke Liye Age

SSC MTS Recruitment परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए जबकि कुछ आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है जिसके बारे में आपको आगे बताया गया है।

  • SC/ST – 5 वर्ष
  • OBC – 3 वर्ष
  • PH (Physical Handicapped)+General – 5 वर्ष से ऊपर
  • PH+OBC – 8 वर्ष से ऊपर
  • PH (SC/ST) – 10 वर्ष से ऊपर
  • Ex-Servicemen (OBC) – 3 वर्ष वर्ष से ऊपर
  • Ex-Servicemen (SC/ST) – 8 वर्ष से ऊपर


SSC MTS Exam Pattern

SSC MTS 2021 Recruitment परीक्षा 2 स्टेज में होती है:

  • State 1: पेपर-1 में Objective Type Question होते है। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है। जिसके लिए 90 मिनट का समय मिलता है तथा Visual Handicapped को 30 मिनट का समय Extra दिया जाता है।
  • Stage 2: पेपर-2 Paper Descriptive होता है। इसमें Short Essay/Letter In English Or Any Language Included In The 8th Schedule Of The Constitution (अंग्रेजी तथा किसी भी भाषा जो संविधान की 8वी अनुसूची में शामिल है में लघु निबंध/पत्र लेखन) करने के लिए दिया जाता है। यह पेपर 50 अंकों का होता है जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है तथा Visual Handicapped को 40 मिनट का समय दिया जाता है।


SSC MTS Ka Syllabus (Multi Tasking Staff Syllabus In Hindi)

अगर आप SSC MTS की तैयारी कर रहे है तो आपको MTS Ka Syllabus जरूर पता होना चाहिए क्योंकि इससे आपको तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी तथा इससे आपको यह पता चल जाता है की किस विषय से कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते है।

SSC MTS Syllabus:

Syllabusविषयअंक
SSC MTS English Language SyllabusEnglish writing ability, Vocabulary, Grammar, Synonyms and Antonyms Sentence structure, Sentence correction.25
SSC MTS General Reasoning SyllabusSimilarities & Differences, Space Visualization, Problem Solving, Analysis, Judgment, Decision Making, Visual Memory, Observation, Relationship Concepts, Non-Verbal Series, Figure Classification, Analytical Functions etc.25
SSC MTS Quantitative Aptitude SyllabusPercentage, Ratio and Proportion, Profit and Loss, Time and Distance, Time and Work Averages, Fundamental Use Of Tables and Graphs, Simple & Compound Interest, Discount, Number Systems, Arithmetical Number Series, Arithmetical Operations, Decimals and Fractions, Relationship between Numbers, Mensuration, etc.25
SSC MTS General Awareness SyllabusCurrent Affairs Indian Constitution, Inventions & Discoveries, Financial and Economic News, Booker and National Awards, Award-Winning Books, Awards and Honors, History, Culture, Science.25

SSC MTS Salary

7वे वेतनमान लागु होने के बाद सभी सरकारी पोस्ट के अधिकारीयों का वेतन 20% से बढ़ गया है। SSC में MTS का Grade Pay 1800 रुपये है, तथा Pay Scale 5200-20200 रुपये होता है।



MTS Recruitment 2021

यदि आप SSC की तैयारी कर रहे है तो आपने अभी तक SSC MTS 2021 Application Form भर दिया होगा जो 22 अप्रैल से शुरू हुए थे तथा MTS Last Date 29 मई 2021 थी आप इसकी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in से एमटीएस रिजल्ट, SSC MTS Ki Vacancy या SSC MTS Ke Form कब भरे जायेंगे, SSC MTS Admit Card कब आएगा आदि सभी SSC MTS Notification 2021 यहां से प्राप्त कर सकते है।


यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: SSC FULL DETAILS IN HINDI ! 

MTS Ka Form Kaise Bhare

SSC MTS Ka Form भरने के लिए आपको इसकी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा इसके बाद आपको इसमें मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है और अपने 10वीं12वीं व ग्रेजुएशन की मार्कशीट के साथ अन्य सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है। इसके अलावा आप किसी भी ऑनलाइन शॉप से SSC MTS Online, SSC MTS last date के बारे में जानकारी ले कर फॉर्म भर सकते है।



Conclusion:

तो दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आप SSC MTS में अपना करियर बना सकते है। ऊपर हमने आपको Multi Tasking Staff Kya Hai और multi tasking staff meaning in hindi तथा MTS Ka Kya Kaam Hota Hai के साथ-साथ एमटीएस सिलेबस, एमटीएस का फुल फॉर्म, क्वालिफिकेशन आदि सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से बता दिया है अब आपको इसकी तैयारी करने में समस्या नहीं होगी और हो सका तो आप फर्स्ट Attempt में ही SSC MTS की परीक्षा पास कर जाये। यदि आपके मन में SSC MTS Ka Question या कोई क्वेरी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, अगर आपको MTS Ke Bare Mein Jankari पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे, धन्यवाद!




Previous Post Next Post