SSC MTS Exam Pattern In Hindi
SSC MTS 2021 Recruitment परीक्षा 2 स्टेज में होती है:
- State 1: पेपर-1 में Objective Type Question होते है। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है। जिसके लिए 90 मिनट का समय मिलता है तथा Visual Handicapped को 30 मिनट का समय Extra दिया जाता है।
- Stage 2: पेपर-2 Paper Descriptive होता है। इसमें Short Essay/Letter In English Or Any Language Included In The 8th Schedule Of The Constitution (अंग्रेजी तथा किसी भी भाषा जो संविधान की 8वी अनुसूची में शामिल है में लघु निबंध/पत्र लेखन) करने के लिए दिया जाता है। यह पेपर 50 अंकों का होता है जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है तथा Visual Handicapped को 40 मिनट का समय दिया जाता है।
Conclusion:
तो दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आप SSC MTS में अपना करियर बना सकते है। ऊपर हमने आपको Multi Tasking Staff Kya Hai और multi tasking staff meaning in hindi तथा MTS Ka Kya Kaam Hota Hai के साथ-साथ एमटीएस सिलेबस, एमटीएस का फुल फॉर्म, क्वालिफिकेशन आदि सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से बता दिया है अब आपको इसकी तैयारी करने में समस्या नहीं होगी और हो सका तो आप फर्स्ट Attempt में ही SSC MTS की परीक्षा पास कर जाये। यदि आपके मन में SSC MTS Ka Question या कोई क्वेरी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, अगर आपको MTS Ke Bare Mein Jankari पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे, धन्यवाद!