Hindi Important Practice Set Part-1
प्रश्न 1- जो बहुत बात करता हो ।
उत्तर - वाचल ।
प्रश्न 2- जहॉ पहुँचा न जा सके ।
उत्तर - अगम ।
प्रश्न 3- हर काम को देर से करने वाला ।
उत्तर - दीर्घसूत्री ।
प्रश्न 4- जिसका भोजन दूध ही हो ।
उत्तर - दुग्धाहारी ।
प्रश्न 5- जिसके आर पार देखा जा सके ।
उत्तर - पारदर्शी ।
प्रश्न 6- दो पर्वतों के बीच की भूमि ।
उत्तर - उपत्यका ।
प्रश्न 7- बिना घर का ।
उत्तर - अनिकेत ।
प्रश्न 8- पुरूष एवं स्त्री का जोडा ।
उत्तर - दम्पती ।
प्रश्न 9- जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो ।
उत्तर - देशद्रोही ।
प्रश्न 10- जो शत्रु की हत्या करता हो ।
उत्तर - शत्रुघ्न ।
प्रश्न 11- क्रिया का मूल रूप क्या् कहलाता है।
उत्तर - धातु ।
प्रश्न 12- सर्वनाम के साथ प्रयुक्त होने वाली विभक्तियॉं होती है।
उत्तर - संश्लिष्ट ।
प्रश्न 13- हिन्दी में कारक चिन्ह कितने होते है।
उत्तर - 8 होते है।
जबकि संस्कृत भाषा में कारक चिन्ह 7 होते है।
प्रश्न 14- संज्ञा कितने प्रकार की होती है।
उत्तर - संज्ञा 5 प्रकार की होती है।
1. व्यवक्ति वाचक संज्ञा
2. जाति वाचक संज्ञा
3. भाव वाचक संज्ञा
4. समूह वाचक संज्ञा
5. द्वव्या वाचक संज्ञा
प्रश्न 15- वे शब्द जो विशेषण की भी विशेषता बतलाते है। उन्हे क्या कहते है।
उत्तर - प्रविशेषण ।
प्रश्न 16- सर्वनाम किसे कहते है।
उत्तर - सर्वनाम वे शब्द कहलाते है। जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग मे लाये जाते है।
जैसे – यह , वह , वे , उनका , इनका , इन्हे आदि
प्रश्न 17- सर्वनाम के कितने भेद होते है।
उत्तर - सर्वनाम के 6 भेद होते है।
1. पुरूषवाचक सर्वनाम
2. निश्चवयवाचक सर्वनाम
3. अनिश्चायवाचक सर्वनाम
4. प्रश्नावाचक सर्वनाम
5. संबंधवाचक सर्वनाम
6. निजवाचक सर्वनाम
प्रश्न 18- क्रिया किसे कहते है।
उत्तर - जिस शब्द – से किसी काम के करने या होने का बोध हो उसे क्रिया कहते है।
जैसे – खाना , हँसना , रोना , बैठना आदि
प्रश्न 19- क्रिया मुख्य रूप से कितने प्रकार की होती है।
उत्तर - मुख्य रूप से क्रिया 2 प्रकार की होती है।
1. अकर्मक क्रिया
2. सकर्मक क्रिया
प्रश्न 20- काल कितने प्रकार के होते है।
उत्तर - काल 3 प्रकार के होते है।
1. वर्तमान काल
2. भूतकाल
3. भविष्य काल
प्रश्न 21- 'श' व्यंजन का उच्चारण स्थान कौन सा है।
उत्तर - तालु ।
प्रश्न 22- 'व' वर्ण का उच्चारण स्थान कौन सा है ।
उत्तर - दन्त + ओष्ठ ।
प्रश्न 23- 'ड.' का उच्चारण स्थान क्या है।
उत्तर - कण्ठ ।
प्रश्न 24- 'क' वर्ण उच्चारण की दृष्टि से क्या है।
उत्तर - कंठ्य ।
प्रश्न 25- वर्ग के द्वितीय व चतुर्थ व्यंजन क्या कहलाते है।
उत्तर - महाप्राण ।
प्रश्न 26- 'ए' और 'ऐ' का उच्चारण स्थान है।
उत्तर - कंठतालु ।
प्रश्न 27- 'घ' का उच्चारण स्थान क्या है।
उत्तर - कंठ ।
प्रश्न 28- वर्ण के प्रथम, तृतीय व पंचम वर्ण क्या कहलाते है।
उत्तर - अल्पप्राण ।
प्रश्न 29- मात्रा के आधार पर हिन्दी स्वरों के दो भेद कौन से है।
उत्तर - हस्व और दीर्घ ।
प्रश्न 30- सर्वनाम के साथ प्रयुक्त्ा होने वाली विभक्तियॉ होती है ।
उत्तर - संश्लिष्ट ।
प्रश्न 31- 'शिक्षक विद्यार्थी को हिन्दी पढ़ाते है। वाक्य में क्रिया के किस रूप का प्रयोग हुआ है।
उत्तर - द्विकर्मक क्रिया ।
प्रश्न 32- 'मुझे' किस प्रकार का सर्वनाम है।
उत्तर - उत्तम पुरूष ।
प्रश्न 33- मानव शब्द का विशेषण बनेगा ।
उत्तर - मानवीय ।
प्रश्न 34- चिडि़या आकाश में उड़ रही है। उस वाक्य में उड़ रही क्रिया किस प्रकार की है।
उत्तर - अकर्मक ।
प्रश्न 35- पशु शब्द का विशेषण है।
उत्तर - पाशविक ।
प्रश्न 36- नेत्री शब्द का पुल्लिंग रूप है।
उत्तर - नेता ।
प्रश्न 37- उत्कर्ष का विशेषण क्या होगा ।
उत्तर - उत्कृष्ट ।
प्रश्न 38- काम का तत्सम रूप है।
उत्तर - कर्म ।
प्रश्न 39- दूध का तत्सम रूप क्या है।
उत्तर - दुग्ध ।
प्रश्न 40- प वर्ग का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता है।
उत्तर - ओष्ठ ।
प्रश्न 41- च, छ, ज, झ व्यंजन के उच्चारण को मुखांगो के व्यवहार के आधार पर क्या नाम दिया जाता है।
उत्तर - तालव्य ।
प्रश्न 42- मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है।
उत्तर - उत्तम पुरूष सर्वनाम ।
प्रश्न 43- वह धीरे धीरे आ रहा है। वाक्य अव्यय के किस भेद के अन्तर्गत आता है।
उत्तर - क्रिया विशेषण ।
प्रश्न 44- मानव शब्द से विशेषण बनेगा ।
उत्तर - मानवीय ।
प्रश्न 45- चिडि़या आकाश में उड़ रही है। इस वाक्य में उड़ रही क्रिया किस प्रकार की है।
उत्तर - अकर्मक ।
प्रश्न 46- बुढ़ापा भी एक प्रकार का अभिशाप है। इस वाक्य में बुढापा शब्द की संज्ञा का भेद बताइए ।
उत्तर - भाववाचक संज्ञा ।
प्रश्न 47- आलस्य शब्द का विशेषण क्या है।
उत्तर - आलसी ।
प्रश्न 48- प्रवृत्ति का विलोम शब्द है।
उत्तर - निवृत्ति ।
प्रश्न 49- अंतरंग का विलोम शब्द है।
उत्तर - बहिरंग ।
प्रश्न 50- गुप्त का विलोम शब्द है।
उत्तर - प्रकट ।
प्रश्न 51- सामिष का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आमिष ।
प्रश्न 52- गमन का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आगमन ।
प्रश्न 53- सम्मुख का विलोम शब्द है।
उत्तर - विमुख ।
प्रश्न 54- सुकाराथ का विलोम शब्द है।
उत्तर - अकारथ ।
प्रश्न 55- अगानत का विलोम शब्द है।
उत्तर - आगत ।
प्रश्न 56- उपमान का विलोम शब्द है।
उत्तर - उपमेय ।
प्रश्न 57- मौन का विलोम शब्द है।
उत्तर - मुखर ।
प्रश्न 58- .............. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है।
उत्तर - एकांगी ।
प्रश्न 59- गांधी जी के अनुसार अत्याचार का उत्तर ................ से देना ही मनुष्यता है।
उत्तर - सदाचार ।
प्रश्न 60- श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए ............... बन गया ।
उत्तर - वरदान ।
प्रश्न 61- सत्य बोलो मगर कटु सत्य मत बोलो । किस प्रकार का वाक्य है।
उत्तर - संयुक्त्ा वाक्य ।
प्रश्न 62- जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। यह वाक्य किस प्रकार का है।
उत्तर - मिश्रित वाक्य ।
प्रश्न 63- यथासंभव अपना गृहकार्य शाम तक पूरा कर लो । मे वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - विधिवाचक ।
प्रश्न 64- हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना मदनमोहन मालवीय ने की थी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - कर्तृवाच्य ।
प्रश्न 65- व्यवहार में तुम बिलकुल वैसे ही हो, जैसे तुम्हारे पिताजी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - मिश्र वाक्य ।
प्रश्न 66- हम अपनी संस्कृति के बारे में कितना जानते है। में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - प्रश्नवाचक ।
प्रश्न 67- क्रिया के होने का समय तथा उसकी पूर्णता और अपूर्णता का बोध किससे होता है।
उत्तर - काल से ।
प्रश्न 68- मैने गीता पढ़ी वाक्य में वर्तमान काल का कौन सा भेद है।
उत्तर - सामान्य वर्तमान ।
प्रश्न 69- वाक्य में जो शब्द काम करने के अर्थ में आता है। उसे कहते है।
उत्तर - कर्त्ता ।
प्रश्न 70- मै खाना खा चुका हूँ । इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।
उत्तर - पूर्ण भूत ।
प्रश्न 71- क्रिया के साधन को बताने वाला शब्द कहलाता है।
उत्तर - करण कारक ।
प्रश्न 72- से विभक्ति किस कारक की है।
उत्तर - करण ।
प्रश्न 73- अपादान कारक की विभक्त्िा है।
उत्तर - से, अलग ।
प्रश्न 74- वह चटाई पर बैठा है। इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण कारक ।
प्रश्न 75- मोहन घोड़े से गिर पड़ा । इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अपादन कारक ।
प्रश्न 76- वृक्ष से पत्ते गिरते है। इस वाक्य में इस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - अपादान ।
प्रश्न 77- के लिए किस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - सम्प्रदान ।
प्रश्न 78- कारक के कितने भेद होते है।
उत्तर - 8 ।
प्रश्न 79- जलमग्न में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण ।
प्रश्न 80- जलधारा में कारक होगा ।
उत्तर - संबंध ।
प्रश्न 81- देवेन्द्र में कौन सी सन्धि है।
उत्तर - गुण ।
प्रश्न 82- निस्सार का सही सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - नि: + सार ।
प्रश्न 83- गिरीश का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - गिरि + ईश ।
प्रश्न 84- (अ + नि + आय) के मेल से कौन सा शब्द बनेगा ।
उत्तर - अन्याय ।
प्रश्न 85- परिच्छेद में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 86- निश्चल में कौन सी संधि है।
उत्तर - विसर्ग ।
प्रश्न 87- जगन्नाथ में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 88- अत्याचार का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - अति + आचार ।
प्रश्न 89- सन्तोष का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सम् + तोष ।
प्रश्न 90- सप्तर्षि का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सप्त + ऋषि ।
प्रश्न 91- प्रत्येक में कौन सी समास है।
उत्तर - अव्ययीभाव समास ।
प्रश्न 92- विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 93- देशांतर में समास है।
उत्तर - कर्मधाराय ।
प्रश्न 94- रामानुज में समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 95- वनवास में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 96- नीलकमल में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 97- अनायस में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 98- लोकप्रिय शब्द में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 99- कन्यादान में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 100- चौराहा में समास है।
उत्तर - द्विगु समास ।
प्रश्न 101- महीश का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - मही + ईश ।
प्रश्न 102- शुभेच्छा का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - शुभ + इच्छा ।
प्रश्न 103- भानूदय का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - भानु + उदय ।
प्रश्न 104- नवोढ़ा का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - नव + ऊढ़ा ।
प्रश्न 105- पावक का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - पौ + अक ।
प्रश्न 106- दुश्चरित्र का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - दु: + चरित्र ।
प्रश्न 107- मृगेन्द्र का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - मृग + इन्द्र ।
प्रश्न 108- सुरेन्द्र का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सुर + इन्द्र ।
प्रश्न 109- सदाचार का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सत् + आचार ।
प्रश्न 110- महेन्द्र का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - महा + इन्द्र ।
प्रश्न 111- हैदराबाद में कौन सी समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 112- रामकहानी में कौन सी समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 113- चन्द्रमौलि में कौन सी समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 114- मंदबुद्धि में कौन सी समास है।
उत्तर - कर्मधाराय समास ।
प्रश्न 115- नीलगाय में कौन सी समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 116- प्रतिमान में कौन सी समास है।
उत्तर - अव्ययीभाव समास ।
प्रश्न 117- नरसिंह में कौन सी समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 118- शाखामृग में कौन सी समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 119- वीणापाणि में कौन सी समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 120- नवयुवक में कौन सी समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 121- विज्ञान शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - वि ।
प्रश्न 122- निर्वाह शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - निर् ।
प्रश्न 123- प्रतिकूल शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - प्रति ।
प्रश्न 124- चिरायु शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - चिर् ।
प्रश्न 125- संस्कार शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - सम् ।
प्रश्न 126- बेइन्साफ शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - बे ।
प्रश्न 127- प्रत्युत्पन्नमति शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - प्रति ।
प्रश्न 128- प्रतिकूल शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - प्रति ।
प्रश्न 129- सदाचार शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - सत् ।
प्रश्न 130- आदेश शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है।
उत्तर - आ ।
प्रश्न 131- धुंधला शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - ला ।
प्रश्न 132- दोषहर्ता शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - हर्ता ।
प्रश्न 133- अनुज शब्द को सत्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेगें।
उत्तर - आ ।
प्रश्न 134- घुमक्कड़ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - अक्कड़ ।
प्रश्न 135- ऊँचाई शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - आई ।
प्रश्न 136- जेठानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - आनी ।
प्रश्न 137- प्राचीन शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - ईन ।
प्रश्न 138- भगोड़ा शब्द में कौन सा प्रत्यय है।
उत्तर - ओड़ा ।
प्रश्न 139- कब्रिस्तान शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - इस्तान ।
प्रश्न 140- यादव शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर - व ।
प्रश्न 141- जिन शब्दों के अन्त में ‘अ’ आता है, उन्हें क्या कहते है।
उत्तर - अकारांत कहते है।
प्रश्न 142- हिन्दी वर्ण माला में अयोगवाह वर्ण कौन से है।
उत्तर - अं , अ: वर्ण अयोगवाह वर्ण है ।
प्रश्न 143- हंस मे लगा ( ं ) चिन्ह कहलाता है।
उत्तर - अनुस्वार
प्रश्न 144- चॉद शब्द में लगा ( ँ ) चिन्ह कहलाता है।
उत्तर - अनुनासिक ।
प्रश्न 145- भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है।
उत्तर - वर्ण ।
प्रश्न 146- जिन शब्दों में किसी प्रकार का विकार या परिवर्तन नही होता, उसे क्या कहते है।
उत्तर - तत्सम ।
प्रश्न 147- कार्य के होने का बोध कराने वाले शब्द को क्या् कहते है।
उत्तर - क्रिया कहते है।
प्रश्न 148- भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान किससे होता है।
उत्तर - व्याकरण से होता है।
प्रश्न 149- विशेषण जिस शब्द की विशेषता बताते है, उसे क्या कहते है।
उत्तर - विशेष्ये ।
प्रश्न 150- हिन्दी में लिंग का निर्धारण किस से होता है।
उत्तर - संज्ञा से ।