Hindi Important Model Set
प्रश्न 1 – निम्नलिखित में से अयोगवाह है।
(a) विसर्ग(b) महाप्राण
(c) संयुक्त व्यंजन
(d) अल्पप्राण
उत्तर – विसर्ग ।
प्रश्न 2 – किस क्रमांक में ‘’ ई ‘’ स्वर का सही उच्चारण स्थान है।
(a) कण्ठ
(b) तालु
(c) ओष्ठ
(d) मूर्धा
उत्तर – तालु ।
प्रश्न 3 – व्यंजन वर्गीकरण की दृष्टि से ‘ ल ‘ व्यंजन किस वर्ण भेद में रखा जायेगा ।
(a) मूर्धन्य
(b) वत्स्र्य
(c) कंठ्य
(d) दंत्य
उत्तर – वत्स्र्य ।
प्रश्न 4 – ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है।
(a) क् + ष
(b) क् + च
(c) क् + छ
(d) क् + श
उत्तर – क् + ष ।
प्रश्न 5 – निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दंत्य नहीं है।
(a) त
(b) न
(c) द
(d) ट
उत्तर – ट ।
प्रश्न 6 – हिंदी शब्द कोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है।
(a) क
(b) छ
(c) त्र
(d) ज्ञ
उत्तर – क ।
प्रश्न 7 – यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होगी ।
(a) ल
(b) ब
(c) ध
(d) ख
उत्तर – ब ।
प्रश्न 8 – किस क्रमांक में अघोष व्यंजन है।
(a) य, र
(b) व, ह
(c) ड, ण
(d) श, स
उत्तर – श, स ।
प्रश्न 9 – किस व्यंजन के उच्चारण में जिव्हा तालु से नही टकराती है।
(a) च
(b) य
(c) घ
(d) श
उत्तर – घ ।
प्रश्न 10 – किस क्रमांक में अंतस्थ व्यंजन है।
(a) ग, घ
(b) द, ध
(c) ड, ढ
(d) य, व
उत्तर – य, व ।
प्रश्न 11 – ‘न’ व्यंजन का उच्चारण स्थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वत्स्र्य और नासिका
(c) ओष्ठ और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्तर – वत्स्र्य और नासिका ।
प्रश्न 12 – वर्णमाला में कुल वर्ण है।
(a) 33
(b) 42
(c) 52
(d) 35
उत्तर – 52 ।
प्रश्न 13 – इनमें से कौन वृत्तमुखी स्वर है।
(a) आ
(b) ऊ
(c) ओ
(d) औ
उत्तर – आ ।
प्रश्न 14 – किस क्रम में पश्च स्वर है।
(a) ई
(b) उ
(c) ए
(d) ऐ
उत्तर – उ ।
प्रश्न 15 – ‘ क्ष , त्र , ज्ञ ‘ है।
(a) मूल स्वर
(b) अनुस्वार
(c) संयुक्त स्वर
(d) संयुक्त व्यंजन
उत्तर – संयुक्त व्यंजन ।
प्रश्न 16 – किस क्रम में स्पर्श – संघर्षी व्यंजन है।
(a) छ
(b) क
(c) ख
(d) ड
उत्तर – छ ।
प्रश्न 17 – किस क्रम में पार्श्विक व्यंजन है।
(a) ट
(b) ठ
(c) ल
(d) च
उत्तर – ल ।
प्रश्न 18 – किस क्रम में तालव्य व्यंजन नहीं है।
(a) च
(b) घ
(c) श
(d) य
उत्तर – घ ।
प्रश्न 19 – जिन स्वरों के उच्चारण में मुँह सबसे कम खुलता है। उसे कहते है।
(a) संवृत स्वर
(b) विवृत स्वर
(c) पश्च स्वर
(d) अग्र स्वर
उत्तर – संवृत स्वर ।
प्रश्न 20 – ‘ न ‘ व्यंजन का उच्चारण स्थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वर्त्स और नासिका
(c) ओष्ठा और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्तर – वर्त्स और नासिका ।
प्रश्न 21 – ‘पुरोधा’ शब्द में संधि है।
(a) गुण
(b) व्यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग
उत्तर – विसर्ग
प्रश्न 22 – इनमें से कौन सा शब्द संधि का उदाहरण नही है।
(a) संसार
(b) अत्यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
उत्तर – सामाजिक
प्रश्न 23 – किस समूह में यण संधि रहित शब्द है।
(a) अन्वित, सख्युचित, न्यून
(b) पित्रनुमति, यद्यपि, षडानन
(c) मात्रानंद, नद्यपर्णण, देव्यागम
(d) देव्यैश्वर्य, प्रत्युपकार, नद्युर्मि
उत्तर – पित्रनुमति, यद्यपि, षडानन
प्रश्न 24 – निम्नलिखित में से कौन से शब्द में विसर्ग संधि नही है।
(a) अत्यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्तम
(d) तन्मय
उत्तर – मनोनुकूल
प्रश्न 25 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यंजन संधि का है।
(a) स्वागत
(b) उच्छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज
उत्तर – उच्छवास
प्रश्न 26 – निम्नांकित में से सही संधियुक्त शब्द कौन सा है।
(a) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(b) अभि + ईप्सा = अभिप्सा
(c) गुरू + उपदेश = गुरोपदेश
(d) लघु + उत्तर = लघूत्तर
उत्तर – लघूत्तर
प्रश्न 27 – इनमें से सही संधि विच्छेद का उदाहरण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्वच्छ = स्व + च्छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्वेषण = अनु + ऐषण
उत्तर – महर्षि = महा + ऋषि
प्रश्न 28 – उपर्युक्त शब्द का सही संधि विच्छेद होगा -
(a) उपरि + युक्त
(b) उपर + उक्त
(c) ऊपर + युक्त
(d) उपरि + युक्त
उत्तर – उपरि + युक्त
प्रश्न 29 – इनमें से किस शब्द में गलत संधि विच्छेद हुआ है।
(a) संसद = सम् + सद्
(b) षडानन = षड + आनन
(c) विच्छेद = वि + छेद
(d) दिग्दर्शन = दिक् + दर्शन
उत्तर – षडानन = षड + आनन
प्रश्न 30 – किस समूह में सभी शब्द संधियुक्त है।
(a) नीमड़ी, दुर्जन, निश्चल
(b) साकार, सरोज, मयूर
(c) देवेन्द्र, निशीथ, संकुल
(d) मनोज, नरेश, देवर्षि
उत्तर – मनोज, नरेश, देवर्षि
प्रश्न 31 – किस शब्द में सही संधि नियम का पालन नही हुआ है।
(a) नीरव
(b) तदैव
(c) प्रतीप
(d) सञ्जीव
उत्तर – प्रतीप
प्रश्न 32 – संधि का सही प्रयोग किस शब्द में हुआ है।
(a) नीरोग
(b) निनाद
(c) विनोद
(d) निचोड़
उत्तर – नीरोग
प्रश्न 33 – किस शब्द में संधि नही है।
(a) अतएव
(b) सज्जन
(c) जलौक
(d) काजल
उत्तर – काजल
प्रश्न 34 – किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण नही है।
(a) मृद + मय = मृण्मय
(b) प्र + ऊढ़ = प्रौढ़
(c) अप् + जात = अब्जात
(d) मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद
उत्तर – मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद
प्रश्न 35 – अभ्यार्थी का संधि विच्छेद होगा।
(a) अभि + अर्थी
(b) अभ्य + अर्थी
(c) अथ + यर्थी
(d) अभ्या + अर्थी
उत्तर – अभि + अर्थी
प्रश्न 36 – किस क्रमांक संरचना में शब्दगत संरचना में संधि नियम का अपवाद है।
(a) प्रबोधिनी
(b) नीरोग
(c) अक्षौहिणी
(d) अपरान्ह
उत्तर – अक्षौहिणी
प्रश्न 37 – घुड़दौड़ का सही संधि विच्छेद है।
(a) घुड़ + दौड़
(b) घोड़ + दौड़
(c) घोड़ा + दौड़
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – घोड़ा + दौड़
प्रश्न 38 – ‘पावक’ में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयादि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्यंजन संधि
उत्तर – अयादि संधि
प्रश्न 39 – ‘विपज्जाल’ में कौन सही संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
उत्तर – व्यंजन संधि
प्रश्न 40 – ‘प्रत्युपकार’ में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण् संधि
उत्तर – यण संधि
प्रश्न 41 – ‘नयन’ में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण्
उत्तर – अयादि
प्रश्न 42 – ‘धनुष्टकार’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्यंजन
(c) दीर्घ
(d) यण
उत्तर – विसर्ग
प्रश्न 43 – ‘परस्पर’ में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि
(b) व्यंजन
(c) अयादि
(d) विसर्ग
उत्तर – विसर्ग
प्रश्न 44 – ‘दिग्दर्शक’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) वृद्धि
(c) अयादि
(d) व्यंजन
उत्तर – व्यंजन
प्रश्न 45 – यद्यपि में कौन सी संधि है।
(a) यण्
(b) व्यंजन
(c) विसर्ग
(d) दीर्घ
उत्तर – यण्
प्रश्न 46 – ‘गिरीश’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) यण्
उत्तर – दीर्घ
प्रश्न 47 – ‘भानूदय’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) अयादि
(c) यण्
(d) दीर्घ
उत्तर – दीर्घ
प्रश्न 48 – ‘बहिरंग’ में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन
(b) दीर्घ
(c) विसर्ग
(d) गुण
उत्तर – विसर्ग
प्रश्न 49 – ‘अनुष्ठान’ का संधि विच्छेद होगा।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्थान
(c) अनु + ठान
(d) अनु: + ठान
उत्तर – अनु + स्थान
प्रश्न 50 – किस क्रम में गुण संधि नही है।
(a) हितेच्छा
(b) प्रेषिति
(c) मानवेतर
(d) भूर्ध्व
उत्तर – भूर्ध्व
प्रश्न 51 – पुरोधा शब्द में सन्धि है।
(a) गुण
(b) व्यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग
उत्तर – विसर्ग ।
प्रश्न 52 – इनमें से कौन सा शब्द सन्धि का उदहारण नही है।
(a) संसार
(b) अत्यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
उत्तर – सामाजिक ।
प्रश्न 53 – निम्नलिखित में से कौन से शब्द में विसर्ग सन्धि है।
(a) अत्यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्तम
(d) तन्मय
उत्तर – मनोनुकूल ।
प्रश्न 54 – अहोरात्र शब्द का सन्धि विच्छेद है।
(a) अहा + रात्र
(b) अहो + रात्र
(c) अहन् + रात्रि
(d) अहा + रात्रि
उत्तर – अहन् + रात्रि ।
प्रश्न 55 – निम्नलिखित में से किस शब्द में सही संधि हुई है।
(a) स्वा + छंद = स्वछंद
(b) माह + ऋषि = महर्षि
(c) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(d) मत + ऐक्य = मतैक्य
उत्तर – मत + ऐक्य = मतैक्य ।
प्रश्न 56 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यंजन संधि का है।
(a) स्वागत
(b) उच्छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज
उत्तर – उच्छ्वास ।
प्रश्न 57 – इनमें से सही संधि विच्छेद का उदहारण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्वच्द = स्व + च्छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्वेषण = अनु + ऐषण
उत्तर – महर्षि = महा + ऋषि ।
प्रश्न 58 – पावन में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयाधि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्यंजन संधि
उत्तर – अयाधि संधि ।
प्रश्न 59 – विपज्जाल में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
उत्तर – व्यंजन संधि ।
प्रश्न 60 – प्रत्युपकार में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण् संधि
उत्तर – यण् संधि ।
प्रश्न 61 – नयन में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण्
उत्तर – अयादि ।
प्रश्न 62 – धनुष्टकार में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्यंजन
(c) दीर्घ
(d) यण्
उत्तर – विसर्ग ।
प्रश्न 63 – परस्पर में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) गुण संधि
उत्तर – विसर्ग संधि ।
प्रश्न 64 – गिरीश में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) यण्
उत्तर – दीर्घ ।
प्रश्न 65 – परिच्छेद में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन
(b) दीर्घ
(c) गुण
(d) अयादि
उत्तर – व्यंजन ।
प्रश्न 66 – भानूदय में कौन सी सन्धि है।
(a) गुण्
(b) अयादि
(c) यण्
(d) दीर्घ
उत्तर – दीर्घ ।
प्रश्न 67 – अनुष्ठान का संधि विच्छेद होगा ।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्थान
(c) अनु + थान
(d) अनु: + ठान
उत्तर – अनु + स्थान ।
प्रश्न 68 – वृद्धि संधि का उदहारण नही है।
(a) अभ्यागत
(b) एकैक
(c) जलौध
(d) महौषध
उत्तर – अभ्यागत ।
प्रश्न 69 – साध्वाचरण का सही संधि विच्छेद होगा ।
(a) साध + चरण
(b) साधव + चरण
(c) साधु + आचरण
(d) साध + आचरण
उत्तर – साधु + आचरण ।
प्रश्न 70 – निम्न में से किसमें वृद्धि संधि नही है।
(a) स्व + ऐच्छिक = स्वैच्छिक
(b) महा + ऊर्जा = महोर्जा
(c) जल + ओक = जलौक
(d) वसुधा + एव = वसुधैव
उत्तर – महा + ऊर्जा ।
प्रश्न 71 – कर्म तत्पुरूष समास का उदाहरण इनमें से कौन सा है।
(a) लोमहर्षक
(b) आत्मनिर्भरता
(c) देशवासियों
(d) सर्वाधिक
उत्तर – लोमहर्षक ।
प्रश्न 72 – अंधविश्वास में समास है।
(a) तत्पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) अव्ययीभाव
उत्तर – कर्मधारय ।
प्रश्न 73 – जिस पद में दूसरा पद प्रधान होता है। उसे कहते है।
(a) द्विगु समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) तत्पुरूष समास
(d) बहुव्रीहि समास
उत्तर – तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 74 – राज्यसभा शब्द में कौन सा समास है।
(a) तत्पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्तर – तत्पुरूष ।
प्रश्न 75 – इनमें से कौन सा सामाजिक पद नही है।
(a) तिरंगा
(b) शारीरिक
(c) रंगमंच
(d) यथाशक्ति
उत्तर – शारीरिक ।
प्रश्न 76 – यथाशक्ति समस्त पद का विग्रह होगा ।
(a) शक्ति के अनुसार
(b) शक्ति से बढ़ चढ़ कर
(c) शक्ति से बाहर
(d) शक्त्िा के भीत
उत्तर – शक्ति के अनुसार ।
प्रश्न 77 – किस समस्त पद में तत्पुरूष समास नही है।
(a) राजपुरूष
(b) राम - लक्ष्मण
(c) कालिदास
(d) कर्मवीर
उत्तर – राम – लक्ष्मण ।
प्रश्न 78 – समास के कितने भेद होते है।
(a) पॉच
(b) तीन
(c) सात
(d) छह
उत्तर – छह ।
प्रश्न 79 – किस शब्द में तत्पुरूष समास है।
(a) महादेव
(b) पंचवटी
(c) ग्रंथरत्न
(d) गृहागत
उत्तर – गृहागत ।
प्रश्न 80 – नास्तिक में कौन सा समास है।
(a) तत्पुरूष
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्यायी भाव
उत्तर – तत्पुरूष ।
प्रश्न 81 – किस शब्द में कर्मधारय समास है।
(a) रणवीर
(b) दुश्चरित्र
(c) विचार मग्न
(d) सिरदर्द
उत्तर – दुश्चरित्र ।
प्रश्न 82 – अंधकूप में कौन सा समास है।
(a) बहुव्रीहि समास
(b) तत्पुरूष समास
(c) कर्मधारय समास
(d) अव्ययी भाव समास
उत्तर – कर्मधारय समास ।
प्रश्न 83 – नवनिधि में कौन सा समास है।
(a) अव्ययीभाव
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरूष
उत्तर – द्विगु समास ।
प्रश्न 84 – चक्रपाणि शब्द में कौन सा समास है।
(a) बहु्ब्रीहि समास
(b) द्विगु समास
(c) कर्मधारय समास
(d) तत्पुरूष समास
उत्तर – बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 85 – किस शब्द में अधिकरण तत्पुरूष समास है।
(a) लाभालाभ
(b) अश्वारोही
(c) त्रिवेणी
(d) सुमुखी
उत्तर – अश्वारोही ।
प्रश्न 86 – यावज्जीवन में कौन सा समास है।
(a) तत्पुरूष समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) कर्मधारय समास
उत्तर – अव्ययीभाव समास ।
प्रश्न 87 – किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नही है।
(a) संसार – सागर
(b) देहलता
(c) जगबीती
(d) भला मानस
उत्तर – जगबीती ।
प्रश्न 88 – धड़ाधड में कौन सा समास है।
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्तर – अव्ययीभाव ।
प्रश्न 89 – चरणकमल समास पद के लिए समास विग्रह का सही क्रमांक होगा ।
(a) चरण जो कमल
(b) चरण और कमल
(c) चरण पर कमल
(d) चरण में कमल
उत्तर – चरण जो कमल ।
प्रश्न 90 – किस क्रमांक में तत्पुरूष समास है।
(a) यथाशक्ति
(b) शिवार्पण
(c) खगेश
(d) पंचपाल
उत्तर – शिवार्पण ।
प्रश्न 91 – इनमें से कौन सा शब्द कारक परसर्ग के साथ प्रयुक्त होने पर ही बहुवचन में रूप बदलता है।
(a) बालक
(b) पुस्तक
(c) दीवार
(d) दाल
उत्तर – बालक ।
प्रश्न 92 – अपादान कारक के लिए सही क्रमांक है।
(a) बहू सास से ले जाती है।
(b) बहू सास से सामान ले जाती है।
(c) सास बहू से काम कराती है।
(d) सास बहू से बात करती है।
उत्तर – बहू सास से ले जाती है।
प्रश्न 93 – राजा सेवक को कंबल देता है, वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए कारक का सही क्रमांक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
उत्तर – संप्रदान कारक ।
प्रश्न 94 – ‘झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था’ में कौन सा कारक है।
(a) संबंध कारक
(b) कर्म कारक
(c) अधिकरण कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्तर – अधिकरण कारक ।
प्रश्न 95 – ‘गरीबो के निमित्त धन इकट्ठा करो’ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) सम्प्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
उत्तर – सम्प्रदान कारक ।
प्रश्न 96 – ‘माँ बच्चे को दूध पिला रही है।‘ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) कर्म कारक
(d) कर्ता कारक
उत्तर – कर्म कारक ।
प्रश्न 97 – किस क्रम में संप्रदान कारक है।
(a) हमने चिडियाघर में पक्षी देखे ।
(b) गरीब के निमित वस्त्र दान करो ।
(c) साँप को लाठी से मारो ।
(d) कलम मेज पर है।
उत्तर – गरीब के निमित वस्त्र दान करो ।
प्रश्न 98 – ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) अपादान कारक
उत्तर – संप्रदान कारक ।
प्रश्न 99 – ‘जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप’ को कौन सा कारक कहा जाता है।
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्तर – कर्म कारक ।
प्रश्न 110 – देवेन्द्र मैदान में खेल रहा है। पंक्ति में कौन सा कारक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) अपादान कारक
(d) अधिकरण कारक
उत्तर – अधिकरण कारक ।
प्रश्न 101 – रेखांकित का कारक बताइए – ‘मेढ़क को पत्थर से मत मारो’ ।
(a) अधिकरण कारक
(b) संबंध कारक
(c) करण कारक
(d) कर्म कारक
उत्तर – करण कारक ।
प्रश्न 102 – किस क्रम मे संप्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है।
(a) बच्चों के लिए मिठाई लाओ ।
(b) हाथ से घड़ी गिर गई ।
(c) हिमालय से नदी निकलती है।
(d) आसमान का रंग नीला है।
उत्तर – बच्चों के लिए मिठाई लाओ ।
प्रश्न 103 – ‘क्रिया का प्रभाव या फल संज्ञा/सर्वनाम पर पड़ता है, उसे कौन – सा कारक कहते है।
(a) कर्ता कारक
(b) अपादान कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) कर्म कारक
उत्तर – कर्म कारक ।
प्रश्न 104 – निम्नलिखित में से अपादान कारक का विभक्ति चिन्ह है।
(a) को
(b) से ( पृथक्ता के लिए )
(c) में
(d) के द्वारा
उत्तर – से ( पृथक्ता के लिए ) ।
प्रश्न 105 – ‘ अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी ’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) अपादान कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) संबंध कारक
उत्तर – संप्रदान कारक ।
प्रश्न 106 – किस क्रम में अधिकरण कारक का उदाहरण नहीं है ।
(a) छत पर खेलो
(b) पिताजी कार्यालय में है।
(c) आलमारी में कपड़े रखे है।
(d) यह सुधीर का पेन है।
उत्तर – यह सुधीर का पेन है।
प्रश्न 107 – ‘ मैं साँप से डरता हूँ ‘ रेखांकित वाक्य के लिए कारक बताइए ।
(a) करण
(b) अपादान
(c) कर्ता
(d) संबंध
उत्तर – अपादान ।
प्रश्न 108 – कारक कितने प्रकार के होते है।
(a) छह
(b) पाँच
(c) चार
(d) आठ
उत्तर – आठ ।
प्रश्न 109 – ‘लोटा छत से गिरा’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्म
(b) अपादान
(c) करण
(d) अधिकरण
उत्तर – अपादान ।
प्रश्न 110 – ‘को’ और ‘के लिए’ किस कारक के चिन्ह है ।
(a) सम्प्रदान कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान कारक
(d) सम्बोधन कारक
उत्तर – सम्प्रदान कारक ।
प्रश्न 111 – भाषा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत की किस धातु से हुई है।
(a) भास्
(b) भाश्
(c) भाष्
(d) भाषा
उत्तर – भाष् ।
प्रश्न 112 – देवनागरी लिपि का संबंध किस भाषा से है।
(a) पंजाबी
(b) बांग्ला
(c) उर्दू
(d) हिन्दी
उत्तर – हिन्दी ।
प्रश्न 113 – अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ है।
(a) शारदा लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) कुटिल लिपि
(d) ब्राम्ही लिपि
उत्तर – ब्राम्ही लिपि ।
प्रश्न 114 – हिन्दी की मूल उत्पत्ति किससे हुई है।
(a) लौकिक संस्कृत
(b) वैदिक संस्कृत
(c) मागधी
(d) पालि
उत्तर – वैदिक संस्कृत ।
प्रश्न 115 – हिन्दी शब्द किसका दिया हुआ है।
(a) आर्यो का
(b) यूनानियों का
(c) ईरानियों का
(d) तुर्कों का
उत्तर – ईरानियों का ।
प्रश्न 116 – सूरदास का काव्य किस भाषा में है।
(a) ब्रजभाषा
(b) मैथिली
(c) अवधी
(d) बुंदेली
उत्तर – ब्रजभाषा ।
प्रश्न 117 – रिपोर्ताज किस भाषा का शब्द है।
(a) अरबी
(b) फरसी
(c) फ्रांसीसी
(d) अंग्रेजी
उत्तर – फ्रांसीसी ।
प्रश्न 118 – संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ‘’ संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी ।
(a) 343
(b) 344
(c) 345
(d) 346
उत्तर – 343 ।
प्रश्न 119 – हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की स्थापना कब हुई ।
(a) 1910
(b) 1915
(c) 1920
(d) 1925
उत्तर – 1910 ।
प्रश्न 120 – हिन्दी के अतिरिक्त इनमें से कौन सी भाषा देवनागरी में लिखी जाती है।
(a) पंजाबी
(b) उर्दू
(c) मराठी
(d) बंगाली
उत्तर – मराठी ।
प्रश्न 121 – हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘’ब्रज भाषा’’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
(a) राज भाषा
(b) तकनीकी भाषा
(c) राष्ट्र भाषा
(d) काव्य भाषा
उत्तर – काव्य भाषा ।
प्रश्न 122 – निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अन्तर्गत नही आती है।
(a) कन्नौजी
(b) बाँगरू
(c) तेलुगू
(d) अवधी
उत्तर – कन्नौजी ।
प्रश्न 123 – वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है।
(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) खड़ी बोली
(d) देवनागरी
उत्तर – खड़ी बोली ।
प्रश्न 124 – हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है।
(a) पूर्व हिन्दी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पहाड़ी हिन्दी
(d) राजस्थानी हिन्दी
उत्तर – पूर्वी हिन्दी ।
प्रश्न 125 – ब्रजबुलि नाम से जानी जाती है।
(a) पंजाबी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) पुरानी बॅगला
उत्तर – पुरानी बॅगला ।
प्रश्न 126 – भाषा के लिए हिन्दीवी शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ।
(a) नरपति नाल्ह
(b) अमीर खुसरो
(c) सरहपा
(d) शालिभद्र सूरि
उत्तर – अमीर खुसरो ।
प्रश्न 127 – कन्नौजी किस उपभाषा वर्ग में आती है।
(a) बिहारी
(b) राजस्थानी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) पश्चिमी हिन्दी
उत्तर – पश्चिमी हिन्दी ।
प्रश्न 128 – भाषा के अर्थ में हिन्दुस्तानी शब्द का प्रयोग कब से मिलता है।
(a) 13वीं शती
(b) 17वीं शती
(c) 18वीं शती
(d) 15वीं शती
उत्तर – 15वीं शती ।
प्रश्न 129 – हिन्दी भाषा और साहित्य के लेखक है।
(a) आचार्य शुक्ल
(b) भोलानाथ तिवारी
(c) आचार्य द्विवेदी
(d) श्यामसुंदरदास
उत्तर – श्यामसुंदरदास ।
प्रश्न 130 – हिन्दी भाषा का इतिहास पुस्तक के लेखक है।
(a) आचार्य शुक्ल
(b) धीरेन्द्र वर्मा
(c) भारतेन्दु
(d) हजारी प्रसाद
उत्तर – धीरेन्द्र वर्मा ।