करंट अफेयर्स MCQs क्विज:01-05-2021

 

करंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi: 1 जून 2020)

भारत में दैनिक करंट अफेयर्स विशेष रूप से आपके सीमित और कीमती समय को अच्छी तरह से व्यतीत करने के लिए दुनिया भर की शीर्ष घटनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया गया है। चाहे आप लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या किसी प्रतियोगी परीक्षा का साक्षात्कार, आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए सही जगह पर आ गए हैं।

Q1. न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में कितनी लघु वन उपज को शामिल किया गया है?

  • (A) 15
  • (B) 20
  • (C) 23
  • (D) 25

समाधान: (C)

कोविड-19 के चलते आजीविका के संकट से जूझ रही आदिवासी जातियों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने 23 लघु वन उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में शामिल किया है। जन जातीय कार्य मंत्रालय ने 29 मई 2020 को इसकी घोषणा की। जन जातीय कार्य मंत्रालय की घोषणा के अनुसार इन वन उत्पादों में वन तुलसी के बीज, वन जीरा,  इमली के बीज, बांस से बना झाड़ू, सूखा आंवला, कचरी बहेडा, कचरी हर्रा, लाख के बीज, सूखा मशरू, काला चावल, जोहर चावल, कच्ची सुपारी, किंग चिली, सरसों, कच्चा काजू, सौंठ व कटहल के बीज जैसी वस्तुओं को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में सम्मिलित किया गया है। ऐसे में अब इस सूची में शामिल वस्तुओं की संख्या 50 से बढ़कर 73 हो गई है। केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय विकास की दृष्टि से यह निर्णय किया गया है।

Current Affairs Quiz in Hindi 1 June 2020

Q2. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 31 जनवरी
  • (B) 31 मार्च
  • (C) 31 मई
  • (D) 31 दिसम्बर

समाधान: (C)

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे हर साल 31 मई को मनाया जाता है। इसके लिये हर साल की थीम भी रखी जाती है। वर्ष 2020 में विश्वं तम्बाकू निषेध दिवस की थीम युवाओं पर रखी गई है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे की शुरुआत 1987 से हुई। तब से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से जुड़े सदस्य देश इसे हर साल की 31 मई को मनाते हैं। नो टोबैको डे मनाने का उद्देष्य यह है कि लोगों को तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी नुकसान के प्रति जागरुक किया जा सके। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन लोगों की मौत होती है। भारत में इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा सालाना 12 लाख के करीब है। यानी भारत में रोजना 3 हजार लोग तम्बाकू सेवन के कारण मौत के षिकार हो जाते हैं। भारत में तम्बाकू उत्पाद के वाणिज्यिक प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए सिगरेट एण्ड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट, 2003 से लागू है।

Q3. जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के लिए भारत सरकार ने कितने रुपये स्वीकृत किए?

  • (A) 445 करोड़
  • (B) 500 करोड़
  • (C) 440 करोड़
  • (D) 555 करोड़

समाधान: (A)

केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के लिए 445 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। केन्द्र ने यह मंजूरी वर्ष 2020-21 के लिए दी है। सरकार ने 29 मई 2020 को इसका ऐलान किया। इस मिषन के तहत वर्ष 2024 तक देश के सभी राज्यों में हर घर तक नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने की योजना है। भारत सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 3.6 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए केन्द्र सरकार ने वर्ष 2020-21 में 3500 करोड़ रूपए की कार्य योजना को पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। इसके प्रथम चरण के कार्यों के लिए 445 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। इस योजना में केन्द्र और राज्य सरकार की साझेदारी से हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि के बराबर की राशि यानी 445 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा भी प्रथम चरण में व्यय किये जाएंगे। इससे छत्तीसगढ़ राज्य के 16 लाख 70 हजार 752 ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन देने के कार्यों को गति मिलेगी।

Current Affairs Quiz in Hindi 1 June 2020

Q4. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री कौन है?

  • (A) रमन सिंह
  • (B) अजीत जोगी
  • (C) भूपेश बघेल
  • (D) सुनील जोगी

समाधान: (B)

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी है। 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से टूटकर अलग राज्य बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया। उन्होंने 9 नवम्बर 2000 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और नवंबर 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। उनका 29 मई 2020 को निधन हो गया। अजीत जोगी को दिल का दौरा पड़ने के बाद 9 मई 2020 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वे 20 दिन तक रायपुर के अस्पताल में भर्ती रहे। नौकरशाह से राजनेता बने अजित जोगी, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे। 29 अप्रैल 1946 को बिलासपुर में जन्मे अजीत जोगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा में उच्च पदों पर रहे। वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये और विधायक और सांसद भी रहे।

Q5. सेना कमांडरों का सम्मेलन कब आयोजित किया गया?

  • (A) 25 से 27 मई
  • (B) 27 से 29 मई
  • (C) 29 से 31 मई
  • (D) 20 से 23 मई

समाधान: (B)

साल में दो बार आयोजित होने वाला सेना के कमांडरों का सम्मेलन नई दिल्ली में 27 से 29 मई, 2020 तक आयोजित किया गया। इससे पहले यह अप्रैल 2020 में आयोजित होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। दो चरणों में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का यह पहला चरण था। इसका दूसरा चरण अगले माह 24 से 27 जून, 2020 तक आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शिरकत की।

Current Affairs Quiz in Hindi 1 June 2020

Q6. राष्ट्रीय कैरियर सेवा परियोजना में सरकार क्या काम करेगी ?

  • (A) नि:शुल्क ऑनलाइन कैरियर कौशल प्रशिक्षण देगी
  • (B) निःशुल्क राशन वितरण करेगी
  • (C) सस्ती दवाइयां देगी
  • (D) श्रमिकों का पंजीकरण करेगी

समाधान: (A)

केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कैरियर सेवा परियोजना के तहत युवाओं को कैरियर कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अंतर्गत युवाओं को नौकरी के अवसर की जानकारी देने के साथ कैरियर काउंसलिंग भी दी जायेग। केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय रोजगार सेवाओं को रूपांतरित कर नेशनल करियर सर्विस परियोजना को लागू की गई है। इसे नया रूप देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया जा रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस परियोजना में नौकरी के बारे में जानकारी देने के अलावा कैरियर सलाह, व्यावसायिक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण व कौशल विकास पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी मुहैया करवाई जायेगी। सनद रहे कि राष्ट्रीय कैरियर सेवा मुख्य रूप से नौकरियों की तलाश कर रहे लोगों और सेवा लेने वालों के बीच सेतु का काम करती है।

Q7. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जी 7 की साझेदारी में कौनसा देश शामिल हुआ?

  • (A) चीन
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) जर्मनी
  • (D) अमेरिका

समाधान: (D)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल के लिए अमेरिका भी जी-7 देशों की अंतरराष्ट्रीय समिति में शामिल हो गया है। विश्व के सात सबसे धनी देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ग्लोबल पार्टनरशिप की स्थापना की थी। अमेरिका पहले इस साझेदारी का हिस्सा नहीं था। लेकिन अब चीनी प्रभूत्व का समाप्त करने के लिए अमेरिका ने भी जी-7 का हिस्सा बनने का फैसला किया है। दरअसल, चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियां संयुक्त राष्ट्र में फेशियल रिकग्निशन (चेहरे की पहचान की तकनीक) और निगरानी पर अंतरराष्ट्रीय मानकों को नया आकार देने की कोशिश कर रही हैं। ट्रम्प प्रशासन जी-7 का इकलौता देश था, जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक साझेदारी का हिस्सा बनने पर सहमति नहीं जताई थी। 28 मई 2020 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी मंत्रियों के बीच वर्चुअल बैठक के बाद अमेरिका ने भी जी-7 देशों से हाथ मिला लिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक वैश्विक समूह शुरू करने की पहल फ्रांस और कनाडा ने की थी। सनद रहे कि जी-7 देशों में अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, कनाडा, जापान और जर्मनी शामिल है।

Current Affairs Quiz in Hindi 1 June 2020

Q8. भारत सरकार ने पेरासिटामोल एपीआई के निर्यात पर लगाया गया प्रतिबंध कब हटाया?

  • (A) 28 मई 2020
  • (B) 29 मई 2020
  • (C) 20 मई 2020
  • (D) 26 मई 2020

समाधान: (A)

भारत सरकार ने पेरासिटामोल एपीआई के निर्यात से प्रतिबंध 28 मई 2020 को हटा दिया है। सरकार ने कोरोना वायरस संकट के चलते पैरासिटामोल एपीआइ के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। सरकार की ओर से 28 मई 2020 को इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की गई। पैरासिटोमॉल को अब निर्यात के लिए मुक्त कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने 17 अप्रैल को सरकार ने पैरासिटामोल फॉर्मूलशंस से भी प्रतिबंध हटा लिया था। इस दवा का इस्तेमाल बुखार, सर्दी जुकाम के लिए किया जाता है। भारत की ओर से कोरोना संकट में 120 से अधिक देशों को दो महीने में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामॉल की आपूर्ति की गई है। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में इन दवाओं की मांग काफी बढ़ गई थी। भारत ने पिछले दो माह के दौरान करीब 120 देशों को पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का निर्यात किया है। 40 से ज्यादा देशों को ये दवाएं अनुदान या मुफ्त में भी दी गई हैं।

Q9. CIPET  का नया नाम क्या है?

  • (A) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स
  • (B) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी
  • (C) इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स एण्ड टेक्नोलॉजी
  • (D) इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी

समाधान: (B)

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का नाम बदलकर अब सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी रखा गया है। CIPET  का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के विकास में योगदान देना है। CIPET  का नाम परिवर्तन को तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1975 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह संस्थान नवीन प्लास्टिक आधारित इकाइयों पर ध्यान देगा। CIPET  भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है। संस्थान का नया नाम तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1975 के तहत पंजीकृत किया गया है ।

Current Affairs Quiz in Hindi 1 June 2020

Q10. वित्त मंत्री ने इंस्टेंट आधार बेस्ड ई-केवाईसी कब लांच की?

  • (A) 28 मई, 2020
  • (B) 26 मई, 2020
  • (C) 29 मई, 2020
  • (D) 27 मई, 2020

समाधान: (D)

केन्द्र सरकार ने अब इंस्टेंट आधार बेस्ड ई-केवाईसी लांच की है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 27 मई, 2020 को इसे लांच किया। इस नई सुविधा से अब आधार धारकों के लिए पैन नम्बर प्राप्त करना आसान हो जायेगा। अब वैध आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइन नम्बर के सहारे आवेदन कर आधार धारक पैन नम्बर प्राप्त कर सकेंगे। वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2020-21 में इंस्टेंट आधार बेस्ड ई-केवाईसी लागू करने की घोषणा की थी। सनद रहे कि पैन स्थायी खाता संख्या है, जो आयकर विभाग द्वारा जारी की जाती है। यह आयकर विभाग को नागरिकों के लेनदेन आदि पर नजर रखने में सक्षम बनाता है।

इन करेंट अफेयर्स क्विज़ को लेने से आपको निश्चित रूप से आगामी सरकारी परीक्षाओं को क्रैक करने में मदद मिलेगी। सरकारी परीक्षा के सामान्य जागरूकता खंड के लिए अच्छी तरह से तैयारी करना एक क्रमिक प्रक्रिया है और नियमित रूप से सीखने और अभ्यास करने से बहुत मदद मिलती है। इसके अलावा, आपको सभी आगामी सरकारी नौकरियों / सरकारी नौकरी के साथ भी अद्यतन किया जाना चाहिए, जैसे कि आप इन आगामी सरकार्युकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने प्रयासों को कार्य में लगा सकते हैं। इस प्रकार, चल रही और आगामी सरकारी नौकरियों के साथ बने रहने के लिए The Ultimate Learner पर सभी नवीनतम और अपडेट किए गए Current Affairs पेज पर जाएं।

Previous Post Next Post