Reasoning Practice Set-21

 



प्रश्‍न (1) यदि मैं दक्षिण की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूँ तो ह बताइए कि मेरी पीठ किस दिशा में है।
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) उत्‍तर
उत्‍तर - पश्चिम।



प्रश्‍न (2) दिए गए अव्‍यवस्थित शब्‍दों के अक्षरों को सार्थक शब्‍दों में व्‍य‍वस्थित करने पर कौन सा शब्‍द एक रंग नहीं है।
(A) LTEOIV
(B) REOWLF
(C) ENGRAO
(D) PELRUP
उत्‍तर - REOWLF !



प्रश्‍न (3) अंग्रेजी वर्णमाला में यदि B, A जाए और P, O हो जाए तो K हो जाएगा।
(A) H
(B) L
(C) N
(D) J
उत्‍तर - J



प्रश्‍न (4) निम्‍नलिखित में कौन सा वह अक्षर है जो बाएं से 12 वें अक्षर के बाद आता है और दाएं से 13 वें अक्षर से पहले आता है।
(A) M
(B) L
(C) O
(D) P
उत्‍तर - P !



प्रश्‍न (5) C माता है A और B की यदि D पति है B का, तो C कौन है D की।
(A) मौसी
(B) सास
(C) भतीजी
(D) मामी
उत्‍तर - सास।



प्रश्‍न (6) मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्‍या रिश्‍ता होगा।
(A) चाची
(B) मामी
(C) मौसी
(D) बहन
उत्‍तर - बहन।



प्रश्‍न (7) A और B बहने है। R और S भाई है। A की बेटी R की बहन है। B का S से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) भतीजी
(B) आंटी
(C) चाची
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - आंटी।



प्रश्‍न (8) A, D का भाई है, D, B का पिता है, B और C बहनें है, यह बताइए कि C का A से क्‍या संबंध है।
(A) मामी
(B) भतीजी
(C) मौसी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - भतीजी।



प्रश्‍न (9) किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किस पंक्ति में आपका नम्‍बर ग्‍यारहवां है तो यह बताइए कि पंक्ति कितने व्‍यक्ति है।
(A) 18
(B) 21
(C) 23
(D) 26
उत्‍तर - 21 ।



प्रश्‍न (10) M, P का पुत्र है, Q पौत्री है O की, जो P का पति है, M का O से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) पुत्र
(B) मौसा
(C) चाचा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - पुत्र।



प्रश्‍न (11) एक परिवार घूमने निकला, पुत्री अपने पिता से आगे चली, पुत्र अपनी माता से पीछे चल रहा था और पिता से आगे, सबसे पीछे कौन था।
(A) चाची
(B) ममेरी बहन
(C) पिता
(D) मामी
उत्‍तर - पिता।



प्रश्‍न (12) अनु का एक भाई मोहन है, अनु, चंद्रा का पुत्र है, बिमान, चन्‍द्रा के पिता है, रिश्‍ते में मोहन, बिमान का क्‍या लगता है।
(A) चाचा
(B) पौत्र
(C) मामा
(D) भतीजा
उत्‍तर - पौत्र।



प्रश्‍न (13) मेरे भाई के दादा के अकेले पुत्र के अकेले बेटे से मेरा क्‍या रिश्‍ता है।
(A) चाची
(B) मां
(C) बहन
(D) मामी
उत्‍तर - बहन।



प्रश्‍न (14) अजय लड़कों की एक पंक्ति के दोनों छोर से पंद्रहवें स्‍थान पर है, पंक्ति में कुल कितने लड़के है।
(A) 25
(B) 27
(C) 28
(D) 29
उत्‍तर - 29



प्रश्‍न (15) एक आदमी ने अपनी बेटी का विवाह अपनी मामी के बेटे से कर दिया दामाद पहले उस आदमी को क्‍या कह कर बताते थे।
(A) चाची
(B) फुफेरा भाई
(C) बहन
(D) भतीजा
उत्‍तर - फुफेरा भाई।



प्रश्‍न (16) A की माता B की बहन है और उसकी पुत्री C, 21 साल की है, B किस प्रकार C से संबधित है।
(A) भतीजा
(B) भाई
(C) मातृवंश मामा
(D) चाची
उत्‍तर - मातृवंश मामा।



प्रश्‍न (17) यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो एक अधिवर्ष में मार्च का प्रथम दिन क्‍या होगा।
(A) शनिवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - मंगलवार।



प्रश्‍न (18) यदि बीते कल से पहले दिन (परसों) बुधवार था, तो रविवार कब होगा।
(A) आज
(B) आने वाला कल
(C) आने वाला कल के बाद अगले दिन
(D) आने वाले कल के दो दिन बाद
उत्‍तर - आने वाले कल के दो दिन बाद।



प्रश्‍न (19) वर्ष 1996 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्‍वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया।
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) गुरूवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - मंगलवार।



प्रश्‍न (20) यदि बीते कल से पहला दिन बुधवार था, तो रविवार कब होगा।
(A) आज
(B) आने वाले कल से अगला दिन
(C) आने वाला कल
(D) आज से 3 दिन बाद
उत्‍तर - आने वाले कल से अगला दिन।




Previous Post Next Post