SBI Junior Associate Clerk Application Process 2021

 

SBI CLERK APLICATION PROCESS 

SBI क्लर्क एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले SBI के आधिकारिक वेबसाइट  https://bank.sbi/ पर जाये उसके बाद उसके CAREER पेज पर जाये और जिस पद के लिए आवेदन करना है उस नोटिफिकेशन  लिंक पर क्लिक करे। नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद जैसा दिशा-निर्देश हो उसके अनुसार फॉर्म भरे। फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे। नोटिफिकेशन में मांगे गए फ़ीस को ऑनलाइन भुगतान करे। अप्लाई प्रोसेस अथवा अंतिम बार फॉर्म को जांच ले ताकि आपके द्वारा दी गए जानकारी सही अथवा गलत है या नहीं पता चल जाये । फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल ले जो डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के काम आता है। 


Previous Post Next Post