SBI CLERK APLICATION PROCESS
SBI क्लर्क एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले SBI के आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/ पर जाये उसके बाद उसके CAREER पेज पर जाये और जिस पद के लिए आवेदन करना है उस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करे। नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद जैसा दिशा-निर्देश हो उसके अनुसार फॉर्म भरे। फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे। नोटिफिकेशन में मांगे गए फ़ीस को ऑनलाइन भुगतान करे। अप्लाई प्रोसेस अथवा अंतिम बार फॉर्म को जांच ले ताकि आपके द्वारा दी गए जानकारी सही अथवा गलत है या नहीं पता चल जाये । फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल ले जो डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के काम आता है।