SBI CLERK ELIGIBLITY
SBI क्लर्क के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन पास है अथार्थ अभियर्थी को किसी भी विषय में केवल स्नातक पास होना चाहिए। इसके अलावा किसी आवेदन में परीक्षार्थी के कंप्यूटर ज्ञान को भी माँगा जाता है , परन्तु ज्यादा आवेदनों/नोटिफिकेशन में न्यूनतम योग्यता स्नातक(ग्रेजुएशन) ही माँगा जाता है।