प्रश्न (1) 30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13 वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा।
(A) 17 वॉ
(B) 18 वॉ
(C) 19 वॉ
(D) 20 वॉ
उत्तर - 18 वॉ ।
प्रश्न (2) एक कार रेली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में है। इन सबमें सबसे आगे कौन है।
(A) विजय
(B) सुकुमार
(C) विपिन
(D) रवि
उत्तर - रवि।
प्रश्न (3) एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एक मात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है।
(A) माता
(B) फुफेरी बहन
(C) बहन
(D) बुआ
उत्तर - फुफेरी बहन ।
प्रश्न (4) C माता है A और B की, यदि D पति है B का, तो C कौन है D की ?
(A) माता
(B) चाची
(C) बहन
(D) सास
उत्तर - सास।
प्रश्न (5) A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है।
(A) बहन
(B) नाना या नानी
(C) माँ
(D) पिता
उत्तर - नाना या नानी।
प्रश्न (6) रमेश और सुरेश भाई-भाई है, राखी और गीता आपस में बहनें है, रमेश का लड़का गीता का भाई है, बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्या संबंध हुआ।
(A) भाई
(B) चाचा
(C) दादा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - चाचा।
प्रश्न (7) K, B से ज्यादा सुंदर है, B, Y के समान सुंदर नहीं है, J, B या Y के समान सुंदर नहीं है तदनुसार, सुंदरता कि कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है।
(A) Y
(B) J
(C) K
(D) B
उत्तर - J !
प्रश्न (8) P की आयु Q के बराबर है, R, S से छोटा है, T, R से छोटा है, किन्तु P से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है।
(A) P
(B) Q
(C) S
(D) R
उत्तर - S !
प्रश्न (9) एक कक्षा में सफल हुए लड़को की सूची में राजन का 11 वॉ स्थान है और नीचे की ओर से वह 31 वें स्थान पर है, तीन लड़कों ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था, कक्षा में कुल कितने छात्र है।
(A) 32
(B) 38
(C) 40
(D) 45
उत्तर - 45 ।
प्रश्न (10) एक परीक्षा में A, B, C तथा D को अलग-अलग अंक प्रापत हुए B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्त किए, इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त किए।
(A) B
(B) D
(C) A
(D) C या D
उत्तर - B!
प्रश्न (11) राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है।
(A) नितिन
(B) राकेश
(C) भरत
(D) गौरव
उत्तर - भरत ।
प्रश्न (12) एक कक्षा में शंकर ऊपर से 16 वें स्थान पर और नीचे से 49 वें स्थान पर बैठा है, कक्षा में कुल कितने छात्र है।
(A) 64
(B) 65
(C) 66
(D) 67
उत्तर - 64 ।
प्रश्न (13) सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्तु अनु से कम है, सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्तु राम से कम है, तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है।
(A) रिचा
(B) सोनू
(C) अनु
(D) सौरभ
उत्तर - रिचा।
प्रश्न (14) राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है।
(A) राम
(B) मनु
(C) रवि
(D) अनु
उत्तर - रवि।
प्रश्न (15) एक पंक्ति में रमन का प्रारम्भ से 15 वाँ तथा अंत से 11 वाँ स्थान है, उस पंक्ति में कितने लोग है।
(A) 25
(B) 26
(C) 28
(D) 30
उत्तर - 25 ।
प्रश्न (16) सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली, फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली, वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है।
(A) 10 किमी
(B) 14 किमी
(C) 8 किमी
(D) 5 किमी
उत्तर - 10 किमी.
प्रश्न (17) शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया, 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली, अब वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में है।
(A) 20 मी. पश्चिम
(B) 15 मी. पूर्व
(C) 15 मी. दक्षिण
(D) 30 मी. पूर्व
उत्तर - 15 मी. पूर्व ।
प्रश्न (18) एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे, यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) उत्तर
उत्तर - उत्तर की ओर।
प्रश्न (19) एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाई ओर मुड़ी और दोबार अपने बाई ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाई ओर मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पूर्व
उत्तर - दक्षिण।
प्रश्न (20) एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाई ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर
उत्तर - उत्तर ।