Reasoning Practice Set-2

 



प्रश्‍न (1) आने वाले कल के बाद शुक्रवार होगा तो बताओं बीते कल से पहले कौन सा वार था।
(A) गुरूवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - सोमवार ।



प्रश्‍न (2) 1 जनवरी 2005 को सोमवार था, तो 31 दिसम्‍बर 2005 को कौन सा वार होगा।
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
उत्‍तर - सोमवार ।



प्रश्‍न (3) 15 मार्च 1995 को कौन सा वार था।
(A) शनिवार
(B) गुरूवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (4) 6 दिसम्‍बर, 1992 को क्‍या वार था।
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (5) यदि 13 जनवरी 1984 को बुधवार रहा हो तो बताओं 11 अगस्‍त 1984 को कौन सा दिन रहा होगा।
(A) गुरूवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (6) दिसम्‍बर 17, 1982 को शनिवार था तो दिसम्‍बर 22, 1984 को कौन सा वार या दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) रविवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (7) अधिवर्ष को छोड़कर यदि किसी साल का पहला दिन शुक्रवार था, तो उस साल का आखिरी दिन क्‍या था।
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
उत्‍तर - शुक्रवार।



प्रश्‍न (8) यदि आने वाले कल से तीन दिन बाद शुक्रवार हो तो बीते हुए कल से तीन दिन पहले कौन सा दिन था।
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) गुरूवार
(D) शनिवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (9) एक बस उत्‍तर से आ रही है, उसी वेग से हवा दक्षिण से जा रही है तो बस का धुआं किस दिशा में जायेगा।
(A) पश्चिम
(B) उत्‍तर
(C) पूर्व
(D) दक्षिण
उत्‍तर - उत्‍तर।



प्रश्‍न (10) A, M के दक्षिण पूर्व में है तथा N, A के उत्‍तर पूर्व में है तो M, N से किस दिशा में है।
(A) उत्‍तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्‍तर-पूर्व
उत्‍तर - पश्चिम।



प्रश्‍न (11) यदि उत्‍तर को उत्‍तर-पूर्व कहा जाये, दक्षिण को दक्षिण-पश्चिम कहा जाये तो पूर्व को क्‍या कहा जायेगा।
(A) पश्चिम-उत्‍तर
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - दक्षिण-पूर्व।



प्रश्‍न (12) पवन सिर के सहारे उल्‍टा खड़ा है यदि उसका दांया हाथ पूर्व दिशा में हो तो उसका मुख किस दिशा में है।
(A) दक्षिण
(B) उत्‍तर-पश्चिम
(C) पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - दक्षिण।



प्रश्‍न (13) यदि GECA का अर्थ 8642 हो, तो HFBD का अर्थ क्‍या होगा।
(A) 9568
(B) 9897
(C) 9735
(D) 57621
उत्‍तर - 9735



प्रश्‍न (14) अक्षय का जन्‍म 29 फरवरी 1988 को हुआ, 29-02-2004 तक उसने कितने जन्‍म दिन मनाये।
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्‍तर - 4 ।



प्रश्‍न (15) रोगी : अस्‍पताल :: कार : ?
(A) बस स्‍टेशन
(B) घंटाघर
(C) गैराज
(D) घर
उत्‍तर - गैराज ।



प्रश्‍न (16) आँख : चश्‍मा :: टांग : ?
(A) पैर
(B) मोजे
(C) जूते
(D) वैशाखी
उत्‍तर - वैशाखी ।



प्रश्‍न (17) पुस्‍तक : कागज :: रोटी : ?
(A) मक्‍खन
(B) केक
(C) बिस्‍कुट
(D) आटा
उत्‍तर - आटा।



प्रश्‍न (18) कमरा : फर्श :: नदी : ?
(A) मछली
(B) मगर
(C) तल
(D) पानी
उत्‍तर - तल।



प्रश्‍न (19) पैर : ? :: हाथ : कलाई
(A) जूता
(B) टांग
(C) टखना
(D) लंबाई
उत्‍तर - टखना।



प्रश्‍न (20) सिताने : दूरदर्शक :: रूधिर कोशिकाएं : ?
(A) रूधिर
(B) लेंस
(C) कैमरा
(D) सूक्ष्‍मदर्शी
उत्‍तर - सूक्ष्‍मदर्शी ।




Previous Post Next Post