Reasoning Practice Set-10

 



प्रश्‍न (1) A की माँ B की बहन है और C की बेटी है। D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) माँ
(B) बहन
(C) पिता
(D) नाना या नानी
उत्‍तर - नाना या नानी।



प्रश्‍न (2) विषाणु : चेचक :: जीवाणु : ?
(A) निद्रा रोग
(B) मलेरिया
(C) टायफायड
(D) छोटी माता
उत्‍तर - मलेरिया।



प्रश्‍न (3) घर : रसोई :: पौधा : ?
(A) जड़
(B) मिट्टी
(C) तना
(D) पत्‍ती
उत्‍तर - जड़।



प्रश्‍न (4) यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन सा दिन है।
(A) बृहस्‍पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - शुक्रवार।



प्रश्‍न (5) यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन सा दिन होगा।
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्‍पतिवार
उत्‍तर - मंगलवार।



प्रश्‍न (6) यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्‍या होगा।
(A) बृहस्‍पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
उत्‍तर - शुक्रवार।



प्रश्‍न (7) यदि 15 सितंबर 2000 शुक्रवार है, तो 15 सितंबर 2001 को कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) बृहस्‍पतिवार
(C) शनिवार
(D) शु्क्रवार
उत्‍तर - शनिवार।



प्रश्‍न (8) पुस्‍तकों की एक पंक्ति में गणित की पाठय-पुस्‍तक बायीं ओर से 8 वीं और दायीं ओर से 13 वीं पंक्ति में कुल कितनी पुस्‍तकें है।
(A) 11
(B) 18
(C) 20
(D) 26
उत्‍तर - 20



प्रश्‍न (9) अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्‍द बनाए जा सकते है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 3 से अधिक
उत्‍तर - 3



प्रश्‍न (10) उत्‍तराभिमुख बच्‍चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है। सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्‍चे है।
(A) 35
(B) 36
(C) 37
(D) 34
उत्‍तर - 37



प्रश्‍न (11) एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है।
(A) 4795
(B) 4785
(C) 3795
(D) 8795
उत्‍तर - 4795 !



प्रश्‍न (12) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से विषम शब्‍द को चुनिए।
(A) गुलाब
(B) कमल
(C) चमेली
(D) गेंदा
उत्‍तर - कमल।



प्रश्‍न (13) कितने सार्थक अंग्रेजी शब्‍द EPRY से प्रत्‍येक अक्षर को एक शब्‍द में एक बार इस्‍तेमाल करते हुए बनाए जा सकते है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4 से अधिक
उत्‍तर - 1



प्रश्‍न (14) प्रत्‍येक शब्‍द में प्रत्‍येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्‍द बन सकते है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई भी नही
उत्‍तर - दो।



प्रश्‍न (15) निम्‍नलिखित में से विषम शब्‍द चुनिए।
(A) खाड़ी
(B) द्वीप
(C) प्रायद्वीप
(D) अंतरीप
उत्‍तर - अंतरीप।



प्रश्‍न (16) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से विषम शब्‍द चुनिए।
(A) ध्रुवतारा
(B) फीनिक्‍स
(C) क्रक्‍स
(D) नाइकी
उत्‍तर - नाइकी।



प्रश्‍न (17) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से विषम शब्‍द चुनिए।
(A) मोती
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) ग्रेफाइट
उत्‍तर - मोती।



प्रश्‍न (18) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से विषम शब्‍द चुनिए।
(A) चन्‍द्रमा
(B) ग्रहिका
(C) पृथ्‍वी
(D) उपग्रह
उत्‍तर - ग्रहिका।



प्रश्‍न (19) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से विषम शब्‍द चुनिए।
(A) रोगाणु
(B) सूक्ष्‍मदर्शी
(C) माइक्रोफोन
(D) सूक्ष्‍मफिल्‍म
उत्‍तर - रोगाणु।



प्रश्‍न (20) ऐसा युग्‍म कीजिए जो निम्‍नलिखित युग्‍म के सदृश सम्‍बन्‍ध को नही दर्शाता।
(A) मनोविज्ञान : मन
(B) शरीर रचना विज्ञान : शरीर
(C) दर्शन : भाषा
(D) पुरातत्‍व विज्ञान : पुरावशेष
उत्‍तर - दर्शन : भाषा।




Previous Post Next Post