Reasoning Practice Set-9

 



प्रश्‍न (1) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) शेर
(B) भालू
(C) बाघ
(D) तेन्‍दुआ
उत्‍तर - भालू।



प्रश्‍न (2) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) गुलाब
(B) गेंदा
(C) लिलि
(D) केला
उत्‍तर - केला।



प्रश्‍न (3) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) मिर्च
(B) टमाटर
(C) आलू
(D) बैंगन
उत्‍तर - आलू।



प्रश्‍न (4) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) स्‍वेटर
(B) कमीज
(C) पैन्‍ट
(D) जैकेट
उत्‍तर - पेन्‍ट।



प्रश्‍न (5) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) बस
(B) ट्रक
(C) साइकिल
(D) स्‍कूटर
उत्‍तर - साइकिल।



प्रश्‍न (6) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) लोहा
(B) सोडियम
(C) क्‍लोरीन
(D) आयोडीन
उत्‍तर - लोहा।



प्रश्‍न (7) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) मंगल
(B) सूर्य
(C) शनि
(D) प्‍लूटो
उत्‍तर - सूर्य।



प्रश्‍न (8) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) लोहार
(B) हथौड़ा
(C) कुल्‍हाड़ी
(D) चाकू
उत्‍तर - लोहार।



प्रश्‍न (9) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) मच्‍छर
(B) तितली
(C) मकड़ी
(D) मक्‍खी
उत्‍तर - मकड़ी।



प्रश्‍न (10) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) 11
(B) 22
(C) 16
(D) 29
उत्‍तर - 16 ।



प्रश्‍न (11) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) 31
(B) 36
(C) 27
(D) 42
उत्‍तर - 27 ।



प्रश्‍न (12) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) 25
(B) 36
(C) 49
(D) 65
उत्‍तर - 65 ।



प्रश्‍न (13) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) 37
(B) 28
(C) 42
(D) 56
उत्‍तर - 37 ।



प्रश्‍न (14) निम्‍न में से भिन्‍न शब्‍द चुनिए।
(A) 767
(B) 535
(C) 484
(D) 397
उत्‍तर - 397 !



प्रश्‍न (15) भिन्‍न सम्‍बन्‍ध वाले युग्‍म को चुनिये।
(A) सूँघना : नाक
(B) सुनना : कान
(C) जीभ : स्‍वाद लेना
(D) देखना : आँख
उत्‍तर - जीभ - स्‍वाद लेना ।



प्रश्‍न (16) भिन्‍न सम्‍बन्‍ध वाले युग्‍म को चुनिये।
(A) कमीज : ड्रेस
(B) लड़का : लड़की
(C) आम : फल
(D) मेज : फर्नीचर
उत्‍तर - लड़का : लड़की।



प्रश्‍न (17) भिन्‍न सम्‍बन्‍ध वाले युग्‍म को चुनिये।
(A) किताब : पेज
(B) मेज : दरार
(C) करघा : कपड़े
(D) कार : पहिया
उत्‍तर - करघा : कपड़े।



प्रश्‍न (18) श्रेणी 2B,3C,4D,5E ....?.... का अगला पद ज्ञात कीजिए।
(A) 6F
(B) 6G
(C) 5F
(D) 8H
उत्‍तर - 6F !



प्रश्‍न (19) 5E,9G,13I,17K, ...?... का अगला पद ज्ञात कीजिए।
(A) 18N
(B) 21M
(C) 18L
(D) 21N
उत्‍तर -



प्रश्‍न (20) श्रेणी 4M,9K,16I,25G, ...?... का अगला पद ज्ञात कीजिए।
(A) 36J
(B) 30J
(C) 36E
(D) 30F
उत्‍तर - 36E !




Previous Post Next Post