Reasoning Practice Set-8

 



प्रश्‍न (1) यदि 1st जनवरी को रविवार है, तो 2nd फरवरी को ......... होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (2) यदि महीने का पांचवा दिन शनिवार है, तो निम्‍न में से महीने के 26 वें दिन से चौथा दिन कौन सा होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (3) आज रविवार है। 1344 दिनों के बाद यह निम्‍न हेागा।
(A) मंगलवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (4) 1 जून 2080 को कौन सा दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) शनिवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - शनिवार।



प्रश्‍न (5) यदि बीते हुए कल में पहले का दिन सोमवार था, तो शुक्रवार कब होगा।
(A) आज से तीन दिन पश्‍चात
(B) परसों
(C) आने वाला कल
(D) आज से दो दिन पश्‍चात
उत्‍तर - परसों।



प्रश्‍न (6) यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था, तो आने वाले कल से अगले दिन से तीसरे दिन कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (7) 22 जनवरी 2004 से 5 जून 2004 तक (दोनों दिन शामिल है) कितने दिन होगे।
(A) 134 दिन
(B) 135 दिन
(C) 136 दिन
(D) 138 दिन
उत्‍तर - 136 दिन।



प्रश्‍न (8) विद्यालय : अध्‍यापक :: फुटबॉल : ?
(A) खेल
(B) गोल
(C) कीपर
(D) कोच
उत्‍तर - कोच।



प्रश्‍न (9) इस्‍पात : रेल :: ? : रनवे
(A) लकड़ी
(B) कांच
(C) मिश्र धातु
(D) कंक्रीट
उत्‍तर - कंक्रीट ।



प्रश्‍न (10) मस्तिष्‍क : विचार :: ? : ?
(A) पेट : भूख
(B) आकाश : रौशनी
(C) विद्युत : डायनेमो
(D) जल : वाष्‍प
उत्‍तर - पेट : भूख।



प्रश्‍न (11) POLICE : OPILEC :: LEADER : ?
(A) ELDARE
(B) LEDARE
(C) ELADRE
(D) ELDAER
उत्‍तर - ELDARE !



प्रश्‍न (12) अगर नीना ने कहा, ''अनीता के पिता रमन मेरे ससुर महिपाल के एक मात्र पुत्र है।'' तो अनीता की बहन बिंदु का महिपाल से क्‍या नाता होगा।
(A) नीस (भांजी/भतीजी)
(B) पोती
(C) पत्‍नी
(D) बहु
उत्‍तर - पोती।



प्रश्‍न (13) यदि X और Y बहनें है, और A तथा B एक शादीशुदा जोड़ा है। Y, A की बहन है, तो X, B से किस प्रकार संबंधित है।
(A) ननंद
(B) बहनोई
(C) सास
(D) बहन
उत्‍तर - ननंद।



प्रश्‍न (14) X और Y भाई-भाई है। R,Y का पिता है। S,T का भाई है और X का मामा है। T का R से क्‍या संबंध है।
(A) माता
(B) पत्‍नी
(C) बहन
(D) भाई
उत्‍तर - पत्‍नी ।



प्रश्‍न (15) A और B बहनें है। R और S भाई है। A की बेटी R की बहन है। B का S से क्‍या संबंध है।
(A) माँ
(B) दादी
(C) बहन
(D) आंटी
उत्‍तर - आंटी।



प्रश्‍न (16) एक चित्र की ओर इशारा करते हुए हर्षित की मॉ शैलजा ने बताया, ''वह तुम्‍हारे दादाजी के इकलौते बेटे की बेटी है।'' यदि शैलजा हर्षित के दादा जी की बहु है, तो फोटो में उस लड़की के साथ शैलजा का संभावित सम्‍बन्‍ध क्‍या है।
(A) माँ
(B) सास
(C) बहन
(D) भाभी
उत्‍तर - माँ ।



प्रश्‍न (17) सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है,''वह उस स्‍त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है।'' सुरेश का उस आदमी से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) पौत्र
उत्‍तर - पुत्र ।



प्रश्‍न (18) एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक स्‍त्री नक कहा,''इस आदमी के बेटे की बहन, मेरी सास है'' स्‍त्री का पति आदमी से कैसे संबंधित है।
(A) पोता
(B) बेटा
(C) दामाद
(D) भतीजा
उत्‍तर - पोता।



प्रश्‍न (19) A, B का पुत्र है। C,B की बहन है। जिसका एक पुत्र D तथा एक पुत्री E है। F,D का मामा है। F के कितने भतीजे है।
(A) चार
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
उत्‍तर - दो।



प्रश्‍न (20) राम सुषमा का एकमात्र पुत्र है, सुषमा राजेश की एकमात्र पुत्री है। राधा राकेश की माँ है और सुषमा की बहु है। राकेश सुषमा से किस प्रकार संबंधित है।
(A) पुत्र
(B) माँ
(C) दादी
(D) पोता
उत्‍तर - पोता।




Previous Post Next Post