प्रश्न (1) कट्टरपंथी : नरमपंथी :: क्रांति : ?
(A) विकास
(B) सुधार
(C) अराजकता
(D) परिवर्तन
उत्तर - विकास।
प्रश्न (2) ट्रैफिक : सड़क
(A) हवाई जहाज : हवाई अड्डा
(B) जड़े : पेड़
(C) खून : शिरा
(D) कार : गैराज
उत्तर - खून : शिरा।
प्रश्न (3) विषम शब्द ज्ञात कीजिए।
(A) हाथी और चिंघाड़ना
(B) घोड़े और हिनहिनाना
(C) ऊंट और दहाड़ना
(D) कुत्ते और भौंकना
उत्तर - ऊंट और दहाड़ना।
प्रश्न (4) एक विषम शब्द को ज्ञात कीजिए।
(A) स्टेशन
(B) सड़क
(C) गली
(D) राजपथ
उत्तर - स्टेशन।
प्रश्न (5) विषम शब्द ज्ञात कीजए।
(A) साइकिल
(B) गाड़ी
(C) ट्रक
(D) बस
उत्तर - साइकिल।
प्रश्न (6) विषम शब्द ज्ञात कीजिए।
(A) तेंदुआ
(B) शेर
(C) भेडिया
(D) बाघ
उत्तर - भेडिया।
प्रश्न (7) एक का चयन करें जो बाकि तीन से भिन्न हो।
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) पृथ्वी
(D) धूमकेतु
उत्तर - धूमकेतु।
प्रश्न (8) निम्नलिखित प्रश्न में, चार शब्द दिए गए है जिनमें से तीन किसी तरह से एक जैसे है, जबकि चौथा अलग है। असंगत की पहचान करें।
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) आयुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर - आयुर्वेद ।
प्रश्न (9) चार में से तीन किसी न किसी तरह से एक जैसे है। अलग को पहचानिए।
(A) लकड़ी
(B) टेबल
(C) कुर्सी
(D) डेस्क
उत्तर - लकड़ी।
प्रश्न (10) उस शब्द को चुनिए जो अन्य शब्दों में से भिन्न है।
(A) पृथ्वी
(B) सूर्य
(C) शनि
(D) बुध
उत्तर - सूर्य।
प्रश्न (11) दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द संख्या चुनिए।
(A) PQSU
(B) BCQN
(C) ABDF
(D) MNPR
उत्तर - BCQN !
प्रश्न (12) एक विषम ज्ञात कीजिए।
(A) कोलकाता
(B) पटना
(C) हैदराबाद
(D) नागपुर
उत्तर - नागपुर ।
प्रश्न (13) दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।
(A) माउथ ऑर्गन
(B) इलेक्ट्रिक गिटार
(C) की-बोर्ड
(D) सोनाटा
उत्तर - सोनाटा।
प्रश्न (14) एक विषम ज्ञान कीजिए।
(A) छात्र तथा शिक्षक
(B) अपराधी तथा कारावास
(C) रोगी तथा अस्पताल
(D) पक्षी तथा घोंसला
उत्तर - छात्र तथा शिक्षक।
प्रश्न (15) इनमें से विषम का पता करे।
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) एशिया
(D) श्रीलंका
उत्तर - एशिया।
प्रश्न (16) एक विषम ज्ञात कीजिए।
(A) पानी और बाल्टी
(B) स्याही और दवात
(C) तेल और लैम्प
(D) कलम और नोंक
उत्तर - कलम और नोंक।
प्रश्न (17) दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
(A) ACDF
(B) TUOP
(C) HIVW
(D) FGKL
उत्तर - ACDF !
प्रश्न (18) दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
(A) ZXVT
(B) YWUS
(C) PNLJ
(D) IHFG
उत्तर - IHGF
प्रश्न (19) दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन कीजिए।
(A) सूत
(B) टेरिन
(C) रेशन
(D) उन
उत्तर - टेरिन।
प्रश्न (20) असंगत को चुने।
(A) XW
(B) FG
(C) ML
(D) PO
उत्तर - FG !