Voice

 Active & Passive Voice

 

Active Voice में वे वाक्य होते हैं जिनमें Subject भी दिया होता है व Subject के द्वारा किये गये कार्य का भी वर्णन होता है। वे सभी वाक्य जो हमने “Tense” चैप्टर में पढ़े थे, सभी Active Voice में माने जाते हैं।

Passive Voice में वे वाक्य होते हैं जिनमें क्रिया तो होती है पर या तो वाक्य में Subject का जिक्र ही नहीं होता और अगर ज़िक्र होता भी हो तो ऐसे वाक्यों में Subject के साथ “द्वारा” का प्रयोग किया जाता है।

Concept – Passive of Tenses

 

There are two voices of the Tense Sentences:

1) Active Voice       2) Passive Voice

 

चलिए, नीचे दिए गये उदाहरणों से समझते हैं –
Let’s understand with the help of following examples –

वाक्य

(Sentence)

Active Voice / Passive Voice

Explanation

मैं जा रहा हूँ।

Active Voice

Subject है “मैं” जो क्रिया को कर रहा है। क्रिया है “जाना”। चूँकि Subject दिया गया है इसलिए यह Active Voice है।

मुझे भेजा जा रहा है।

Passive Voice

मुझे भेजा जा रहा है किसी के द्वारा। पर कौन भेज रहा है, ये नहीं बताया गया। जो मुझे भेज रहा है वही तो Subject है।

इस वाक्य में Subject नहीं दिया गया है इसलिए यह Passive Voice है।

मुझे राम के द्वारा भेजा जा रहा है।

Passive Voice

जो मुझे भेज रहा है वो है राम यानि भेजने की क्रिया को राम कर रहा है। इसलिए राम Subject है।

इस वाक्य में Subject दिया तो गया है पर “द्वारा” के साथ प्रयोग किया गया है इसलिए यह Passive Voice है।

The Ultimate Learner By Priyanshu Thakur

हमें बताया गया था।

Passive Voice

हमें बताया गया था किसी के द्वारा। पर कौन बता रहा है, ये नहीं बताया गया। जो हमें बता रहा है वही तो Subject है।

इस वाक्य में Subject नहीं दिया गया है इसलिए यह Passive Voice है।

राम को पीटा जायेगा।

Passive Voice

राम को पीटा जायेगा किसी के द्वारा। पर कौन पीटेगा, ये नहीं बताया गया। जो राम को पीटेगा, वही तो Subject है।

इस वाक्य में Subject नहीं दिया गया है इसलिए यह Passive Voice है।

मैंने खाना खा लिया है।

Active Voice

Subject है मैं जो क्रिया को कर चुका है। क्रिया है “खाना”।

चूँकि Subject दिया गया है इसलिए यह Active Voice है।

उसे पूछा गया।

Passive Voice

उसे पूछा गया किसी के द्वारा। पर किसने पूछा, ये नहीं बताया गया। जिसने पूछा, वही तो Subject है।

इस वाक्य में Subject नहीं दिया गया है इसलिए यह Passive Voice है।



Active & Passive Voice

 

ये पहचान करना बहुत ज़रुरी है कि वाक्य Active Voice में है या Passive Voice में।

 

It’s vital to recognize whether the sentence is in active voice or in passive voice.

अगर Active Voice में है तो Tense के हिसाब से helping verb लगाइए। जैसा आपने Tense के चैप्टर में पढ़ा है। अगर Passive Voice में है तो helping verb नीचे टेबल के हिसाब से ही लगाइए। और एक बहुत ज़रुरी बात ये है कि Passive Voice में हमेशा  Verb की 3rd form का ही प्रयोग होता है।

If the sentence is in active voice, then you need to simply follow the rules taught in ‘Tenses’ chapter. If in passive voice, then the helping verbs are to be used exactly the way written in the table below. Also note that in passive sentences, 3rd form of the verb is to be used.

Tense

Active Voice (AV)

Helping Verbs

Passive Voice (PV)

Helping Verbs

Present Indefinite
(ता, ते, ती)

Do, Does

Is, Am, Are

Present Continuous
(रहा है, रही है, रहे हैं)

Is, Am, Are

Is, Am, Are + being

Present Perfect
(चुका है, चुकी है, चुके हैं, लिया है, दिया है, ली है, दी है, की है)

Has, Have

Has been, Have been

Present Perfect Continuous
( रहा है, रही है, रहे हैं। समय के साथ से का प्रयोग)

Has been, Have been

Past Indefinite
(आया, गया, लिया, दिया, ली, दी, की)

Did

Was, were

Past Continuous
(रहा था, रही थी, रहे थे)

Was, Were

Was, Were + being

Past Perfect
(चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था, ली थी, दी थी, की थी)

Had

Had been

Past Perfect  Continuous
(रहा था, रही थी, रहे थे। समय के साथ से का प्रयोग)

Had been

Future Indefinite
(गा, गे, गी)

Will

Will be

Future Continuous
(रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे)

Will be

Future Perfect
(चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, लिया होगा, दिया होगा, ली होगी, दी होगी, की होगी)

Will Have

Will have been

Future Perfect  Continuous
(रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे। समय के साथ से का प्रयोग)

Will have been


Active & Passive Voice

 

चार ऐसे Tense हैं जिनके Passive Voice नहीं होते –

There are four tenses that don’t have their passive voices –

 

  1. Present Perfect Continuous Tense
  2. Past Perfect Continuous Tense
  3. Future Continuous Tense
  4. Future Perfect Continuous Tense.

 

Examples:

 

वाक्य

Sentences

Tense पहचानिए

Identify the Tense

Active/ Passive

अनुवाद

Translation

मुझे स्कूल भेजा गया।

Past Indefinite

Passive

I was sent to school.

राम को बताया गया है।

Present Perfect

Passive

Ram has been told.

पापा को बुलाया जायेगा।

Future Indefinite

Passive

Dad will be called.

मैंने सोचा था।

Past Perfect

Active

I had thought.

 

तुम्हारा नाम क्यों लिया जा रहा है ?

Present Continuous

Passive

Why is your name being called?

उसे दिल्ली में देखा गया।

Past Indefinite

Passive

He was seen in Delhi

बच्चों ने पत्थर फेंके।

Past Indefinite

Active

Children threw the stones.

उसे डाँटा जा रहा था।

Past Continuous

Passive

He was being scolded.

पत्थर फेंके जाऐंगे।

Future Indefinite

Passive

Stones will be thrown.

हमें क्यों डाँटा जाता है ?

Present Indefinite

Passive

Why are we scolded?

क्या अमन को भेजा गया होगा ?

Future Perfect

Passive

Will Aman have been sent?

यशी  को क्यों बुलाया गया ?

Past Indefinite

Passive

Why was Yashi called?

पापा को क्या कहा गया है ?

Present Perfect

Passive

What has Dad been told?

हमें इतना क्यों परेशान किया जा रहा है ?

Present Continuous

Passive

Why are we being bothered this much?

मैंने क्या कहा था ?

Past Perfect

Active

What had I said?

मुझे क्या कहा गया था ?

Past Perfect

Passive

What had I been said?


Active & Passive Voice

 

 Concept – Passive of Modals

 

चलिए, नीचे दिए गये उदाहरणों से समझते हैं 

Let’s understand with the help of following examples –

Sentence

Active Voice / Passive Voice

Explanation

मैं जा सकता हूँ।

Active Voice

Subject है “मैं” और क्रिया है “जाना”। चूँकि Subject दिया गया है इसलिए यह Active Voice है।

मुझे भेजा जा सकता है।

Passive Voice

मुझे भेजा जा सकता है किसी के द्वारा। क्रिया है “भेजना”। पर कौन भेज सकता है, ये नहीं बताया गया। जो मुझे भेज सकता है वही तो Subject है।

इस वाक्य में Subject नहीं दिया गया है इसलिए यह Passive Voice है।

मुझे राम के द्वारा भेजा जा सकता है।

Passive Voice

जो मुझे भेज सकता है वो है राम यानि भेजने की क्रिया को राम कर सकता है। इसलिए राम Subject है।

इस वाक्य में Subject दिया तो गया है पर “द्वारा” के साथ प्रयोग किया गया है इसलिए यह Passive Voice है।

ये पहचान करना बहुत ज़रुरी है कि वाक्य Active Voice में है या Passive Voice में।

It’s vital to recognize whether the sentence is in active voice or in passive voice.

अगर Active Voice में है तो Modal के हिसाब से helping verb लगाइए। जैसा कि आपने Modal चैप्टर में पढ़ा है। पर अगर वाक्य Passive Voice में है तो आपको सिर्फ इतना करना है कि जिन modals के साथ क्रिया की फस्र्ट फार्म लगती है जैसे can, could, should, must, may, might, has to, have to, had to, will have to, would like to आदि, उनके साथ ‘be’ लगा देना है और जिन modals के साथ क्रिया की थर्ड फार्म लगती है जैसे could have, should have, must have, may have, might have आदि, उनके साथ ‘been’ लगा देना है। नीचे टेबल के माध्यम से समझिए। और एक बहुत ज़रुरी बात ये कि Passive Voice में हमेशा  Verb की 3rd form का ही प्रयोग होता है।

If the sentence is in active voice, then you need to simply follow the rules taught in ‘Modals’ chapter. If in passive voice, then what you have to do is: the modals which use 1stform of the verb like can, could etc, you have to just add ‘be’ with them in passive voice and the modals which use 3rd form of the verb like could have, should have etc, you have to add ‘been’ with them. Let’s understand with the following table:

Also to be noted that you have to always use the 3rd form of the verb in passive voice sentences.

Sentence

Modal

Active/
Passive Voice

Translation

Explanation

मुझे भेजा जा सकता है।

Can

Passive voice

can be sent.

can एक ऐसा modal है जिसके साथ क्रिया की फस्र्ट फार्म लगती है इसलिए Passive voice में can के साथ be लगा देंगे।

We use 1st form of the verb with ‘can’ that’s why in passive voice, we’ll use ‘be’ with ‘can’.

राम को पैसे दिए जाने चाहिए।

Should

Passive voice

Ram should be given money.

should एक ऐसा modal है जिसके साथ क्रिया की फस्र्ट फार्म लगती है इसलिए Passive voice में should के साथ be लगा देंगे।

We use 1st form of the verb with ‘should’ that’s why in passive voice, we’ll use ‘be’ with ‘should’.

बच्चों को पढ़ाया जा सकता था।

Could have

Passive voice

Childrencould have been taught.

Could have एक ऐसा modal है जिसके साथ क्रिया की थर्ड फार्म लगती है इसलिए Passive voice में could have के साथ been लगा देंगे।

We use 3rd form of the verb with ‘could have’ that’s why in passive voice, we’ll use ‘been’ with ‘could have’.

तुम्हें अमेरिका भेजा जाना चाहिए था।

Should have

Passive voice

You should have beensent to America.

Should have एक ऐसा modal है जिसके साथ क्रिया की थर्ड फार्म लगती है इसलिए Passive voice में should have के साथ been लगा देंगे।

We use 3rd form of the verb with ‘should have’ that’s why in passive voice, we’ll use ‘been’ with ‘should have’.

आज तुम्हें स्कूल में गिफ्ट दिया जाना है।

Have to

Passive voice

You have to be given a gift in school today.

Have to एक ऐसा modal है जिसके साथ क्रिया की फस्र्ट फार्म लगती है इसलिए Passive voice में have to के साथ be लगा देंगे।

We use 1st form of the verb with ‘have to’ that’s why in passive voice, we’ll use ‘be’ with ‘have to’.


Active & Passive Voice

 

Examples:

Sentences

Identify the Modal

Active/ Passive

Translation

मुझे स्कूल भेजा जा सकता है।

Can

Passive

I can be sent to school.

राम को पूछा सकता है कि वो कहाँ था।

Can

Passive

Ram can be asked where he was.

पापा को बुलाया जाना चाहिए।

Should

Passive

Dad should be called.

तुम्हें किताब दी जानी है।

Have to

Passive

You have to be given a book.

उसे डाँटा जाना चाहिए था।

Should have

Passive

He should have been scolded.

उसे दिल्ली बुलाया जा सकता था।

Could have

Passive

He could have been called Delhi.

हमें पढ़ाया जाता था।

Used to

Passive

We used to be taught.

हमें नहीं पढ़ाया जाता था।

Used to

Passive

We didn’t use to be taught.

क्या हमें पढ़ाया जाता था ?

Used to

Passive

Did we use to be taught?

क्या हमें नहीं पढ़ाया जाता था ?

Used to

Passive

Did we not use to be taught?

 






Previous Post Next Post