प्रश्न (1) महेश, दिनेश का वरिष्ठ है। दिनेश, अमन से वरिष्ठ है। अमन, राम से कनिष्ठ है। राम, दिनेश से कनिष्ठ है। सबसे वरिष्ठ कौन है। (A) महेश (B) दिनेश (C) राम (D) अमन उत्तर - महेश।
प्रश्न (2) 40 छात्रों की कक्षा में कमल का स्थान नौवां है। श्रेणी अनुसार 15 छात्र विमल से नीचे है। कमल और विमल के बीच कितने छात्र है। (A) 12 (B) 17 (C) 10 (D) 15 उत्तर - 15 ।
प्रश्न (3) पेड़ों की कतार में एक पेड़ कतार के किसी भी छोर से पांचवे स्थान पर है। कतार में कुल कितने पेड़ है। (A) 3 (B) 7 (C) 9 (D) 4 उत्तर - 9 ।
प्रश्न (4) यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीनों अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी सबसे छोटी संख्या होगी। (A) 573 (B) 284 (C) 369 (D) 961 उत्तर - 961 ।
प्रश्न (5) 40 छात्रों वाली एक कक्षा में मीना का स्थान 19 वां है। अंत से उनका स्थान कौन सा होगा। (A) 27 (B) 22 (C) 45 (D) 34 उत्तर - 22 ।
प्रश्न (6) कौन सा शब्द शब्द कोष में तीसरे स्थान पर आएगा। (A) Real (B) Repeat (C) Reserve (D) Rest उत्तर - Reserve !
प्रश्न (7) अक्षरों की एक पक्ति में एक अक्षर बायी ओर से 5 वें स्थान पर और दायी ओर से 12 वे स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितने अक्षर है। (A) 12 (B) 8 (C) 16 (D) 17 उत्तर - 16 ।
प्रश्न (17) बर्फ : शीतलता :: पृथ्वी : ? (A) समुद्र (B) भार (C) गुरूत्वाकर्षण (D) जंगल उत्तर - गुरूत्वाकर्षण।
प्रश्न (18) एक से आठ तक की प्रथम 60 संख्याओं का योगफल किस संख्या से विभाजित होगा। (A) 23 (B) 43 (C) 67 (D) 61 उत्तर - 61 ।
प्रश्न (19) सभी 3 अंकीय संख्याओं का योग है। (A) 37689 (B) 494550 (C) 896576 (D) 26753 उत्तर - 494550 !
प्रश्न (20) एक कक्षा में छात्रों में 800 चाकलेट बाटें गए यदि प्रत्येक छात्र को कक्षा में छात्रों की संख्या के दोगुने चाकलेट दिए गए तो छात्रों की संख्या थी। (A) 44 (B) 22 (C) 13 (D) 20 उत्तर - 20 ।