Reasoning Practice Set-17

 



प्रश्‍न (1) एक 12 सेमी के घन को उसके सभी पृष्‍ठों पर लाल रंग से रंगा गया है और इसे प्रत्‍येक 3 सेमी के छोटे-छोटे घनों में काट दिया जाता है। तो उन छोटे घनों की कुल संख्‍या क्‍या होगी जिन में से किसी के भी पृष्‍ठों को रंगा नहीं गया हो।
(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) 24
उत्‍तर - 8 ।



प्रश्‍न (2) 15 सेमी, भुजा वाले घन की सभी फलकों को लाल रंग से रंगा गया है, इसके बाद इसे 3 सेमी वाले छोटे घनों में काट दिया गया है। ऐसे कितने छोटे घन होगें जिनके केवल दो फलक ही रंगे हुए हो।
(A) 24
(B) 36
(C) 16
(D) 18
उत्‍तर - 36 ।



प्रश्‍न (3) एक 3 सेमी भुजा के घन को सभी फलकों पर रंगा गया। फिर इसे समान आकार के 27 टुकड़ो में काटा गया। छोटे घनों में से कितने घनों का कोई भी फलक रंगा नही गया होगा।
(A) 8
(B) 1
(C) 4
(D) 6
उत्‍तर - 1 ।



प्रश्‍न (4) 3 सेमी भुजा वाले एक घन के सभी फलक काले रंग से रंग दिये गये है। अब उसे 1 सेमी. भुजा वाले घनों में काट दिया गया है। इनमें से ऐसे कितने घन है। जिनके दो फलक रंगीन है।
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 12
उत्‍तर - 12 ।



प्रश्‍न (5) एक 8 सेमी भुजा के घन को सभी फलकों पर रंगा गया। फिर इसे 24 वर्ग सेमी पृष्‍ठीय क्षेत्रफल के अधिकतम छोटे घनों में काटा गया। छोटे घनों में से कितने घनों के दो फलक रंगे होगे।
(A) 96
(B) 24
(C) 48
(D) 12
उत्‍तर - 12 ।



प्रश्‍न (6) यदि एक 31 दिवसीय महीने में 16 तारीख को तीसरा बृहस्‍पतिवार है, तो महीने का अन्तिम दिन होगा।
(A) पाँचवा शुक्रवार
(B) पाँचवा शनिवार
(C) पाँचवा बुधवार
(D) पाँचवा बृहस्‍पतिवार
उत्‍तर - पाँचवा शुक्रवार।



प्रश्‍न (7) आज शुक्रवार का दिन है। पिछला सोमवार 29 दिसम्‍बर 1985 को पड़ा था। आज के दिन क्‍या तारीख है।
(A) 28 दिसम्‍बर 1985
(B) 3 जनवरी 1986
(C) 2 जनवरी 1986
(D) 2 जनवरी 1985
उत्‍तर - 2 जनवरी 1986 ।



प्रश्‍न (8) एक महीने में सभी शनिवार व रविवार छुट्टी रहती है। यदि महीना जनवरी का हो, तो उस माह में कुल कितनी छुट्टिया होगी।
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) जानकारी अधूरी है।
उत्‍तर - 9 ।



प्रश्‍न (9) यदि 1 जनवरी 1995 को रविवार था, तो 1 जनवरी 1996 को कौन सा दिन था।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - मंगलवार।



प्रश्‍न (10) शताब्‍दी का आखिरी दिन नही हो सकता।
(1) मंगलवार, (2) गुरूवार, (3) शनिवार, (4) रविवार

(A) (1) और (2)
(B) (1), (2) और (3)
(C) (3) और 4
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - (1), (2) और (3)।



प्रश्‍न (11) आज शुक्रवार है। पिछले सोमवार को तिथि 29 दिसंबर 1975 थी। आज की तिथि है।
(A) 28 दिसंबर 1975
(B) 3 जनवरी 1976
(C) 2 जनवरी 1976
(D) 2 जनवरी 1975
उत्‍तर - 2 जनवरी 1976।



प्रश्‍न (12) यदि 24 जनवरी 2003 को शुक्रवार था तो 1 जनवरी 2003 को हफ्ते का कौन सा दिन था।
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (13) यदि 8 अप्रैल को सोमवार होगा, उसी माह की 30 तारीख को कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - मंगलवार।



प्रश्‍न (14) निम्‍न में से किस वर्ष में फरवरी में 29 दिन नहीं होगे।
(A) 2000
(B) 2004
(C) 1996
(D) 1966
उत्‍तर - 1966 ।



प्रश्‍न (15) यदि 15 सितंबर 2000 को शुक्रवार पड़ता है, तो 15 सितंबर 2001 को कौन सा दिन पड़ेगा।
(A) शुकवार
(B) शनिवार
(C) गुरूवार
(D) रविवार
उत्‍तर - शनिवार।



प्रश्‍न (16) अभिनय का जन्‍म 4 मार्च 1980 को हुआ था। रवि उससे 4 दिन बड़ा है। यदि भारतीय गणतंत्र दिवस उस वर्ष में शनिवार को था, तो रवि का जन्‍मदिन कौन से दिन था।
(A) गुरूवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) रविवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (17) दिया गया है। कि 25 फरवरी 2008 को सोमवार है, 2 मार्च 2008 को कौन सा दिन होगा।
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (18) निम्‍न में से कौन सा लीप वर्ष नहीं है।
(A) 2101
(B) 1704
(C) 1204
(D) 1996
उत्‍तर - 2101।



प्रश्‍न (19) यदि बीते हुए कल के पहले वाला दिन सोमवार था, तो शनिवार कब होगा।
(A) आने वाला कल
(B) आने वाले कल के बाद वाला दिन
(C) आने वाले कल के दो दिन बाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - आने वाले कल के दो दिन बाद।



प्रश्‍न (20) विनय उसी दिन पैदा हुआ जिस दिन भारत को स्‍वतंत्रता मिली, हालांकि स्‍वतंत्रता के वर्ष में नहीं। वर्ष 2006 में विनय ने अपना जन्‍म दिन मंगलवार को मनाया तो किस वर्ष में उसका जन्‍म दिन पुन: मंगलवार को पडे़गा।
(A) 2017
(B) 2013
(C) 2016
(D) 2014
उत्‍तर - 2017 !




Previous Post Next Post