Reasoning Practice Set-18

 



प्रश्‍न (1) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) डिश, (2) काटना, (3) पकाना, (4) सब्‍जी, (5) बाजार

(A) 5,4,3,2,1
(B) 5,4,2,3,1
(C) 5,4,1,2,3
(D) 1,3,5,2,4
उत्‍तर - 5,4,2,3,1 !



प्रश्‍न (2) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) कमाना (2) आवेदन (3) नौकरी (4) परीक्षा (5) अध्‍ययन

(A) 5,4,2,3,1
(B) 5,4,3,1,2
(C) 5,2,3,4,1
(D) 5,3,1,2,4
उत्‍तर - 5,4,2,3,1 !



प्रश्‍न (3) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) बूढ़ा (2) व्‍यस्‍क (3) शिशु (4) बच्‍चा (5) किशोर

(A) 3,4,2,1,5
(B) 3,4,5,2,1
(C) 3,4,1,2,5
(D) 4,3,2,1,5
उत्‍तर - 3,4,5,2,1 !



प्रश्‍न (4) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) चूहा (2) चींटी (3) घोड़ा (4) बिल्‍ली (5) व्‍हेल

(A) 3,1,4,2,5
(B) 2,1,5,4,3
(C) 2,1,4,3,5
(D) 4,1,5,3,2
उत्‍तर - 2,1,4,3,5 !



प्रश्‍न (5) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) टांग (2) छाती (3) पैर (4) पेट (5) सिर

(A) 2,1,3,5,4
(B) 4,1,2,5,3
(C) 3,2,1,5,4
(D) 3,1,4,2,5
उत्‍तर - 3,1,4,2,5 !



प्रश्‍न (6) 10 लड़को की पंक्ति में राजेश बाईं ओर 5 स्‍थान खिसकने पर बाएं छोर से तीसरा हो जाता है। पंक्ति में दाई ओर से उसकी प्रारंभिक स्थिति क्‍या थी।
(A) 6
(B) 7
(C) 3
(D) 8
उत्‍तर - 8 ।



प्रश्‍न (7) सनम का छोटा भाई सुरेश, सीना से आयु में बड़ा है। मीना, दीया से छोटी है किंतु सनम से बड़ी है। आयु में सबसे बड़ी कौन है।
(A) मीना
(B) दीया
(C) सीना
(D) सुरेश
उत्‍तर - दीया।



प्रश्‍न (8) महेश आयु में पवन से बड़ा है। सुन्‍दर से छोटा है। मनीष सुन्‍दर से बड़ा है किंतु पवन से छोटा है। चारों में सबसे छोटा कौन है।
(A) महेश
(B) पवन
(C) सुन्‍दर
(D) मनीष
उत्‍तर - सुन्‍दर ।



प्रश्‍न (9) राकेश, हरीश से लंबा है हरीश, सुनील से छोटा है। नैना, हरी से लंबी है किंतु हरीश से छोटी है। सुनील, राकेश से छोटा है। बताइए सबसे लंबा कौन है।
(A) सुनील
(B) हरी
(C) हरीश
(D) राकेश
उत्‍तर - राकेश।



प्रश्‍न (10) पुस्‍तकों की एक पंक्ति में गणित की पाठय पुस्‍तक बायीं ओर से 8 वीं है और दायीं ओर से 13 वीं। पंक्ति में कुल कितनी पुस्‍तकें है।
(A) 11
(B) 18
(C) 16
(D) 20
उत्‍तर - 20 ।



प्रश्‍न (11) अजय लड़कों की एक पंक्ति के दोनों छोर से पंद्रहवें स्‍थान पर है। पंक्ति में कुल कितने लड़के है।
(A) 32
(B) 30
(C) 29
(D) 15
उत्‍तर - 29 ।



प्रश्‍न (12) कौन सा शब्‍द शब्‍दकोश में तीसरे स्‍थान पर आयेगा।
(A) Gatecrash
(B) Gauntlet
(C) Garrision
(D) Gastritis
उत्‍तर - Gatecrash !



प्रश्‍न (13) कौन सा शब्‍द शब्‍दकोश में तीसरे स्‍थान पर आयेगा।
(A) Apprehend
(B) Apply
(C) Appreciate
(D) Appropriate
उत्‍तर - Apprehend !



प्रश्‍न (14) कौन सा शब्‍द शब्‍दकोश में तीसरे स्‍थान पर आयेगा।
(A) Collinear
(B) Collegiate
(C) Collision
(D) Colloquy
उत्‍तर - Collision !



प्रश्‍न (15) पाँच लड़कियों की कतार में, निरमा, अनु की बाई ओर है, जो कविता की बाई ओर है। मीना, लवली और कविता के बीच में है। दाहिने ओर से तीसरी कौन है।
(A) कविता
(B) निरमा
(C) मीना
(D) लवली
उत्‍तर - कविता।



प्रश्‍न (16) राम, कामनि के दाहिनी ओर है जबकि मोहन, श्‍याम के बाई ओर है यदि मेना, कामनि के बाई ओर है तथा अमर, मेना व श्‍याम के बीच है तो सबसे दाहिनी ओर कौन है।
(A) राम
(B) कामनि
(C) श्‍याम
(D) अमर
उत्‍तर - राम ।



प्रश्‍न (17) 36 मिनट पर घड़ी की सुइयों के मध्‍य कोण होगा।
(A) 21 डिग्री
(B) 78 डिग्री
(C) 90 डिग्री
(D) 120 डिग्री
उत्‍तर - 78 डिग्री ।



प्रश्‍न (18) सवा पाँच बजे दोनो सुइयों के बीच कोण होगा।
(A) 30 डिग्री
(B) 20 डिग्री
(C) 67.5 डिग्री
(D) 90 डिग्री
उत्‍तर - 67.5 डिग्री ।



प्रश्‍न (19) 3 और 4 बजे के बीच किस समय घड़ी की मिनट वाली सुई घंटे वाली सुई से 4 मिनट पीछे होगी।
(A) 3:19
(B) 2:12
(C) 5:34
(D) 3:12
उत्‍तर - 3:12 ।



प्रश्‍न (20) सुरेश की घड़ी तेज चलती है। आज दोपहर को उसकी घड़ी 12 से 5 मिनट पीछे थी लेकिन शाम को 7 बजे उसने यह पाया कि उसकी घड़ी 7 बजकर 9 मिनट बता रही है। बताइए उसकी घड़ी ने कब सही समय बाताया होगा।
(A) 2:16 बजे
(B) 2:20 बजे
(C) 2:44 बजे
(D) 2:30 बजे
उत्‍तर - 2:30 बजे।




Previous Post Next Post