Reasoning Practice Set-19

 



पांच लडकियां एक मेज पर छायाचित्र खिचवाने के लिए बैठी है। सीमा, रानी के दांयी ओर तथा बिंदु के बांयी ओर है। मेरी, रानी के बांयी ओर है। रीटा, रानी और मेरी के मध्‍य में है।
प्रश्‍न (1) छायाचित्र में दांयी ओर से दूसरे स्‍थान पर कौन होगी।

(A) रीटा
(B) मेरी
(C) बिंदु
(D) सीमा
उत्‍तर - सीमा।



प्रश्‍न (2) छायाचित्र में बांयी ओर से दूसरे स्‍थान पर कौन होगी।
(A) मेरी
(B) रीटा
(C) रानी
(D) बिंदु
उत्‍तर - रीटा।



प्रश्‍न (3) कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7 वां है व अनुपम नीचे से 18 वां, यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है।
(A) 38
(B) 40
(C) 41
(D) 42
उत्‍तर - 41



प्रश्‍न (4) 30 बच्‍चों की एक कक्षा में सरन शीर्ष से 9 वें रैंक पर है। मनीष सरन से पांच रैंक निचे है। तल से मनीष की रैंक क्‍या है।
(A) 17 वां
(B) 18 वां
(C) 16 वां
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - 17 वां।



प्रश्‍न (5) जहाज जैसे कप्‍तान से सम्‍बन्धित है, वैसे ही अखबार किससे सम्‍बन्धित है।
(A) मुद्रक
(B) सम्‍पादक
(C) पाठक
(D) प्रकाशक
उत्‍तर - सम्‍पादक।



प्रश्‍न (6) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से विषम शब्‍द चुनिए।
(A) सेंटीमीटर
(B) लीटर
(C) मील
(D) गज
उत्‍तर - लीटर।



प्रश्‍न (7) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से विषम शब्‍द चुनिए।
(A) पृथ्‍वी
(B) ग्रहिका
(C) उपग्रह
(D) चन्‍द्रमा
उत्‍तर - ग्रहिका।



प्रश्‍न (8) पोशाक : दर्जी :: ? : बढ़ई
(A) लकड़ी
(B) कपड़ा
(C) फर्नीचर
(D) चमड़ा
उत्‍तर - फर्नीचर ।



प्रश्‍न (9) अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्‍द बनाए जा सकते है।
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8
उत्‍तर - 3 !



प्रश्‍न (10) असंगत को ज्ञात कीजिए।
(A) August
(B) April
(C) September
(D) June
उत्‍तर - August !



प्रश्‍न (11) साईकोलोजी : मानव :: ओर्नीथोलोजी : ?
(A) पक्षी
(B) कीड़े मकोडे
(C) सरीसृप
(D) ज्‍वालामुखी
उत्‍तर - पक्षी।



प्रश्‍न (12) M,N,O,L,R,I,V,..?..
(A) B
(B) E
(C) D
(D) G
उत्‍तर - E



प्रश्‍न (13) इस प्रश्‍न में दिए गए विकल्‍पों में से विषम शब्‍द/अक्षर/संख्‍या युग्‍म चुनिए।
(A) RSTU
(B) JKLM
(C) NOPQ
(D) VWXZ
उत्‍तर - VWXZ !



प्रश्‍न (14) A और B एक विवाहित जोडा है। X और Y भाई है। A का भाई X है। बताइए कि Y का B से क्‍या रिश्‍ता है।
(A) साला या देवर
(B) कजिन
(C) कोई नही
(D) भाई
उत्‍तर - साला या देवर ।



प्रश्‍न (15) राहुल मेरे पिता की पोती का पति है, तो मैं राहुल का ........... हूँ।
(A) ससुर
(B) सास
(C) a या b
(D) कोई नहीं
उत्‍तर - ससुर।



प्रश्‍न (16) 147 : 741 :: 869 : ?
(A) 986
(B) 968
(C) 896
(D) 689
उत्‍तर - 968 !



प्रश्‍न (17) किसी एक वर्ष में 25 अगस्‍त को अगर बृहस्‍पतिवार था, तो उस म‍हिने में कितने सोमवार थे।
(A) 9
(B) 7
(C) 5
(D) 1
उत्‍तर - 5



प्रश्‍न (18) भोपाल : मध्‍यप्रदेश :: भुवनेश्‍वर : ?
(A) पंजाब
(B) ओडिसा
(C) गुजरात
(D) राजस्‍थान
उत्‍तर - ओडिसा।



प्रश्‍न (19) बेमेल को चुनिए।
(A) केनबरा
(B) न्‍यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) पेरिस
उत्‍तर - न्‍यूयॉर्क।



प्रश्‍न (20) 43,172,86,344,?
(A) 172
(B) 430
(C) 258
(D) 129
उत्‍तर - 172 !




Previous Post Next Post