प्रश्न (1) आज शुक्रवार है, पिछले सोमवार को तारीख 29 दिसम्बर 1975 थी, तो आज तारीख है। (A) 12 दिसम्बर 1987 (B) 7 फरवरी 1999 (C) 2 जनवरी 1976 (D) 23 दिसम्बर 1976 उत्तर - 2 जनवरी 1976
प्रश्न (2) किसी महीने में 3 दिन बाद 4 तारीख को शनिवार आता है, उसी महीने की 27 तारीख को कौन सा दिन होगा। (A) मंगलवार (B) शुक्रवार (C) सोमवार (D) बुधवार उत्तर - सोमवार ।
प्रश्न (3) यदि किसी महीने की 2 तारीख रविवार को पड़ती है तो उसी महीने की 31 तारीख को कौन सा दिन होगा। (A) गुरूवार (B) सोमवार (C) मंगलवार (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर - सोमवार।
प्रश्न (4) यदि परसों मंगलवार था, तो अगले कल के बाद का दिन होगा। (A) मंगलवार (B) शनिवार (C) गुरूवार (D) शुक्रवार उत्तर - शनिवार।
प्रश्न (5) यदि आज रविवार है तो आज के बाद 50 वां दिन कौन सा होगा। (A) बुधवार (B) गुरूवार (C) शुक्रवार (D) शनिवार उत्तर - बुधवार।
प्रश्न (6) यदि एक विशिष्ट वर्ष में 16 जून को शुक्रवार था, तो उसी वर्ष में जुलाई माह में पहला शुक्रवार किस तारीख को पड़ेगा। (A) 17 जुलाई (B) 9 जुलाई (C) 7 जुलाई (D) 8 जुलाई उत्तर - 7 जुलाई ।
प्रश्न (7) यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था, तो आने वाले कल के अगले दिन से तीसरा दिन कौन सा दिन होगा। (A) शनिवार (B) शुक्रवार (C) रविवार (D) मंगलवार उत्तर - रविवार।
प्रश्न (8) सूर्योदय के बाद राम एक पोल की ओर मुँह करके खड़ा था, पोल की परछाई उसके दाई ओर पड़ रही थी, बताओं वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा था। (A) उत्तर-पूर्व (B) दक्षिण-पश्चिम (C) दक्षिण (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर - दक्षिण।
प्रश्न (9) A, B के उत्तर की ओर है तथा C, B के पश्चिम की ओर हो तो बताओं C से A किस दिशा में है। (A) पूर्व (B) उत्तर-पूर्व (C) दक्षिण (D) पश्चिम उत्तर - उत्तर-पूर्व।
प्रश्न (10) यदि अप्रैल के माह में 5 सोमवार हों तो 30 अप्रैल को कौन सा वार हो सकता है। (A) गुरूवार (B) मंगलवार (C) बुधवार (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर - मंगलवार।
प्रश्न (11) शब्द SOLIDARITY में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनके ठीक बीच उतने की अक्षर है जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में होते है। (A) चार (B) दो (C) तीन (D) पाँच से अधिक उत्तर - दो।
प्रश्न (12) घड़ी की घंटे की सुई 72 घंटो में कितने चक्कर पूरा करेगी। (A) 6 (B) 2 (C) 3 (D) 9 उत्तर - 6
प्रश्न (13) फोटोग्राफ में एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए टीना ने कहा कि ''वह मेरे चाचा की पुत्री का भाई है'' फोटोग्राफ में दिखाए गए व्यक्ति का टीना से क्या संबंध है। (A) मामा (B) चचेरा भाई (C) भतीजा (D) जीजा उत्तर - चचेरा भाई।
प्रश्न (14) घड़ी की मिनट व घण्टे वाली सुई के बीच एक मिनट में बनने वाले कोण का मान कितना होगा। (A) 0 डिग्री (B) 3 डिग्री (C) 6 डिग्री (D) 1 डिग्री उत्तर - 6 डिग्री।
प्रश्न (15) रवीना दिनेश की पत्नी है, मोहन और प्रभु भाई है मोहन, दिनेश का भाई है, प्रभु का रवीना से क्या संबंध है। (A) पति का भाई (B) चाचा (C) मामा (D) भतीजा उत्तर - भतीजा।
प्रश्न (16) शब्द कोष के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा शब्द चौथे स्थान पर होगा। (A) sanskrit (B) sanatorium (C) sanctity (D) sanction उत्तर - sanskrit
प्रश्न (17) एक लड़की की ओर इशारा करते हुए रवि ने कहा यह मेरे पिता के एक मात्र संतान की पुत्री है, रवि की पत्नी उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है। (A) बहन (B) माँ (C) दादी (D) चाची उत्तर - माँ ।
प्रश्न (18) अजय ने कहा, ''यह लड़की मेरे माँ की पोते की पत्नी है,'' अजय उस लड़की का कौन है। (A) पति (B) भाई (C) ससुर (D) दादा उत्तर - ससुर।