Reasoning Practice Set-24

 



प्रश्‍न (1) A,B की बहन है। B की शादी D से हुई है। B और D की पुत्री G है। G का A से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) भतीजी
(D) पुत्री
उत्‍तर - भतीजी।



प्रश्‍न (2) अनिल विवेक से जितना छोटा है, तरूण से उतना ही बड़ा है। यदि विवेक और तरूण की आयु का योग 48 वर्ष हो, तो अनिल की आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 39
(B) 44
(C) 24
(D) 18
उत्‍तर - 24 ।



प्रश्‍न (3) निम्‍नलिखित विकल्पों में से वह शब्‍द चुनिए जो दिए गए शब्‍द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता ।
CHRONOLOGICAL

(A) CALICO
(B) CALL
(C) LOGIC
(D) ANALOGY
उत्‍तर - ANALOGY



प्रश्‍न (4) बैक मुद्रा से उसी तरह सम्‍बन्धित है, जैसे परिवहन का सम्‍बन्‍ध ?
(A) गति से है
(B) माल से है
(C) सडक से है
(D) यातायात से है
उत्‍तर - माल से है।



प्रश्‍न (5) यदि HOUSE को FQSUC लिखा जा सकता है, तो CHAIR को कैसे लिख सकते है।
(A) SHBGD
(B) DIBJS
(C) SBJID
(D) AJYKP
उत्‍तर - AJYKP



प्रश्‍न (6) 36,34,30,28,24,..?..
(A) 19
(B) 22
(C) 33
(D) 44
उत्‍तर - 22 ।



प्रश्‍न (7) अगर P का अर्थ ÷, Q का अर्थ x, R का अर्थ +, S का अर्थ - हो तो 18Q12P4R5S6 का मान बताइए।
(A) 59
(B) 53
(C) 91
(D) 33
उत्‍तर - 53 ।



प्रश्‍न (8) अगर 4 + 3 = 25 और 8 + 4 = 80 हो तो 3 + 2 = ?
(A) 56
(B) 22
(C) 13
(D) 33
उत्‍तर - 13



प्रश्‍न (9) रमेश 2 किमी. उत्‍तर की ओर चला, फिर वह दाहिने घूमकर 1 किमी चला फिर वह दाहिने घूमा और 2 किमी. चला। अब उसका चेहरा किस दिशा में है।
(A) पश्चिम
(B) उत्‍तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
उत्‍तर - दक्षिण।



प्रश्‍न (10) 1,5,14,30,55,91,?
(A) 220
(B) 140
(C) 225
(D) 156
उत्‍तर - 140 !



प्रश्‍न (11) विद्यालय : शिक्षक :: अस्‍पताल : ?
(A) क्‍लर्क
(B) चिकित्‍सक
(C) विद्यार्थी
(D) रोगी
उत्‍तर - चिकित्‍सक।



प्रश्‍न (12) नीचे दिए गए विकल्‍पों में से विषम शब्‍द को चुनिए।
(A) भतीजी
(B) भांजा
(C) चाची
(D) बहन
उत्‍तर - भांजा ।



प्रश्‍न (13) विनीत, रमण से लम्‍बा है किन्‍तु ज्‍योति से छोटा है। सुमित की लम्‍बाई सबसे कम है। दीपक, सुमित से लम्‍बा है किन्‍तु रमण से छोटा है। किसकी लम्‍बाई सबसे अधिक है।
(A) ज्‍योति
(B) रमण
(C) विनीत
(D) दीपक
उत्‍तर - ज्‍योति।



प्रश्‍न (14) एक विशिष्‍ट कोड भाषा में "BORROW" को 769965 लिखा जाता है, और "BOMB" को 7647 लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "WOMB" को किस प्रकार लिखा जाएगा।
(A) 5647
(B) 5467
(C) 5677
(D) 5776
उत्‍तर - 5647 ।



प्रश्‍न (15) 97 : 2 :: 84 : ?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 5
उत्‍तर - 4



प्रश्‍न (16) JY : 35 :: RT : ?
(A) 48
(B) 38
(C) 35
(D) 24
उत्‍तर - 38 !



प्रश्‍न (17) AD : N :: BD : ?
(A) P
(B) X
(C) Y
(D) Z
उत्‍तर - X !



प्रश्‍न (18) दिए गए विकल्‍पों में से विषम शब्‍द को चुनिए।
(A) AE
(B) IO
(C) UA
(D) GH
उत्‍तर - GH !



प्रश्‍न (19) जॉनी के पिता, निशा की इकलौती बहन के बहनोई है। जॉनी, निशा से कैसे संबंधित है।
(A) बेटा
(B) पोता
(C) पिता
(D) चचेरा भाई
उत्‍तर - बेटा।



प्रश्‍न (20) 5,7.5,12.5,22.5,?
(A) 42.5
(B) 42
(C) 44
(D) 43.5
उत्‍तर - 42.5




Previous Post Next Post