प्रश्न (1) एक घड़ी 22 सैकण्ड में 12 बार बजती है। बताइए 8 बार बजने में कितना मय लेगी। (A) 14 सेकण्ड़ (B) 19 सेकण्ड़ (C) 78 सेकण्ड़ (D) 9 सेकण्ड़ उत्तर - 14 सेकण्ड़ ।
प्रश्न (2) 2 बजकर 30 मिनट प घड़ी की सुइयों के मध्य कितने अंश का कोण बनेगा। (A) 30 डिग्री (B) 60 डिग्री (C) 105 डिग्री (D) 112 डिग्री उत्तर - 105 डिग्री।
प्रश्न (3) दिनेश की घड़ी में कुछ दोष आ गया था। जिस समय उसकी घड़ी में 4 बजकर 10 मिनट हो रहा था। उस समय सही समय उसके घड़ी के दर्पण प्रतिबिम्ब के समय के बराबर था सही समय क्या था। (A) 7 बजकर 50 मिनट (B) 7 बजकर 30 मिनट (C) 8 बजकर 10 मिनट (D) 8 बजकर 50 मिनट उत्तर - 7 बजकर 50 मिनट।
प्रश्न (4) किसी घडी में 2 घण्टा 20 मिनट की अवधि में मिनट की सुई कितने अंश घूम जाएगी। (A) 90 डिग्री (B) 36 डिग्री (C) 100 डिग्री (D) 120 डिग्री उत्तर - 120 डिग्री ।
प्रश्न (5) घडी की सुइयों की ऐसी कितनी सापेक्ष स्थितियाँ एक दिन में होगी जिसमें सुईयाँ परिक्रमा के दौरान आपस में स्थान बदल सकें। (A) 29 (B) 12 (C) 21 (D) 26 उत्तर - 26 ।
प्रश्न (6) एक दिन में कितनी बार दोनों सुई विपरीत दिशा में होती है। (A) 12 (B) 76 (C) 45 (D) 22 उत्तर - 22 ।
प्रश्न (7) A,B,C,D चार क्रमानुसार महीने है जिनमें A और D में 30 दिन है। D कौन सा महीना है। (A) सितम्बर (B) जनवरी (C) फरवरी (D) दिसम्बर उत्तर - सितम्बर ।
प्रश्न (8) आयु में सरिता शनम से बड़ी है। लवली, शनम से बड़ी है। लेकिन सरिता से छोटी है। सुधा, हरि और शनम दोनों से छोटी है। सरिता, हरि से बड़ी है। सबसे छोटी कौन है। (A) सुधा (B) सरिता (C) शनम (D) हरि उत्तर - सुधा।
प्रश्न (9) 39 छात्रों की एक कक्षा में रमेश अमन से 7 रैंक आगे है। यदि अमन की रैंक अंत से 17 वीं है तो रमेश की आरंभ से कौन सी रैंक होगी। (A) 12 वीं (B) 16 वीं (C) 22 वीं (D) 34 वीं उत्तर - 16 वीं ।
प्रश्न (10) रामकिशन की आयु मोनू की आयु से दोगुनी है और मनीष की आयु से आधी है। मोनू, दिनेश से बड़ा है तो यह बताइए कि इनमें सबसे बड़ा कौन है। (A) रामकिशन (B) मोनू (C) मनीष (D) दिनेष उत्तर - रामकिशन।
प्रश्न (11) एक पेड़ पर पांच पक्षी बैठे है। कबूतर, तोता के दाहिनी ओर है। गौरैया, तोता से ऊपर है। कौआ, कबूतर से आगे है। सारस, कौआ से नीचे है। कौन सा पक्षी बीच में है। (A) कबूतर (B) तोता (C) गौरैया (D) कौआ उत्तर - कबूतर।
प्रश्न (12) शब्द कोष में अंतिम स्थान पर कौन सा शब्द होगा। (A) Latitude (B) Laurels (C) Latch (D) Laugh उत्तर - Laurels!
प्रश्न (13) 26 जनवरी 2006 से 23 सितंबर 2006 (इनमें दोनों दिन शामिल हैा) तक दिनों की संख्या बताइए। (A) 241 (B) 178 (C) 421 (D) 14 उत्तर - 241 ।
प्रश्न (14) 6 और 7 बजें के बीच किस समय घड़ी की सुईयां एकसाथ होगी। (A) 6 बजकर 123/11 मिनट (B) 7 बजकर 342/5 मिनट (C) 6 बजकर 360/11 मिनट (D) 6 बजकर 234/11 मिनट उत्तर - 6 बजकर 360/11 मिनट ।
प्रश्न (15) यदि बीते हुए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगमी कल के दो दिन बाद कौन सा दिन होगा। (A) रविवार (B) बुधवार (C) शनिवार (D) गुरूवार उत्तर - बुधवार।
प्रश्न (16) आने वाले कल से अगले दिन क्रिसमस दिवस है। यदि आज सोमवार है, तो नव वर्ष किस दिन होगा। (A) बुधवार (B) शुक्रवार (C) शनिवार (D) रविवार उत्तर - बुधवार।
प्रश्न (17) रामू का एक मित्र हर रविवार को उससे मिलने आता है। पहली बार वह 12:30 Pm पर आया अगली बार 1:20 Pm पर फिर 2:30 Pm पर और फिर 4 Pm पर। उसके बाद रामू से मिलने के लिए हरि कब आया। (A) 2:50 Pm (B) 5:50 Pm (C) 5:10 Pm (D) 6:10 Pm उत्तर - 5:50 Pm।
प्रश्न (18) यदि माह की 5 वीं तिथि मंगलवार है तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन सी तिथि होगी। (A) 12 (B) 23 (C) 19 (D) 15 उत्तर - 19 ।
प्रश्न (19) लव ऊपर से 10 वें स्थान पर है और सोहन नीचे से 21 वें स्थान पर उनके बीच में 3 छात्र है। कक्षा में कुल कितने छात्र है। (A) 25 (B) 34 (C) 36 (D) 27 उत्तर - 34 ।
प्रश्न (20) एक पंक्ति में राजू का स्थान दोनों छोरों से सोलहवां है। उस पंक्ति में कुल कितने लोग है। (A) 23 (B) 32 (C) 14 (D) 31 उत्तर - 31 ।