Reasoning Practice Set-26

 



प्रश्‍न (1) यदि एक वर्ष में 24 अगस्‍त को बुधवार पड़ेगा तो उसी महीने में कितने सोमवार होगें।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्‍तर - 5 ।



प्रश्‍न (2) आज सोमवार है। तो 61 दिन बाद होगा।
(A) बुधवार
(B) शनिवार
(C) मंगलवार
(D) बृहस्‍पतिवार
उत्‍तर - शनिवार।



प्रश्‍न (3) यदि 29 अप्रैल 2013 को सोमवार है तो 30 नबंबर 2013 को कौन सा दिन होगा।
(A) शनिवार
(B) गुरूवार
(C) मंगलवार
(D) सोमवार
उत्‍तर - शनिवार।



प्रश्‍न (4) यदि 26 जनवरी 2011 को बुधवार था, तो सप्‍ताह का कौन सा दिन 26 जनवरी 2012 को था।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - गुरूवार ।



प्रश्‍न (5) यदि महीने का पाँचवा दिन शनिवार है, तो निम्‍न में से महीने के 26 वें दिन से चौथा दिन कौन सा होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (6) 22 जनवरी 2004 से 5 जून 2004 तक (दोनों दिन शामिल है) कितने दिन होगे।
(A) 134 दिन
(B) 135 दिन
(C) 136 दिन
(D) 138 दिन
उत्‍तर - 136 दिन।



प्रश्‍न (7) कमलेश को याद है कि उसके भाई सूरज का जन्‍मदिन 29 अक्‍टूबर के बाद, लेकिन 5 नवंबर से पहले पड़ता है, जबकि शीतल को याद है कि सूरज का जन्‍मदिन 31 अक्‍टूबर से पहले, लेकिन 20 अक्‍टूबर के बाद पड़ता है। सूरज का जन्‍मदिन किस तारीख को पड़ता है।
(A) 29 अक्‍टूबर
(B) 30 अक्‍टूबर
(C) 31 अक्‍टूबर
(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
उत्‍तर - 30 अक्‍टूबर ।



प्रश्‍न (8) यदि 1 जनवरी को रविवार है, तो 2 फरवरी को ..... होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (9) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक लीप वर्ष (अधिवर्ष) नहीं है।
(A) 2032
(B) 2042
(C) 2052
(D) 2072
उत्‍तर - 2042 ।



प्रश्‍न (10) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक लीप वर्ष (अधिवर्ष) नहीं है।
(A) 2000
(B) 2012
(C) 2016
(D) 2018
उत्‍तर - 2018 ।



प्रश्‍न (11) आज सोमवार है। 61 दिनों के बाद, यह .... हो जाएगा।
(A) बुधवार
(B) शनिवार
(C) मंगलवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - शनिवार।



प्रश्‍न (12) यदि बीते हुए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगामी कल के 4 दिन बाद कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) शुक्रवार
(D) मंगलवार
उत्‍तर - शुक्रवार।



प्रश्‍न (13) 22 जनवरी 2014 से 5 जून 2014 (दोनों दिन शामिल है) तक कितने दिन होगे।
(A) 134 दिन
(B) 135 दिन
(C) 136 दिन
(D) 138 दिन
उत्‍तर - 135 दिन।



प्रश्‍न (14) यदि 1 जनवरी 2002 को मंगलवार है, तो 3 फरवरी को होगा।
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (15) यदि 29 अक्‍टूबर 2002 को मंगलवार है, तो 29 अक्‍टूबर 2006 को कौन सा दिन होगा।
(A) गुरूवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (16) एक सटीक घड़ी सुबह में 8 बजे का समय दिखाती है। दोपहर में घड़ी जब 2 बजे का समय दिखाती है, तो घण्‍टे का काँटा कितने डिग्री घूमेगा।
(A) 114 डिग्री
(B) 150 डिग्री
(C) 165 डिग्री
(D) 180 डिग्री
उत्‍तर - 180 डिग्री।



प्रश्‍न (17) एक घटी के कांटे एक दिन में कितनी बार समकोण पर होते है।
(A) 22
(B) 44
(C) 24
(D) 48
उत्‍तर - 44 ।



प्रश्‍न (18) एक घड़ी के कांटे एक दिन में कितनी बार एक दूसरे की तरु इंगित करते है।
(A) 12
(B) 22
(C) 20
(D) 24
उत्‍तर - 22 ।



प्रश्‍न (19) 50 मिनट में घड़ी की घंटे की सुई कितना कोण बनाएगी।
(A) 25 डिग्री
(B) 20 डिग्री
(C) 15 डिग्री
(D) 30 डिग्री
उत्‍तर - 25 डिग्री।



प्रश्‍न (20) एक दिन में एक घड़ी की दोनों सुइयां कितनी बार एक साथ होगी।
(A) 24
(B) 20
(C) 12
(D) 22
उत्‍तर - 22 ।




Previous Post Next Post