Reasoning Practice Set-27

 



प्रश्‍न (1) बकरी : मिमियाना :: कुत्‍ता : ?
(A) घुरघुराना
(B) भौंकना
(C) गरजना
(D) चिल्‍लाना
उत्‍तर - भौंकना ।



प्रश्‍न (2) गर्म : ओवन :: ठण्‍डा : ?
(A) आइसक्रीम
(B) बर्फ
(C) एयर कंडीशनर
(D) रेफ्रीजरेटर
उत्‍तर - रेफ्रीजरेटर।



प्रश्‍न (3) स्‍कूल : प्रधानाचार्य :: ऑफिस : ?
(A) मैंनेजर
(B) कम्‍प्‍यूटर
(C) फाइल
(D) अध्‍यापक
उत्‍तर - मैंनेजर।



प्रश्‍न (4) कविता : तुक :: दर्शनशास्‍त्र : ?
(A) संगीत
(B) कानून
(C) सिद्धांत
(D) कल्‍पना
उत्‍तर - सिद्धांत।



प्रश्‍न (5) नियम : सिद्धांत :: जीना : ?
(A) मृत्‍यु
(B) इच्‍छा
(C) जीविका
(D) संभावना
उत्‍तर - जीविका।



प्रश्‍न (6) नगाड़ा : वाद्ययंत्र :: ड्रिल : ?
(A) हतौड़ा
(B) ओवन
(C) औजार
(D) चढ़ाई
उत्‍तर - औजार ।



प्रश्‍न (7) शब्‍दकोश : परिभाषा :: मानचित्र : ?
(A) एटलस
(B) दक्षिण
(C) दिशा
(D) देशान्‍तर
उत्‍तर - एटलस ।



प्रश्‍न (8) मैकेनिक : गैराज :: प्रोफेसर : ?
(A) दुकान
(B) कॉलेज
(C) स्‍टेशन
(D) अस्‍पताल
उत्‍तर - कॉलेज।



प्रश्‍न (9) चढ़ना : ट्रेन :: ? : घोड़ा
(A) जूता
(B) अस्‍तबल
(C) घुड़सवारी
(D) बैठना
उत्‍तर - घुड़सवारी।



प्रश्‍न (10) नमक : उच्‍च रक्‍तचाप :: चीनी : ?
(A) कोलेस्‍ट्राल
(B) मधुमेह
(C) मिठाई
(D) डिहाइड्रेशन
उत्‍तर - मधुमेह ।



प्रश्‍न (11) 20 : 60 :: 210 : ?
(A) 525
(B) 505
(C) 425
(D) 420
उत्‍तर - 525 ।



प्रश्‍न (12) समुद्र : पानी :: ग्‍लेशियर : ?
(A) पर्वत
(B) गुफा
(C) रेफ्रीजरेटर
(D) बर्फ
उत्‍तर - बर्फ।



प्रश्‍न (13) फल : आम :: स्‍तनपायी : ?
(A) सांप
(B) गौरेया
(C) मछली
(D) गाय
उत्‍तर - गाय।



प्रश्‍न (14) पर्वत : पहाड़ :: नदी : ?
(A) नहर
(B) समुद्र
(C) ग्‍लेशियर
(D) सड़क
उत्‍तर - नहर ।



प्रश्‍न (15) पृथ्‍वी : अक्ष :: पहिया : ?
(A) टायर
(B) सड़क
(C) धुरा
(D) कार
उत्‍तर - धुरा।



प्रश्‍न (16) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) डॉक्‍टर, (2) मरीज, (3) रोगानिदान, (4) बिल, (5) इलाज

(A) 2,1,3,5,4
(B) 1,2,3,4,5
(C) 3,2,1,5,4
(D) 4,1,3,2,5
उत्‍तर - 2,1,3,5,4 !



प्रश्‍न (17) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) डेका, (2) किलो, (3) सेंटी, (4) डेसी, (5) हेक्‍टो

(A) 5,4,1,3,2
(B) 3,4,1,5,2
(C) 2,3,1,5,4
(D) 3,2,1,5,4
उत्‍तर - 3,4,1,5,2 !



प्रश्‍न (18) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) लकड़ी, (2) पौधा, (3) मेज, (4) पेड़ (5) बीज

(A) 5,2,4,1,3
(B) 3,2,1,5,4
(C) 2,3,1,4,5
(D) 4,2,1,3,5
उत्‍तर - 5,2,4,1,3 !



प्रश्‍न (19) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) शादी, (2) शिक्षा, (3) जन्‍म, (4) मृत्‍यु, (5) अन्तिम संस्‍कार

(A) 3,1,4,5,2
(B) 2,3,4,5,1
(C) 3,2,1,4,5
(D) 5,2,3,1,4
उत्‍तर - 3,2,1,4,5 !



प्रश्‍न (20) नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) दूध, (2) घास, (3) गाय, (4) मक्‍खन, (5) दही

(A) 3,1,2,5,4
(B) 2,1,3,4,5
(C) 3,2,1,5,4
(D) 2,3,1,4,5
उत्‍तर - 3,2,1,5,4 !




Previous Post Next Post