प्रश्न (1) निखित अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है, रोहन की क्या आयु क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है।
(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 16 वर्ष
उत्तर - 16 वर्ष ।
प्रश्न (2) एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे है, कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर है, बत्तखों की संख्या कितनी है।
(A) 45
(B) 42
(C) 51
(D) 47
उत्तर - 42 ।
प्रश्न (3) अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है।
(A) पुत्री
(B) भतीजी
(C) पत्नी
(D) साली
उत्तर - साली।
प्रश्न (4) अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए भास्कर ने कहा, उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र है, आशा भास्कर से किस प्रकार संबंधित है।
(A) भतीजी
(B) माता
(C) पुत्री
(D) पौत्री
उत्तर - पुत्री।
प्रश्न (5) एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, वह मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र का पुत्र है, वह लड़का वीना से किस प्रकार संबंधित है।
(A) चाचा
(B) भतीजा
(C) चचेरा भाई
(D) भाई
उत्तर - भाई।
प्रश्न (6) आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ?
(A) नगण्य
(B) स्वार्थी
(C) निकृष्ट
(D) उदास
उत्तर - उदास ।
प्रश्न (7) रंजना को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन मंगलवार के बाद परन्तु शुक्रवार से पहले है। सुरेश को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन बुधवार के बाद परन्तु रविवार से पहले है। सप्ताह के किस दिन निश्चित रूप से साधना का जन्मदिन है।
(A) सोमवार
(B) शनिवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।
उत्तर - बृहस्पतिवार।
प्रश्न (8) सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था, शशिकान्त का जन्म सुरेश से एक दिन पहले हुआ था, उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ा था, शशिकांत किस दिन जन्मा था।
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
उत्तर - मंगलवार।
प्रश्न (9) शुक्रवार को एक नियोजित सम्मेलन स्थान पर पहुंचकर मैंने जाना कि मै निर्धारित दिन के दो दिन पूर्व पहुंच गया। यदि मैं आगामी बुधवार को वहां पहुंचता तो कितने दिन देरी हुई होती।
(A) एक दिन
(B) दो दिन
(C) तीन दिन
(D) चार दिन
उत्तर - तीन दिन।
प्रश्न (10) यदि दिसंबर 17, 1899 को शनिवार था, तो दिसंबर 22, 1901 को कौन सा दिन होगा।
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
उत्तर - शनिवार।
प्रश्न (11) यदि आज के तीन बाद मंगलवार होगा, तो कल से चार दिन पहले कौन सा दिन था।
(A) सोमवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार
उत्तर - सोमवार।
प्रश्न (12) 5 बजे से 6 बजे के बीच घड़ी की दोनों सुईयाँ कितने बजे एक ही सीध में होगी।
(A) 5 बजकर 300/11
(B) 8 बजकर 456/34
(C) 1 बजकर 121/3
(D) 2 बजकर 230/8
उत्तर - 5 बजकर 300/11
प्रश्न (13) एक अलार्म घड़ी 12 बार बजने में 33 सैकण्ड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी।
(A) 78 सै.
(B) 21 सै.
(C) 23 सै.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - 21 सै.।
प्रश्न (14) 7 से 8 के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ कितने बजे लम्बवत् होगी।
(A) 7 बजकर 240/11
(B) 9 बजकर 123/5
(C) 5 बजकर 300/11
(D) 6 बजकर 564/2
उत्तर - 7 बजकर 240/11 ।
प्रश्न (15) एक फिल्म के दो कलाकार है। जिनमें एक दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओं उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है।
(A) पुत्र-माता
(B) पति-पत्नी
(C) पिता-पुत्र
(D) पुत्र-दादा
उत्तर - पति-पत्नी।
प्रश्न (16) SECURITY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोडे हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण है जितने अंग्रेजी वर्णानुक्रम में उनके बीच है।
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - तीन।
प्रश्न (17) यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धाश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायें से 15 वें अक्षर के बायें 8 वीं अक्षर कौन सा होगा।
(A) P
(B) R
(C) G
(D) T
उत्तर - G
प्रश्न (18) P, T का पिता है T, M की पुत्री है M, K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है।
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पौत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - दामाद।
प्रश्न (19) A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है। B की पत्नी से A का क्या संबंध है।
(A) मामी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) चाची
उत्तर - मामी।
प्रश्न (20) यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - शुक्रवार ।