Reasoning Practice Set-30

 



प्रश्‍न (1) किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नम्‍बर ग्‍यारहवां है तो यह बाताइए कि पंक्ति में कितने व्‍यक्ति है।
(A) 12
(B) 23
(C) 13
(D) 21
उत्‍तर - 21 ।



प्रश्‍न (2) पांच लडके राजू, राम, रमेश, मोहन, सोनू एक पंक्ति में है। राजू, राम की दाई ओर है और मोहन, राम, की बाई ओर है, लेकिन रमेश की दाई ओर है। यह बताइए कि बाई ओर से दूसरा लड़का कौन है।
(A) सोनू
(B) मोहन
(C) राम
(D) रमेश
उत्‍तर - सोनू ।



प्रश्‍न (3) जिस प्रकार 'पौधे' का संबंध 'वृक्ष' से है उसी प्रकार 'लड़की' का संबंध किससे है।
(A) औरत
(B) बहन
(C) माँ
(D) पत्‍नी
उत्‍तर - औरत।



प्रश्‍न (4) बर्फ : शीतलता :: पृथ्‍वी : ?
(A) भार
(B) गुरूत्‍वाकर्षण
(C) जंगल
(D) समुद्र
उत्‍तर - गुरूत्‍वाकर्षण।



प्रश्‍न (5) नोकया : हेंडसेट :: रीबोक : ?
(A) जूते
(B) किताबें
(C) पाठक
(D) घडियॉ
उत्‍तर - जूते।



प्रश्‍न (6) भारत : नई दिल्‍ल्‍ी :: पाकिस्‍तान : ?
(A) रावलपिंडी
(B) पेशावर
(C) लाहौर
(D) इस्‍लामाबाद
उत्‍तर - इस्‍लामाबाद।



प्रश्‍न (7) विद्यालय : अध्‍यापक :: फुटबॉल : ?
(A) खेल
(B) गोल
(C) कीपर
(D) कोच
उत्‍तर - कोच।



प्रश्‍न (8) इस्‍पात : रेल :: ? : रनवे
(A) लकड़ी
(B) कांच
(C) मिश्र धातु
(D) कंक्रीट
उत्‍तर - कंक्रीट ।



प्रश्‍न (9) मस्तिष्‍क : विचार ::
(A) पेट : भूख
(B) आकाश : रौशनी
(C) विद्युत : डायनेमो
(D) जल : वाष्‍प
उत्‍तर - पेट : भूख ।



प्रश्‍न (10) POLICE : OPILEC :: LEADER : ?
(A) ELDARE
(B) LEDARE
(C) ELADRE
(D) ELDAER
उत्‍तर - ELDARE !



प्रश्‍न (11) शेर : मांद :: खरगोश : ?
(A) छेट
(B) गढ्ढा
(C) बिल
(D) खाई
उत्‍तर - बिल।



प्रश्‍न (12) कैंची : कपडा :: ?
(A) लेखनी : स्‍याही
(B) उस्‍तरा : दाढ़ी
(C) भट्टी : धुँआ
(D) कील : हथौड़ा
उत्‍तर - उस्‍तरा : दाढ़ी।



प्रश्‍न (13) पुस्‍तक : प्रकाशक :: फिल्‍म : ?
(A) लेखक
(B) संपादक
(C) निर्देशक
(D) निर्माता
उत्‍तर - निर्देश्‍क।



प्रश्‍न (14) बैंक : पैसा :: कंपनी : ?
(A) पहिये
(B) मैनेजर
(C) माल
(D) ग्राहक
उत्‍तर - माल।



प्रश्‍न (15) स्‍पर्श : महसूस करना :: अभिवादन : ?
(A) मुस्‍कान
(B) स्‍वीकार करना
(C) सफलता
(D) शिष्‍टाचार
उत्‍तर - स्‍वीकार करना।



प्रश्‍न (16) प्रेम : घृणा :: अंहकार : ?
(A) दुखी
(B) अभागा
(C) विनीत
(D) घमंड़ी
उत्‍तर - विनीत।



प्रश्‍न (17) 5 : 124 :: 7 : ?
(A) 342
(B) 343
(C) 248
(D) 125
उत्‍तर - 342 !



प्रश्‍न (18) यदि 'DA' 'IF' से सम्‍बंधित है, तो 'NK' किससे सम्‍बंधित होगा।
(A) SP
(B) PS
(C) PR
(D) SR
उत्‍तर - SP ।



प्रश्‍न (19) बैडमिंटन : कोर्ट
(A) हॉकी : छड़ी
(B) स्‍कैटिंग : रिंक
(C) क्रिकेट : बल्‍ला
(D) फुटबॉल : गोल
उत्‍तर - स्‍कैटिंग : रिंक ।



प्रश्‍न (20) CFDB:XUWY::GJHF:?
(A) SPRT
(B) TSQU
(C) TQSU
(D) SPTR
उत्‍तर - TQSU!




Previous Post Next Post