SBI ASSOCIATE EXAM PATTERN,SYLLABUS PREPARATION STRATEGY IN HINDI 2021

 

SBI CLERK FULL DETAILS IN HINDI

SBI CLERK NOTIFICATION,APLICATION PROCESS,EXAM FEES,ELIGIBLITY,AGE LIMIT,EXAM DATE,ADMIT CARD,SYLLABUS,EXAM PATTERN,SALARY, PRPARATION STRATEGY FULL DETAILS IN HINDI/ENGLISH 

TABLE OF CONTENTS:-

1.SBI CLERK FULL FORM 
2.SBI CLERK NOTIFICATION
3. SBI CLERK APLICATION PROCESS
4.SBI CLERK EXAM FEES
5.SBI CLERK ELIGIBLITY
6.SBI CLERK AGE LIMIT
7.SBI CLERK EXAM DATE
8.SBI CLERK ADMIT CARD
9.SBI CLERK SYLLABUS
10.SBI CLERK SALARY
11. 
SBI CLERK EXAM PATTERN


हेलो दोस्तों, इस लेख में हम SBI क्लर्क के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसे-SBI क्लर्क क्या होता है ? SBI क्या होता है ? SBI का एग्जाम किस प्रकार का होता है?पहले ही प्रयास में SBI क्लर्क के एग्जाम को पास कैसे करे ? SBI का SYLLABUS(विषय-वस्तु) क्या है? SBI का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है ?SBI क्लर्क की वेतन कितना होता है ?साथ ही SBI क्लर्क के एग्जाम को क्रैक करने एवं पिछले वर्षो के प्रश्न के साथ-साथ स्टडी मटेरिअल भी तथा तैयारी के कुछ टिप्स शेयर करने वाला हूँ। इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर करे साथ ही हमारे वेबसाइट THE ULTIMATE LEARNER पर रोज पधारे. 





SBI CLERK FULL FORM 

SBI का फुल फॉर्म क्या होता है ? SBI KA FULL FORM-STATE BANK OF INDIA होता है ? हिंदी में SBI का फुल फॉर्म- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  होता है। 






SBI CLERK NOTIFICATION 

SBI क्लर्क का नोटिफिकेशन समय-समय पर जारी होता रहता है जिसमे SBI क्लर्क,SBI PO,SBI Junior Associate Clerk के पदों पर विभिन्न राज्यों से आवेदन मांगे जाते है। SBI के आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या  https://www.sbi.co.in/careers से इसका पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा आप SBI के आधिकारिक वेबसाइट के CAREER पेज से इसका पता लगा सकते है। अभी-अभी Advertisement No. CRPD/CR/2021-22/09 जारी हुआ है जिसके अंतर्गत SBI JUNIOR ASSOCIATES (SBI CLERK) के लिए आवेदन मांगे गए है। इसे डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे। 




SBI CLERK APLICATION PROCESS 

SBI क्लर्क एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले SBI के आधिकारिक वेबसाइट  https://bank.sbi/ पर जाये उसके बाद उसके CAREER पेज पर जाये और जिस पद के लिए आवेदन करना है उस नोटिफिकेशन  लिंक पर क्लिक करे। नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद जैसा दिशा-निर्देश हो उसके अनुसार फॉर्म भरे। फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे। नोटिफिकेशन में मांगे गए फ़ीस को ऑनलाइन भुगतान करे। अप्लाई प्रोसेस अथवा अंतिम बार फॉर्म को जांच ले ताकि आपके द्वारा दी गए जानकारी सही अथवा गलत है या नहीं पता चल जाये । फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल ले जो डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के काम आता है। 




SBI CLERK EXAM FEES

SBI CLERK EXAM के लिए फ़ीस स्ट्रक्चर को निम्न लिखित लिखे सुचना से प्राप्त कर सकते है :-

Application Fee:-

  •  General/ OBC/ EWS: Rs.750/-
  •  SC/ ST/ PWD/ XS/ DXS: Nil
  • Fee Through Online Mode By Using Debit Card/ Credit Card/ Internet Banking.





SBI CLERK ELIGIBLITY

SBI क्लर्क के लिए  न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन पास है अथार्थ अभियर्थी को किसी भी विषय में केवल स्नातक पास होना चाहिए। इसके अलावा किसी आवेदन में परीक्षार्थी के कंप्यूटर ज्ञान को भी माँगा जाता है , परन्तु ज्यादा आवेदनों/नोटिफिकेशन में न्यूनतम योग्यता स्नातक(ग्रेजुएशन) ही माँगा जाता है। 




SBI CLERK AGE LIMIT

SBI क्लर्क के लिए AGE-LIMITATION जाती (General/ OBC/ EWS/SC/ ST/ PWD/ XS/ DXS) के हिसाब से अलग-अलग होता है जिसे निम्नलिखित देखा जा सकता है :- 

Age Limitation

  • Age As On: 01.04.2021
  • Minimum Age: 20 Years
  • Maximum Age: 28 Years
  • candidates must have been born not earlier than 02.04.1993 and not later than 01.04.2001 (both days inclusive).
  • (For Age Relaxation See Notification)

Relaxation of Upper age limit: Sr. Category Age Relaxation 

1. SC/ ST-5 years 

2. OBC 3 years 

3. PWD (Gen/ EWS) 10 years 

4. PWD (SC/ ST) 15 years 

5. PWD (OBC) 13 years 

6. Ex-Servicemen/ Disabled ExServicemen Actual period of service rendered in defense services + 3 years, (8 years for Disabled Ex- Servicemen belonging to SC/ST) subject to max. age of 50 years 7. Widows, Divorced women and women judicially separated from their husbands & who are not remarried 7 years (subject to maximum age limit of 35 years for General/ EWS, 38 years for OBC & 40 years for SC/ST candidates) 

नोट:-डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के समय AGE LIMIT से सम्बंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाये। 



SBI CLERK EXAM DATE

SBI क्लर्क के आवेदन के लगभग तीन-चार माह के अंदर एग्जाम डेट को SBI के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ द्वारा जारी कर दिया जाता है जो आवेदक के रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है। यदि किसी तकनीकी कारणवश आपको नोटिफिकेशन नहीं प्राप्त हो पाए इसके लिए आपको न्यूज़ पेपर के साथ-साथ हमारी वेबसाइट को भी फॉलो कर सकते है। 




SBI CLERK ADMIT CARD 

SBI क्लर्क के लिए एडमिट कार्ड/प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए SBI के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ पर जाये , उसके बाद करियर पेज पर जाये। अपने आवेदन से सम्बंधित एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल ले। 



SBI CLERK SALARY

SBI CLERK  का वेतन 19,900 Rs/- शुरूआती दौर में मिलता है जो Rs.17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550- 1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920. होते हुए 50,000 हो जाता है। इनके अलावा कई और चीजे भी मिलती है। साथ ही , वेतन ससमय मिलता रहता है। 


SBI CLERK EXAM PATTERN 

SBI क्लर्क का एग्जाम पैटर्न  IBPS के क्लर्क एग्जाम के सामान ही होता है। SBI क्लर्क का एग्जाम दो फेज (PHASE) में होता है। पहले फेज  Preliminary Examination  जिसमें 100 प्रश्न 100 अंकों के 60 मिनट(1 घंटा) का होता है जिसमे 30 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी, 35 प्रश्न गणित तथा 35 प्रश्न रीजनिंग से पूछे जाते है। 

           दूसरे फेज  Main Examination जिसमे कुल 190 प्रश्न 200 अंको के होते है जिसके लिए समय सीमा 2 घंटा 40 मिनट का होता है। इसमें सामान्य ज्ञान एवं वित्तीय ज्ञान से 50 प्रश्न 50 अंक के पूछे जाते है,सामान्य अंग्रेजी से 40 प्रश्न 40 अंको के पूछे जाते है ,गणित से 50 प्रश्न 50 अंक के पूछे जाते है तथा रीजनिंग 50 प्रश्न 60 अंक  के  पूछे जाते है। 

नोट:-प्रत्येक गलत उतर पर सही उतर का 1/4 भाग काट लिया जाता है। साथ ही प्रत्येक विषय के लिए विशेष समय-सीमा होता है,जिसे निम्नलिखित देखा जा सकता है :-

I.Phase:Preliminary Examination (प्रारम्भिक परीक्षा)

Serial No.SectionNo. of QuestionTotal MarksDuration
1English Language303020 minutes
2Numerical Ability353520 minutes
3Reasoning353520 minutes
Total10010060 minutes

II.Phase:Main Examination (मुख्य परीक्षा)

Serial NumberSectionNo. of QuestionTotal MarksDuration
1.General English404035 minutes
2.Quantitative Aptitude505045 minutes
3.Reasoning Ability and Computer Aptitude506045 minutes
4.General/Financial Awareness505035 minutes
Total1902002 hours 40 minutes




SBI CLERK SYLLABUS

SBI क्लर्क की परीक्षा दो फेज में होती है अथार्थ प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा। प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा  के पाठ्यक्रम अलग-अलग है जिसे निम्नलिखित बिन्दुओ में देखा जा सकता है:-

A.Phase-I:Preliminary Examination (प्रारम्भिक परीक्षा)

1.अंग्रेजी(General English) 

2. गणित (Numerical Ability)

3. रीजनिंग(Reasoning Ability)


1.अंग्रेजी(General English) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >Reading comprehension,
  • >Fillers( Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers),
  • >New Pattern Cloze Test,
  • >Phrase Replacement,
  • >Odd Sentence Out cum Para Jumbles,
  • >Inference, Sentence Completion,
  • >Connectors,
  • >Paragraph Conclusion,
  • >Phrasal Verb Related Questions,
  • >Error Detection Questions,
  • >Word usage/ Vocab Based Questions.

2. गणित (Numerical Ability) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >डेटा का विश्लेषण (बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केलेट, रेडिएटर / वेब, पाया चार्ट),
  • >असमानताएं (द्विघात समीकरण, मात्रा 1, मात्रा 2),
  • >नंबर सीरीज,
  • >अनुमान और सरलीकरण,
  • >डेटा पर्याप्तता,
  • >विविध अंकगणित समस्याएं (HCF और LCM), लाभ और हानि, SI और CI, आयु, कार्य और समय पर समस्या, गति-दूरी और समय, संभावना, पुरुषों की संख्या, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और समानुपात, भागीदारी, Boons और धारा पर समस्याएं, रेलगाड़ियों, मिश्रण और सम्मिश्रण, पाइप और टंकी)।


3. रीजनिंग(Reasoning Abilityका पाठ्यक्रम(SYLLABUS)


  • >पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, 
  • >दिशा निर्देश, 
  • >रक्त संबंध,
  • >क्रम और स्तम्भ 
  • >मशीन इनपुट-आउटपुट
  • >असमानता
  • >अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल
  • >अल्फाबेट पर आधारित प्रश्न 
  • >कोडिंग-डिकोडिंग

B.Phase-II:Main Examinations (मुख्य  परीक्षा)

1.अंग्रेजी(General English) 

2. गणित (Numerical Ability)

3. रीजनिंग और कंप्यूटर (Reasoning Ability & Computer Aptitude)

4. सामान्य और वित्तीय जागरूकता (General/ Financial Awareness)


1.अंग्रेजी(General English) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >Reading comprehension,
  • >Fillers( Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers),
  • >New Pattern Cloze Test,
  • >Phrase Replacement,
  • >Odd Sentence Out cum Para Jumbles,
  • >Inference, Sentence Completion,
  • >Connectors,
  • >Paragraph Conclusion,
  • >Phrasal Verb Related Questions,
  • >Error Detection Questions,
  • >Word usage/ Vocab Based Questions.
2. गणित (Numerical Ability) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >डेटा का विश्लेषण (बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केलेट, रेडिएटर / वेब, पाया चार्ट),
  • >असमानताएं (द्विघात समीकरण, मात्रा 1, मात्रा 2),
  • >नंबर सीरीज,
  • >अनुमान और सरलीकरण,
  • >डेटा पर्याप्तता,
  • >विविध अंकगणित समस्याएं (HCF और LCM), लाभ और हानि, SI और CI, आयु, कार्य और समय पर समस्या, गति-दूरी और समय, संभावना, पुरुषों की संख्या, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और समानुपात, भागीदारी, Boons और धारा पर समस्याएं, रेलगाड़ियों, मिश्रण और सम्मिश्रण, पाइप और टंकी)।

3. रीजनिंग और कंप्यूटर (Reasoning Ability & Computer Aptitude) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)
  • >पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, 
  • >दिशा निर्देश,
  • >न्याय 
  • >रक्त संबंध,
  • >क्रम और स्तम्भ 
  • >मशीन इनपुट-आउटपुट
  • >असमानताएं
  • >अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल
  • >अल्फाबेट पर आधारित प्रश्न 
  • >कोडिंग-डिकोडिंग
  • >नंबर सीरीज 
  • >डेट पर्याप्त 
  • >तर्कसंगत तर्क (पारित होने की स्थिति, बयान और अनुमान, निष्कर्ष, तर्क वितर्क),
  • >कंप्यूटर का इतिहास और विकास,
  • >कंप्यूटर संगठन, 
  • >कंप्यूटर मेमोरी, 
  • >कंप्यूटर हार्डवेयर और I / O उपकरण, 
  • >कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, 
  • >कंप्यूटर भाषा, 
  • >ऑपरेटिंग सिस्टम, 
  • >कंप्यूटर नेटवर्क, 
  • >इंटरनेट, 
  • >एमएस ऑफिस सूट और शॉर्टकट कुंजी, 
  • >DBMS की मूल बातें, 
  • >नंबर सिस्टम और रूपांतरण, 
  • >कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा।



      
Previous Post Next Post