Sbi Junior Associate Exam Pattern,Syllabus,Preparation Tips and Strategy 2021

 

Sbi Junior Associate Exam Pattern,Syllabus,Preparation Tips and Strategy 2021

हेलो दोस्तों,इस लेख में हम SBI CLERK अथवा जूनियर असोसिएट एग्जाम के एग्जाम पैटर्न , विषय-वस्तु तथा तैयारी के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानेगें। किसी एग्जाम को क्रैक करने के लिए उसके बारे में सभी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है ,जिससे हम उस एग्जाम की तैयारी सही दिशा में करते है। एग्जाम को जानने  के लिए हमें उस एग्जाम के पैटर्न एवं विषय वस्तु का ज्ञान होना  बहुत जरूरी होता है। जिससे हम तैयारी को एक नया आयाम दे सकते है। इस लेख में Sbi Junior Associate Exam के सभी बिन्दुओ के बारे में जानेंगे। जैसे- कौन सी किताब पढ़े ? इसकी तैयारी कैसे शुरू करे ? इस एग्जाम से सम्बंधित फ्री स्टडी मटेरियल जैसे - पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र,मॉडल पेपर एवं मॉक टेस्ट आदि कहाँ से प्राप्त करे। इस प्रकार की सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही , हमारे वेबसाइट THE ULTIMATE LEARNER पर रोज पधारे !




नोट:- SBI CLERK अथवा Sbi Junior Associate Exam के बारे में पूरी जानकारी के लिए - क्लिक करे। 


SBI CLERK EXAM PATTERN 

SBI क्लर्क का एग्जाम पैटर्न  IBPS के क्लर्क एग्जाम के सामान ही होता है। SBI क्लर्क का एग्जाम दो फेज (PHASE) में होता है। पहले फेज  Preliminary Examination  जिसमें 100 प्रश्न 100 अंकों के 60 मिनट(1 घंटा) का होता है जिसमे 30 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी, 35 प्रश्न गणित तथा 35 प्रश्न रीजनिंग से पूछे जाते है। 
           दूसरे फेज  Main Examination जिसमे कुल 190 प्रश्न 200 अंको के होते है जिसके लिए समय सीमा 2 घंटा 40 मिनट का होता है। इसमें सामान्य ज्ञान एवं वित्तीय ज्ञान से 50 प्रश्न 50 अंक के पूछे जाते है,सामान्य अंग्रेजी से 40 प्रश्न 40 अंको के पूछे जाते है ,गणित से 50 प्रश्न 50 अंक के पूछे जाते है तथा रीजनिंग 50 प्रश्न 60 अंक  के  पूछे जाते है। 
नोट:-प्रत्येक गलत उतर पर सही उतर का 1/4 भाग काट लिया जाता है। साथ ही प्रत्येक विषय के लिए विशेष समय-सीमा होता है,जिसे निम्नलिखित देखा जा सकता है :-

I.Phase:Preliminary Examination (प्रारम्भिक परीक्षा)

Serial No.SectionNo. of QuestionTotal MarksDuration
1English Language303020 minutes
2Numerical Ability353520 minutes
3Reasoning353520 minutes
Total10010060 minutes

II.Phase:Main Examination (मुख्य परीक्षा)

Serial NumberSectionNo. of QuestionTotal MarksDuration
1.General English404035 minutes
2.Quantitative Aptitude505045 minutes
3.Reasoning Ability and Computer Aptitude506045 minutes
4.General/Financial Awareness505035 minutes
Total1902002 hours 40 minutes




SBI CLERK SYLLABUS

SBI क्लर्क की परीक्षा दो फेज में होती है अथार्थ प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा। प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा  के पाठ्यक्रम अलग-अलग है जिसे निम्नलिखित बिन्दुओ में देखा जा सकता है:-

A.Phase-I:Preliminary Examination (प्रारम्भिक परीक्षा)

1.अंग्रेजी(General English) 

2. गणित (Numerical Ability)

3. रीजनिंग(Reasoning Ability)


1.अंग्रेजी(General English) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >Reading comprehension,
  • >Fillers( Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers),
  • >New Pattern Cloze Test,
  • >Phrase Replacement,
  • >Odd Sentence Out cum Para Jumbles,
  • >Inference, Sentence Completion,
  • >Connectors,
  • >Paragraph Conclusion,
  • >Phrasal Verb Related Questions,
  • >Error Detection Questions,
  • >Word usage/ Vocab Based Questions.

2. गणित (Numerical Ability) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >डेटा का विश्लेषण (बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केलेट, रेडिएटर / वेब, पाया चार्ट),
  • >असमानताएं (द्विघात समीकरण, मात्रा 1, मात्रा 2),
  • >नंबर सीरीज,
  • >अनुमान और सरलीकरण,
  • >डेटा पर्याप्तता,
  • >विविध अंकगणित समस्याएं (HCF और LCM), लाभ और हानि, SI और CI, आयु, कार्य और समय पर समस्या, गति-दूरी और समय, संभावना, पुरुषों की संख्या, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और समानुपात, भागीदारी, Boons और धारा पर समस्याएं, रेलगाड़ियों, मिश्रण और सम्मिश्रण, पाइप और टंकी)।


3. रीजनिंग(Reasoning Abilityका पाठ्यक्रम(SYLLABUS)


  • >पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, 
  • >दिशा निर्देश, 
  • >रक्त संबंध,
  • >क्रम और स्तम्भ 
  • >मशीन इनपुट-आउटपुट
  • >असमानता
  • >अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल
  • >अल्फाबेट पर आधारित प्रश्न 
  • >कोडिंग-डिकोडिंग

B.Phase-II:Main Examinations (मुख्य  परीक्षा)

1.अंग्रेजी(General English) 

2. गणित (Numerical Ability)

3. रीजनिंग और कंप्यूटर (Reasoning Ability & Computer Aptitude)

4. सामान्य और वित्तीय जागरूकता (General/ Financial Awareness)


1.अंग्रेजी(General English) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >Reading comprehension,
  • >Fillers( Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers),
  • >New Pattern Cloze Test,
  • >Phrase Replacement,
  • >Odd Sentence Out cum Para Jumbles,
  • >Inference, Sentence Completion,
  • >Connectors,
  • >Paragraph Conclusion,
  • >Phrasal Verb Related Questions,
  • >Error Detection Questions,
  • >Word usage/ Vocab Based Questions.
2. गणित (Numerical Ability) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)

  • >डेटा का विश्लेषण (बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केलेट, रेडिएटर / वेब, पाया चार्ट),
  • >असमानताएं (द्विघात समीकरण, मात्रा 1, मात्रा 2),
  • >नंबर सीरीज,
  • >अनुमान और सरलीकरण,
  • >डेटा पर्याप्तता,
  • >विविध अंकगणित समस्याएं (HCF और LCM), लाभ और हानि, SI और CI, आयु, कार्य और समय पर समस्या, गति-दूरी और समय, संभावना, पुरुषों की संख्या, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और समानुपात, भागीदारी, Boons और धारा पर समस्याएं, रेलगाड़ियों, मिश्रण और सम्मिश्रण, पाइप और टंकी)।

3. रीजनिंग और कंप्यूटर (Reasoning Ability & Computer Aptitude) का पाठ्यक्रम(SYLLABUS)
  • >पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, 
  • >दिशा निर्देश,
  • >न्याय 
  • >रक्त संबंध,
  • >क्रम और स्तम्भ 
  • >मशीन इनपुट-आउटपुट
  • >असमानताएं
  • >अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल
  • >अल्फाबेट पर आधारित प्रश्न 
  • >कोडिंग-डिकोडिंग
  • >नंबर सीरीज 
  • >डेट पर्याप्त 
  • >तर्कसंगत तर्क (पारित होने की स्थिति, बयान और अनुमान, निष्कर्ष, तर्क वितर्क),
  • >कंप्यूटर का इतिहास और विकास,
  • >कंप्यूटर संगठन, 
  • >कंप्यूटर मेमोरी, 
  • >कंप्यूटर हार्डवेयर और I / O उपकरण, 
  • >कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, 
  • >कंप्यूटर भाषा, 
  • >ऑपरेटिंग सिस्टम, 
  • >कंप्यूटर नेटवर्क, 
  • >इंटरनेट, 
  • >एमएस ऑफिस सूट और शॉर्टकट कुंजी, 
  • >DBMS की मूल बातें, 
  • >नंबर सिस्टम और रूपांतरण, 
  • >कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा।


SBI CLERK PREPARATION TIPS & STRATEGY

इस एग्जाम को पास करने के लिए  एक अच्छी रणनीति बनाना बेहद जरूरी  हैँ। किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए हमें स्टडी रिसोर्सेस कम रखनी चाहिए साथ ही, उसका रिवीजन करते रहना चाहिए। SBI क्लर्क के एग्जाम के लिए हम अपनी तैयारी के रणनीति को दो भागो में बाँट सकते है -प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा। 






SBI क्लर्क प्रारम्भिक परीक्षा की रणनीति 

1.अंग्रेजी(General English) 

2. गणित (Numerical Ability)

3. रीजनिंग(Reasoning Ability)


           1.अंग्रेजी(General English) कि रणनीति (STRATEGY)

  • * सबसे पहले अंग्रेजी से पूछे गए पिछले वर्षो के प्रश्नो को पढ़े और उन्हें बनाने का प्रयास करे। हमारे वेबसाइट पर  Previous years questions Papers solution के साथ उपलब्ध है। 
  • * अंग्रेजी एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है जिसमे अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है। इसके लिए अपनी वोकैबुलरी(vocabulary) को मज़बूत करे। साथ ही,वोकैब(vocabulary) से पूछे गए प्रश्नो को उनके विकल्पों के साथ नोट कर याद करे। 
  • * अंग्रेजी को हम दो भागो में बाँट सकते है - ग्रामर एवं शब्दावली में। अंग्रजी व्याकरण के लिए आप नीतू सिंह की किताब Plinths From Paramount By Neetu Singh पढ़ सकते है। (इसे डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करे) इसमें बहुत ही अच्छे से अंग्रेजी व्याकरण को समझाया गया है। 
  •                     अंग्रेजी के शब्दावली(vocabulary) के लिए जिसमे Antonyms,synonyms,idoms & phrases,one word subtitute आते है।  इनके लिए  Objective General English by SP Bakshi किताब को पढ़ सकते है।(इसे डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करे) l
  • *इसके अलावा आप हमारे You Tube  चैनल The Ultimate Learner से भी अंग्रेजी की तैयारी कर सकते है। 
  •             
2. गणित (Numerical Ability) की  रणनीति (STRATEGY)

  • * गणित की तैयारी के लिए पिछले वर्षो के प्रश्नो का अभ्यास करे , जो आपको इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त हो सकता है।  
  • * गणित एक टाइम टेकिंग सब्जेक्ट है यथार्थ यह अधिक समय की मांग करता है इसलिए आपको गणित के सभी सूत्रों को याद कर लेना चाहिए ,जिसे आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है। 
  • * SBI क्लर्क के एग्जाम में गणित के 35 प्रश्नो को हल करने के लिए 20 मिनट का समय मिलता है इसलिए आपको गणित में अच्छा स्कोर करने के लिए RS AGRWAL का QUANTITATIVE APTITUDE BOOK को जरूर पढ़ना चाहिए। (इसे डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करे) l
  • * इसके अलावा हमारे वेबसाइट से शॉर्ट ट्रिक के साथ-साथ थ्योरी को भी आसान भासा में बतलाया गया है। क्लिक करे।  


3. रीजनिंग(Reasoning Ability) की रणनीति (STRATEGY)

*  रीजनिंग एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है और गणित से कम समय लेता है किन्तु इसकी तैयारी बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको पिछले वर्षो के प्रश्नो को एक बार जरूर अभ्यास कर लेना चाहिए। 

*SBI क्लर्क के प्रारम्भिक परीक्षा में रीजनिंग सब्जेक्ट की तैयारी  के लिए सबसे बढ़िया किताब RS अग्रवाल की रीजनिंग की किताब है। इसमें सभी चैप्टर पढ़ने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ वही चेप्टर पढ़े जो सिलेबस में दिया गया है , जिसे आप  पहले ही  पढ़ चुके होंगे। (इस किताब को डाउनलोड करने  के लिए क्लिक करे।)

* इसके आलावा आप हमारी वेबसाइट The Ultimate Learner(दी अल्टीमेट लर्नर) से भी रीजनिंग सब्जेक्ट की तयारी अच्छे से कर सकते है। (क्लिक करे।)



SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा की रणनीति 

1.अंग्रेजी(General English) 

2. गणित (Numerical Ability)

3. रीजनिंग और कंप्यूटर (Reasoning Ability & Computer Aptitude)

4. सामान्य और वित्तीय जागरूकता (General/ Financial Awareness)


 1.अंग्रेजी(General English) कि रणनीति (STRATEGY)

  • * सबसे पहले अंग्रेजी से पूछे गए पिछले वर्षो के प्रश्नो को पढ़े और उन्हें बनाने का प्रयास करे। हमारे वेबसाइट पर  Previous years questions Papers solution के साथ उपलब्ध है। 
  • * अंग्रेजी एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है जिसमे अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है। इसके लिए अपनी वोकैबुलरी(vocabulary) को मज़बूत करे। साथ ही,वोकैब(vocabulary) से पूछे गए प्रश्नो को उनके विकल्पों के साथ नोट कर याद करे। 
  • * अंग्रेजी को हम दो भागो में बाँट सकते है - ग्रामर एवं शब्दावली में। अंग्रजी व्याकरण के लिए आप नीतू सिंह की किताब Plinths From Paramount By Neetu Singh पढ़ सकते है। (इसे डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करे) इसमें बहुत ही अच्छे से अंग्रेजी व्याकरण को समझाया गया है। 
  •                     अंग्रेजी के शब्दावली(vocabulary) के लिए जिसमे Antonyms,synonyms,idoms & phrases,one word subtitute आते है।  इनके लिए  Objective General English by SP Bakshi किताब को पढ़ सकते है।(इसे डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करे) l
  • *इसके अलावा आप हमारे You Tube  चैनल The Ultimate Learner से भी अंग्रेजी की तैयारी कर सकते है। 
  •             
2. गणित (Numerical Ability) की  रणनीति (STRATEGY)

  • * गणित की तैयारी के लिए पिछले वर्षो के प्रश्नो का अभ्यास करे , जो आपको इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त हो सकता है।  
  • * गणित एक टाइम टेकिंग सब्जेक्ट है यथार्थ यह अधिक समय की मांग करता है इसलिए आपको गणित के सभी सूत्रों को याद कर लेना चाहिए ,जिसे आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है। 
  • * SBI क्लर्क के एग्जाम में गणित के 35 प्रश्नो को हल करने के लिए 20 मिनट का समय मिलता है इसलिए आपको गणित में अच्छा स्कोर करने के लिए RS AGRWAL का QUANTITATIVE APTITUDE BOOK को जरूर पढ़ना चाहिए। (इसे डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करे) l
  • * इसके अलावा हमारे वेबसाइट से शॉर्ट ट्रिक के साथ-साथ थ्योरी को भी आसान भासा में बतलाया गया है। क्लिक करे।  


3. रीजनिंग(Reasoning Abilityकी रणनीति (STRATEGY)

*  रीजनिंग एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है और गणित से कम समय लेता है किन्तु इसकी तैयारी बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको पिछले वर्षो के प्रश्नो को एक बार जरूर अभ्यास कर लेना चाहिए। 

*SBI क्लर्क के प्रारम्भिक परीक्षा में रीजनिंग सब्जेक्ट की तैयारी  के लिए सबसे बढ़िया किताब RS अग्रवाल की रीजनिंग की किताब है। इसमें सभी चैप्टर पढ़ने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ वही चेप्टर पढ़े जो सिलेबस में दिया गया है , जिसे आप  पहले ही  पढ़ चुके होंगे। (इस किताब को डाउनलोड करने  के लिए क्लिक करे।)

* इसके आलावा आप हमारी वेबसाइट The Ultimate Learner(दी अल्टीमेट लर्नर) से भी रीजनिंग सब्जेक्ट की तयारी अच्छे से कर सकते है। (क्लिक करे।)



इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। यदि आप SBI क्लर्क की तैयारी कर रहे है तो हमारे यू ट्यूब चैनल The Ultimate Learner को विजिट जरूर करे। साथ ही ,ऐसे महत्वपूर्ण लेख  लिए हमारे वेबसाइट www.theultimatelearner.blogspot.com पर रोज पधारे। जय हिन्द,जय भारत !


नोट:- SBI CLERK अथवा Sbi Junior Associate Exam के बारे में पूरी जानकारी के लिए - क्लिक करे। 

शुभकामनायें!
Previous Post Next Post